दो प्यारी सी आत्माएँ - 1 Mehul Pasaya द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

दो प्यारी सी आत्माएँ - 1

बात है एक मर्डर की... बात है एक आत्मा की... बात है ज़िन्दा रह कर प्यार नसीब नही हुआ और मर के फिर क्या था... जान्ने के लिये पढते रहिये. तो बात ऐसी है की एक लड्की है होती है जो बिल्कुल अलग होती है यू नो सैड रुठी हुए सी और उपर से अकेला पन गाइज़ ये अकेला पन है ना वो इन्सान को जीते जी मार देता है तो ऐसा ही कुच हुआ है अपनी इस (प्यारी.सी.आत्मा) के साथ चलो तो जानते है आगे क्या क्या होता है

अब आगे...

जब जब मे तुम्हे देखती हू। जब जब मे तुम्हे देखती हू। मुझे एह्साश सा हो जाता है की कोई आने वाला है जो जो मुझ से इतना सारा प्यार करेगा मेरा बहुत ख्याल रखेगा मेरा पुरा ध्यान रखेगा और मुझे कुच होने भी नही देगा

अरे चाँदनी तुम अब खाना भी खाओगी या ऐसे ही देर रात तक चाँद से ही बातें करते रहोगी

मम्मी तुम भी ना हद करती हो खाना कही भाग कर नही जा रहा है जो ऐसे बुला रहे हो आप हा आ रहे हे ओके रुकिये

ये लड्की भी ना तो चाँद भी कहा भाग कर जा रहा है जो खाने से मुह मोड रही है

लो हम आ गये अब हैप्पी

हा बहुत ज्यादा वैसे आज क्या क्या सुना कर चाँद जी को बोरिंग किया हर बार की तरह

मम्मी बस करो

ओके अब खाना खाले

हम्म

वैसे बेटा तुम आज कल चाँद से क्या बाते करती रहती हो

बस कुच नही मम्मी अगर आपको बताऊंगी तो आप बोर हो जाओगे सो रहने दो

अरे बताओ ना

ओके सुनो दरअसल हम दोनो के बिच तो बस एक ही बात होती है। मे चाँद से अक्षर पूछता रहता हू की हमसे प्यार करने वाला कब आयेगा हमे भी वो एह्साश मेहसूश करना है जो हर कोई करता है और कर रहा है और करना चाहिये

ओहो मेरि बेटी इतनी बडी हो गये की ये प्यार व्यार के सपनेदेख ने लगी है

अरे मम्मी ये सपना तो हर कोई देखता है आपने भी देखा होगा है ना

हा हमने देखा था और वो सफल भी हुआ था और वो इस लिये सफल हुआ क्यू की तुम्हारे पापा और मेरि शादी दरअसल लव मेरिज हुए है पर बेटा अगर प्यार अगर किस्मत मे ही ना लिखा हो तो फिर उसके पीछे भागने का क्या मतलब

अरे मम्मी हमने कहा किसी के साथ जबरदस्ती की उल्टा हम वेट कर रहे है बस और कुच नही

बेटा इन्तज़ार उतना भी अच्छा नही की हमे ही अंधा बना दे और फिर रही बात प्यार की तो प्यार तो शादी के बाद भी हो सकता है अरे हो सकता है क्या हो ही जाता है तुम्हे पता है इस दुनिया मे ना लाखों लोग अपने माता पिता की तय की हुए शादी ही करते थे और आधे लोग ऐसे है की उनको शायद उन्का प्यार नही मिला और आधे ऐसे की शायद उनकी फैमिली बिच मे आगये पर बेटा फिर भी प्यार तो आ ही जाता है ना उन्के बिच मे। प्यार वो नही जो किसी को पाने के लिये किसीको धोका दे प्यार वो है जो किसीको जीने की उमीद दे किसिकी बात को मान दे

ओके मम्मी मे समझ गये आप जो भी कहना चाह्ती है

ओके तो अच्छी बात है

पर मम्मी आप ही बताओ फिर तो क्या हमे हमारा प्यार मिलेगा

अब देखो बेटा हम कोई पंडित तो है नही की भविष्य देख कर बता देंगे की ये होगा वो होगा तुम्हारी जिन्दगी मे सम्झे बेटा जी

हा हे भी है

पर कोई बात नही अगर प्यार शादी से पहले नही मिला तो शादी के बाद मिल जायेगा पर अभी तुम इस्के बारे मे मत सोचो ओके अभी पढाई करो

ओके मम्मी शुभ रात्रि

हे शुभ रात्रि बेटा पढाई करने को कहा है सोने को नही ओके पढाई करके तुम्हे डॉक्टर बन्ना है ओके और लोगो की सेवा करनी हे

ओके मम्मी पर मेने अडवांस मे शुभ रात्रि बोला था

तो पुरा बोल लिया करो

ओके सो गुड नाइट एन अडवांस

गुड एन गुड नाइट

नेक्स्ट मॉर्निंग...

अरे चंदन क्या कर रहे हो भाई चलो ना लेट हो रहा है अब लेट मत करो ओके

हा भाई चलो

सम टाईम लेटर...

अरे चाँदनी तुम आगये वेरी गुड

शुक्रिया

वैसे चाँदनी तुम इतने स्ट्रोंग कैसे हो यार

क्यू क्या हुआ पायल

हा तुम्हारा ना बोय्फ्रेंड है ना दोस्त हे अकेला पं मेहसूश नी होता तुम्हे

हा होता है बहुत पर उसके लिये मेरि मम्मी खडी है मेरे आगे और पीछे वो कभी हमे अकेले नही छोड ते क्यू की पापा को भी दो साल हो गये गुजरे हुए सो इस लिये सो फ़िलहाल के लिये मेरि मम्मी ही हे हमारे लिये सब कुच

हा ये यो हे खैर कोई नी उदास मत होना तुम्हे भी तुम्हारी खुशी मिल जायेगी

हम्म काश ऐसा हो जाये

अच्छा चाँदनी सुनो चलो उस स्टाटु के पास जाते हे

ओके चलो

लोकेशन चेंज...

अरे भाई रुको ना हम उस स्टाटु पे जाते है

हा चंदन जरूर चलो चले

वैसे भाई कितना खुबसूरत है ना स्टाटु

हा भाई वाकई बहुत सुन्दर है

ऐक्सीडेंट क्रिएट...

चाँदनी रुको कार आ रही

भाई भाई साइट मे हटो गाडी आ रही हे । वॉट द हैल

हेय रुको अगर अभी नही हाथ पकडा होता तो ना जाने क्या से क्या हो जाता

हो गया आखिर

क्या

वो देखो

वॉट द हैल

हेल्लॉ सुनिये अरे कोई पानी कोई एम्बुलेन्स को फोन करो

हा भाई कर ता हू

चाँदनी ओह गोड ये गाडी वाले ना देख के नही चलते ड्रिंक कर के चलाते है

पर ऐसे लोगो को पर्मिसन कोन देता है

चंदन भाई डॉक्टर को देखने दे

प्लीज डॉक्टर देखीये ना बहुत खुन बह रहा है

सॉरी हिज नो मोर

वॉट अरे पागल हो गये हो क्या आप ये अभी तो जिन्दा थी ये

चाँदनी उठो

इनका नाम चाँदनी हे

हा ये चाँदनी है इसका नाम चाँदनी है और इस बेचारी का इक ही सपना था और वो है प्यार पर ऊपरवाले को ये तक नही देखा गया और उपर बुला लिया चाँदनी उठो अब आंटी जी क्या करेंगे किसके भरोशे रहेंगे


To be continue...