हिमाचल बाल साहित्य पर बारीक नजर Smita द्वारा पुस्तक समीक्षाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • छावां - भाग 3

    बादशाह के कई सरदार इस छोटे मनसबदार पर मोहित थे। शम्भुराज शिव...

  • वीर हनुमान साधना

    कलयुग में हनुमान जी एक जागृत देव हैं । इस युग में भी बहुत सा...

  • अपराध ही अपराध - भाग 33

    अध्याय 33   पिछला सारांश: अनाथालय में उस बच्चों को भेज...

  • My Devil CEO - 2

    सभी नाश्ता करके अपने काम पे निकल जाते है अक्षत और जसवंत जी क...

  • Love Blossom Devil's Unwanted Wife - 1

    वीरेंद्र प्रताप सिंह , बाड़मेर के हुकुम सा , साक्षात यमराज ,...

श्रेणी
शेयर करे

हिमाचल बाल साहित्य पर बारीक नजर


बाल साहित्य की प्रेरक कहानियां और कविताएं

आप जिस परिवेश में रहते हैं, वे आपको किस्से-कहानियां और कविताएं गढ़ने के लिए प्रेरित करता है। हिमाचल प्रदेश में सफेद बर्फ से ढंकी पहाड़ियां, जंगल, दूर-दूर तक फैली हरियाली, स्थानीय लोगों का मीठा और स्नेह से भरा व्यवहार बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी रोचक रचनाएं लिखने की प्रेरणा देता है। यहां के कण-कण में लोक और बाल कथाएं मौजूद हैं, जिन्हें समय-समय पर लेखकों ने बाल पाठकों के सामने लाया है। हाल में डायमंड बुक्स प्रकाशन से लेखक पवन चौहान की किताब "हिमाचल का बाल साहित्य' प्रकाशित हुई है। पवन चौहान ने गद्य और पद्य दो खंडों में बांटकर किताब लिखी है। लेखक ने सबसे पहले आम बोलचाल की भाषा में हिमाचल में बाल साहित्य की शुरुआत किस तरह हुई और किस तरह यह आगे बढ़ी और अब किस तरह की बाल कहानियां और कविताएं लिखी जा रही हैं, बताया है।इसकेतब की खासियत यह है कि इससे आपको बाल साहित्य किस तरह विकसित हुई और आगे फली-फूली, पता चल जाएगा। आज के समय में इस साहित्य को किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, यह भी पता चल जाएगा। कोरोना संकट में एक शब्द जो सबसे ज्यादा चर्चित हुआ, वह है लॉक डाउन। एक कहानी के बहाने लेखक ने यह भी संदेश देने की कोशिश की है कि हमें कोरोना संक्रमण के दौर में किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन लोग किस तरह लापरवाह हैं। भले ही लेखक ने अपनी किताब में हिमाचल का संदर्भ दिया है, लेकिन बाल साहित्य को लेकर बताई बात पूरे देश का प्रतिनिधित्व करती है। इससे बच्चों-किशोरों को यह भी जानकारी मिल जाएगी कि जब टीवी-इंटरनेट की उपस्थिति नहीं थी, तो बच्चों-किशोरों के लिए किस तरह की कहानियां लिखी जा रही थीं। लेखक ने हर अध्याय में पहले लेखक के बारे में बताया है और फिर उनकी किसी एक प्रसिद्ध कहानी को शामिल किया है इसमें हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश के बाल पाठकों के बीच धूम मचाने वाले लेखकों तथा उनकी रोचक कहानियों को स्थान दिया गया है। पुस्तक में शामिल ज्यादातर कहानियां रोचक और संदेशप्रद हैं। उदाहरण के लिए अमर सिंह शाैल अपनी कहानी "चीनी और शक्कर' में चीनी और शक्कर के बीच काल्पनिक रोचक संवाद के जरिये यह संदेश देते हैं कि अपनी सुंदरता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए। हर सुंदर चीज के पीछे सहनशीलता और कठिन मेहनत छिपी होती है। लेखक अमरदेव अंगिरस अपनी कहानी "हंस और उल्लू' में यह संदेश देते हैं कि कड़वी लगने के बावजूद बच्चों को अपने अभिभावकों की बात पर ध्यान देना चाहिए। स्वयं लेखक पवन चौहान ने "तरकीब खेल की' कहानी में बड़े ही मजेदार ढ़ंग से बड़ी बहन द्वारा खेल-खेल में छोटी बहन को पढ़ाई करने की आदत विकसित करते हुए दिखाया है। प्रभात कुमार की कहानी "थोड़ी सावधानी बेहतर अंक' कम शब्दों में बड़ी सीख दे जाती है। कवि और कवयित्रियों ने अपनी कविताओं में प्रकृति की सुंदरता का वर्णन और पेड़-पौधों के बारे में जानकारी भी दी है। पुस्तक का मूल्य भी अधिक नहीं, मात्र 250 रुपये है।

स्मिता