The Author Heena_Pathan फॉलो Current Read कब्रस्तान की आवाज - 1 By Heena_Pathan हिंदी डरावनी कहानी Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books T BHATI INDIAN राजू – मुख्य किरदार, जिसका सपना है 1 करोड़ रुपये पाना। मोहन... शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 24 "शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -२४)अपराधी कौन है इसका... नफ़रत-ए-इश्क - 8 आंखों में अनगिनत दर्द और नफरत लिए विराट फोन पर तपस्या के हंस... आई कैन सी यू - 42 अब तक हम ने पढ़ा की कियान लूसी का असली ससुराल देखने रहमान कॉ... स्पंदन - 8 ... श्रेणी लघुकथा आध्यात्मिक कथा फिक्शन कहानी प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी क्राइम कहानी उपन्यास Heena_Pathan द्वारा हिंदी डरावनी कहानी कुल प्रकरण : 4 शेयर करे कब्रस्तान की आवाज - 1 (30) 4.3k 11k 2 कब्रस्तान लफ्ज सुनते ही हमारे जहन मे एक ही ख्याल आता है " खौफ" से रूह कांप जाती है ऐसी ही एक खौफ से भरी कहानी है एक शहर की ऊंची मंजिला इमारत बहुत ही खूबसूरत और रहस्य से भरी इमारत हर खूबसूरत चीज की एक खौफनाक दास्तान होती है! आज भी दुनिया में कई ऐसी कब्रस्तान है जहां सच में कई प्रेत आत्माए दिखती है ऐसी ही एक आवाज जो सुनकर हर कोई मनमोहित हो जाता ! किस्मस की रात थी मैं और मेरे मित्र क्रिस्मस की पार्टी कर के घर लौट रहे थे मेरा घर जहाँ मैं सालों बाद अपने घर लौट कर आ रही थी रात के करीबन १ बजा था मैं कार पार्क कर के अपने सामान के साथ लौट रही थी मेरे मित्र भी हम यहाँ एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में आए थे! लिफ्ट से ऊपर आते है अपने घर की तरफ आते है रात को हम सब झरोखे में बैठे थे फिर एक अचानक किसी के गुनगुना ने की आवाज आती हैं! मेरा एक मित्र उस आवाज को सुनकर वह बहुत ही आकर्षित होता है और वह उस मधुर आवाज से उसके करीब जाता है हम बातो में मगन हमें उस आवाज को अनसुना कर देते है ! वह जाता है तो इमारत के पास सामने एक बाग था वह उस बाग में जा कर उस आवाज के करीब पहुँच जाता है वहाँ उसे एक खूबसूरत लड़की दिखाई देती है उस लड़की की आँखो मानो बहुत कुछ कह रही हो मानो कोई अफसरा पृथ्वी लोक पर आ गई हो ! वह उसे पुकारता है " हेलों मैडम " क्या मैं आपसे बात कर सकता हूँ ? जी आप कौन और यहाँ आप! जी ये जो संगीत था आपकी आवाज थी क्या? बहुत ही खूबसूरती से और उम्दा आवाज है आप की क्या आप मुझसे दोस्ती करोगी! नही हम अजनबीयों से बात नही करते अरे मैडम बस आपके संगीत के चाहक है ! pls मैं यहाँ आज ही आया हूँ यहाँ सामने की इमारत में ही रहता हूँ आप आइयेगा जरूर new year party में आइयेगा जरूर मेरा नाम शान है और आपका जी अनामिका है ! वह वहाँ से घर आता है और फिर वह पूरी २ात सो नही पाता और बस उस का ही ख्याल आता है ! उस लड़की में कुछ तो बात थी ! फिर कुछ दिनों बाद वह New year के एक दिन पहले उस लड़की को देखता है उसी बाग में वह उसे निहारता है! फिर उसी सुबह देखता है कि बिल्डिंग के चौकीदार की रहस्मय मृत्यु हो जाती है उस बिल्डिंग में एक दूका ही मकान थे जहाँ कोई रहता था . वहाँ कुछ लोग थे जो खौफ में थे कि अचानक क्या हुआ? शान इस बात पर ध्यान नही देता है वह अपनी ही मस्ती में मगन होता है! New year की रात वह इंतजार करता है अनामिका का वह नही आती है इंतजार करते करते वह उसी जगह फिर जाता है जहाँ उसने उसे देखा था वह जाता है वही देखता है उसे कि दूर से आता देख उसे वह मुस्कराता है और उस लड़की को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देता है और उसे पूछता है कि आप क्यों नही आए ! वह लड़की उस से बिना बात करे चलती जाती है बाग में वह उस लड़की को देखता है कि अचानक वह गायब हो जाती है वह चिल्लाता है और बेहोश हो जाता है फिर उसकी आँख खुलती है होस्पिटल में वह उठ कर चिल्लाता है रोहन देखता है उसे और वह शान को पूछता है कि क्या हुआ था कल रात और तुम वहां कैसे पहुंचे शान बहुत घबराया हुआ था ! देखते है अब आगे Part -2 to be countinue › अगला प्रकरण कब्रस्तान की आवाज - 2 Download Our App