बदलते प्यार की परिभाषा - 1 Aarav Ki Kalam द्वारा सामाजिक कहानियां में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

बदलते प्यार की परिभाषा - 1

बदलते प्यार की परिभाषा

बदलते प्यार की परिभाषा आजकल के युवा वर्ग के प्यार की कहानी है। उनके लिये प्यार का परिभाषा पहले से बहुत ज्यादा बदली हुई हैं। उनके लिए प्यार मे क्या जरुरी है वो कैसे किसी को जज करते है ओर बहुत सी चीजे।

यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है।
..................




"स्वाईप लेफ्ट

स्वाईप लेफ्ट

नही बिल्कुल भी नहीं

छी यार ये तो बिल्कुल भी नहीं "

21 साल की अहाना अपने कमरे मे स्टडी टेबल पर पैर फैलाये आराम से कुर्सी पर बैठे अपने फोन मे कभी फ़ेसबुक कभी टिंडर ओर कभी स्नैपचैट् पर बातें करने में लगी हुई थी।
ओर पीछे हल्की हल्की आवाज़ ने गाने चल रहे थे।

"अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ होदिल ये निकल जाए
अगर तुम साथ होहर ग़म फिसल जाए"

"हाँ हाँ
अगर तुम साथ हो। लेकिन साला कोई साथ देने वाला मिले तो" कहकर अहाना जोर से हंसने लगती है।

ओर इतने मे अहाना की माँ कमरे में आती है।
"अहाना बेटा क्या है ये सब?
रात का 1 बज गया है। ओर तुम पूरे कमरे की लाईट ऑन कर कर ऐसे आराम से कुर्सी पर बैठी हो। ओर उपर से ये....."

कहकर अहाना की माँ म्यूज़िक बॉक्स को बंद कर देती है।

"अब सो जाओ बेटा। सुबह कॉलेज भी तो जाना है। हमेशा लेट हो जाती हों।"

"मॉम मैं कॉलेज का प्रोजेक्ट कर रही हूँ ।"

"हाँ वो तो दिख रहा है। कैसा प्रोजेक्ट है?
फोन मे ऐसे हँस हँस कर कोनसा प्रोजेक्ट होता है?
ओर साथ मे ये गाने।
बेटा तुम्हारी आँखे खराब हो जायेगी। अंधी हो जाओगी। ओर फिर तुमसे कोई भी शादी नही करेगा। कहकर अहाना की माँ हँसने लग जाती है।
चलो गुड नाइट"

"ओह शट अप मॉम
अभी मेरी उमर ही क्या है।
ओर रही बात शादी की तो देखना लाईन लगेगी लड़कों की अहाना मेहता से शादी करने के लिये। "
ओर एक बार दोनो माँ बेटी हँसने लग जाती है।

"ओके गुड नाइट मॉम।"

अहाना स्टडी टेबल से उठकर अपने बैड पर आती है। उसकी माँ लाईट ऑफ़ करके दरवाज़ा बंद करकर चली जाती है।

ओर बैड पर आते ही अहाना एक बार फिर टिंडर ऑन करती है।

"shaurya, 25
10km away"

अहाना की नज़र एक प्रोफाइल पर अटक जाती है।
"शौर्य"
"नाइस नेम"
अहाना उसके प्रोफाइल पर क्लिक कर कर उसकी बायो पढ़ती है।

Businessman | Traveler | Exploring the world

अहाना ने उसे स्वाईप राइट किया। ओर आगे के प्रोफाइल देखने शुरू किये। ओर फिर वही सिलसिला शुरू हो गया।

"स्वाईप लेफ्ट

स्वाईप लेफ्ट

नही बिल्कुल भी नहीं"

इतने सारे लेफ्ट से हट कर फिर सहसा अहाना की नज़र एक प्रोफाइल पर अटक गयी।
देखते ही मुँह से निकला "हॉट"

Udit,24
12 km away
verified profile

Friends?
Come up with friendship goals, no love drama

बायो पढकर अहाना को थोड़ी हँसी आयी लेकिन शकल से अच्छा था इसलिये उसे भी स्वाईप राइट कर दिया।

