दो प्यारी सी आत्माएँ - 2 Mehul Pasaya द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

दो प्यारी सी आत्माएँ - 2

हा ये चाँदनी है इस्का नाम चाँदनी है और इस बेचारी का इक ही सपना था और वो है प्यार पर ऊपरवाले को ये तक नही देखा गया और उपर बुला लिया चाँदनी उठो अब आंटी जी क्या करेंगे किसके भरोशे रहेंगे

डोंट वरि सिस्टर इनका सपना मे पुरा करुँगा वो भी अपनी जान देके उपरवाले ने उसे बुला तो लिया पर उसके साथ मेरि भी मौत मंजूर करनी पड़ेगी

वॉट चंदन क्या बके जा रे हो

भाई तुम मेरे घर वाले को संभाल लेना और बता देना की आपका बेटा किसी के लिये कुरबान हो गया आप सब से और सिस्टर आप चाँदनी जी के घर वालों को बता देना की उसका ऐक्सीडेंट हो गया और उनको संभाल ने की जिमेदारी तुम्हारी ओके

आप क्या कह रहे हो आप ऐसा कुच नही करोगे ओके

सॉरी हम ना इस दूनियाँ मे किसी ना किसी वजह से आते है सो हमारे आने की वजह ये लड्की और इसकी वजह बन्ने के लिये हमे खुद्को मौत देनी होगी

भाई तुम ऐसा नही करोगे

आप चंदन को कहा लेजा रहे

हम चाँदनी जी को वहा ले जा रहे जहा वो जा चुकी हे और अब हम दोनो मिल के इस कहानी को नाम देंगे की गजब तेरा कारमा और गजब तेरा कारवा प्यार तन से नही रूह से करेंगे आखिर प्यार के बदले प्यार तो मिलेगा

स्टॉप इट चंदन

आप पीछे हटिये वहा हायवे है कार के निचे आ जाओगे

चंदन

चाँदनी

हाहाहा गजब तेरा करमा और गजब तेरा कारवा

अरे यहा कोई पुलिस सिक्योरिटी है की नही ये कार वाला दो बार आके ऐक्सीडेंट कर के चला गया

चंदन

अरे मेरे भाई और मेरि सिस्टर ऐसा मत समझो की हम दोनो तुम लोगो से दूर हो गये बल्कि ऐसा समझना की हम हमेशा आप सब के साथ हे

और पायल हमारी मम्मी का खयाल रखना उन्के मेरे अलावा कोई नही था और ये अचानक हाद्साह हो गया प्लीज संभाल लेना

अंकल जी वो चाँदनी चंदन जी आपको दिख रहे है जो अभी ऐक्सीडेंट मे मर गये

नही बेटा हमे तो नज़र नही आ रहे

वॉट अंकल जी सच मे वो वहां कोई नही दिख रहे आपको

नही बेटा वहा कोई नज़र ही नही आ रहा हे

अरे पगलों तुम दोनो हमारे बहुत क्लोज़ हो इस लिये हम दोनो को दिखाए दे रहे है

हा पायल चंदन जी बिल्कुल सही कह रहे है

खैर आप दोनो को भुल नही पायेंगे

हा भूलना भी मत वरना रात को आयेंगे याद दिलाने

कुच भी हो जाये पर तुम लोग हमारे दिल ओ दिमाग से मैन से कभी नही जा पाओगे

अलविदा मेरे दोस्तो

अलविदा दोस्तो

भगवान आप दोनो की आत्मा को शान्ति दे

अरे नही नही हमे जो चाहिये था वो हमे मिल गया पर एक आखरी काम बाकी है वो पुरा करेंगे तभी हमारी आत्माओ को शान्ति मिलेगी चलो चलते है हमारा टाईम हो गया अब

आप दोनो बहुत याद आओगे

हमे भी आओ दोनो याद आओगे

पायल जी अब चलो हमारे पास अब इनको बिदाय देने का वक़्त आ गया है चलो अब पहले घर ले चलो पता नही मे सबको कैसे समभालूंगा

ये तो हम सोच रहे है की आंटी को क्या बतायेंगे हम

अब संभाल ना पडेगा वरना वो दोनो दुखी रहेंगे और हम ऐसा नही चाहते

हम भी ऐसा नही चाहते

तो चलो अब

कुच देर बाद...

चाँदनी लगता है आज तुम्हारे चाँद ने तुम्हारी सुन ली वैसे तो बहुत सारी विश मांगी होगी पर ये जल्दी से सुन ली

हा वो तो है अब हमे किसी से कोई शिकायत नही हे

हमें भी अब किसी से कोई शिकायत नही है बस हमारी फैमिली संभल जाये बस

हा हमें भी इसी बात का दुख हे

पर हमारे जो दोस्त है वो संभाल लेंगे

हा हमे उन्पे भरोसा हे

हमे भी

अब उस कार ड्राईवर की बारि है

हा कार ड्राईवर रेडी हो जाओ हम आ रहे है

कुच देर बाद...

हेल्लॉ हेल्लॉ अबे फोन उठा भाई हा हेल्लॉ अरे यार सुन आज दो बार ऐक्सीडेंट हो गया प्लीज बचा ले यार वरना पुलिस मुझे नही छोड़ेगी

अरे ओ सांभा पुलिस को क्यू तकलीफ दे फिजूल मे हम ही काम खतम कर देते है तुम्हारा

को कोन है वहा

तुम्हारी मौत

हिम्मत है तो सामने आओ

अगर हम सामने आगय तो हमको देखने के लिये तुम नही बचोगे

एक बार आ तो सही

हाहाहा। हेहेहेहे

अब तुम गये याह...

आह बचाओ आ आ अ...

हम्म अब हमारा यहा काम खतम हो गया अब चलो

हम्म चलो

अब चलो इस दुनिया से दूर दुसरी दुनिया मे जहा प्यार ही प्यार हो

वैसे दुसरी दुनिया है कहा चंदन जी

जी चाँदनी जी है तारों वाली दुनीया मे

चलो तो...


ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी
ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

जो तुम ना मेरी बाहों में
मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता

मैं मर जाउँगा अगर कभी
कहना पड़ गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ
मगर तेरा हो नहीं सकता

हमें मार ही ना डाले
बुरी नज़र ये लोगों की
ये हाथ छुडायेंगे
ना हाथ पकड़ने देगी

हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

हो.. चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में

लोग हमसे जलते हैं
जलते हैं इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा ख़ूबसूरत
लगते हैं हम साथ में

जो भी इश्क में होते हैं
होते हैं दीवाने से
ख़ुशी नहीं देखी जाती
मोहब्बत की ज़माने से

मुझे पता है ओ जानम
चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी
जानी ना मरने देगी

हाँ चलो ले चलें तुम्हें
तारों के शहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

अगर जिन्दगी मे प्यार ना मिले तो ये मत सोचना की हमारी किस्मत मे ही प्यार नही लिखा अगर दुनिया मे एक बार आ गये तो सब पॉसिबल है चाहे वो मर के ही क्यू न हासिल हो