टाईम देखा तो 2 बज गए थे। ओर अब थोड़ी नींद भी आ रही थी। फोन को साइड मे रखकर दोनो हाथ जोड़ कर भगवान से प्रार्थना की
"हे भगवान मुझसे आज कोई भी गलती हुई हो तो उसे माफ करना। मुझे हमेशा आगे बढने की प्रेरणा देना। ओर हाँ अगर हो सके तो इन दोनो मे से किसी एक से मैच करवा देना।"

अहाना ने अपनी दादी से सीखा था यह सब। हर रोज रात को सोने से पहले पूरा दिन जो भी किया है उसे याद करना ओर अपनी गल्तियों की माफ़ी माँगना।

प्रार्थना करके अहाना सो गयी।

"कहा था ना टाईम से सो जा।
अब जल्दी जल्दी मे कुछ खाकर भी नही जायेगी।
ले मैने आज तेरे पसंदीदा पास्ता पैक किये है लंच में। "
हड़बड़ी मे तैयार होते देख अहाना की माँ ने उसे कह।

"ओके मम्मा
मैं खा लूंगी।
बाय लव यू।"
इतना कहकर अहाना कॉलेज के लिये निकल जाती है।

कॉलेज पहुँच कर अहाना को पता चलता है की आज फ़र्स्ट क्लास के प्रोफेसर नही आये तो आज क्लास नही होगी।
"अबे शिट यार
आराम से तैयार होकर आती पहले पता होता तो
जल्दी जल्दी में सिर्फ काजल ही लगा कर आयी हुँ।"
महिमा की ओर मुड़ते हुए अहाना ने बुरी से शक्ल बनाते हुए कहा।

"हाँ हाँ हाँ
मतलब मैडम कल रात भी लेट सोयी थी?"
अहाना की शक्ल देखते हुए महिमा ने कहा।

"हाँ यार जबसे तुने टिंडर के बारे मे बताया है ना पता ही नही चलता टाईम कितना हो गया। इतने सारे मेसेजेस ओर कमेंट्स।"
ओर मैं तो तुम्हे बताना ही भूल गयी।"
ओर अहाना महिमा को शौर्य ओर उदित के बारे मे बताती है।

दोनो सहेली बातें करते हुए वॉशरुम की ओर चली जाती है।

"महिमा
ओर बताओ तुम्हे मिला कोई नया?
नये से याद आया अंकुश अभी भी है या फिर....."
लिप्स्टिक लगाते हुए अहाना ने पूछा।

"अहाना तुम्हे तो पता है मेरी पसंद का
अंकुश कुछ ज्यादा ही सीधा ओर भोला है
no clubs, no hangouts, no outings , no this that
true love my foot
I just wanna enjoy my life yaar
इसिलए मैने उसे भोंदू को छोड दिया ओर आमिर के साथ रिलेशनशिप मे हूँ मैं।"

बातें करते हुए अहाना के फोन पर एक ब्लिन्क होता है।

"you have got a match"

"यार किसी ने मैच किया है टिंडर पर।
काश ये शौर्य या उदित हो"
ब्लिन्क देखकर अहाना ने महिमा को बताया।

"तो जल्दी से देख ना कौन है?"

"एक ओर ब्लिन्क
किसी ने मैसेज किया है"
खुशी से उछलते हुए अहाना ने कहा।

"यार अगर ये शौर्य या उदित नही हुआ तो मेरा दिल टुट जाएगा"
महिमा को आंख मारते हुए अहाना ने कहा।

अहाना अपना फोन खोल कर देखती है।

ओर खुशी से एक बार फिर उछलने लग जाती है।

"its shaurya baby"
अहाना ने महिमा को बताया।

ओर उसने लिखा है।
"hello ahana
what's up"

"यार अहाना तुने मुझे अपना प्रोफाइल नही दिखाया"
अहाना का फोन खींचते हुए महिमा ने कहा।

Ahana,21
0km away
verified profile

। Fashionblogger । designertobe ।
। moody । beaches ।

क्या बात है तेरा बायो।
ओर ये फोटोस तो तुमने बहुत अच्छी डाली है।

.......शेष अगले भाग में......