From Bottom Of Heart - 7 Jiya Vora द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

From Bottom Of Heart - 7

1.
Not everytime It is her attitude, If she is ignoring you.
But Sometimes, It is her SELF RESPECT!

2.
दिल क्या चाहता है!

जब सारी उम्मीदें टूट जाती हैं,
जब सारी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं,
जब सोच सोच कर दिमाग थक जाता है,
जब सारे वजूद खो जाते है|
जब सारे सहारे दूर हो जाते हैं,
जब लोग राह पर अकेला छोड़ देते हैं |
जब अपना जुनून खत्म हो जाता है,
तब एक बार अपने दिल से भी पूछ लो कि वह क्या चाहता है?

3.
अब ना हौसला टूटने देंगे,
ना ही हिम्मत को खाएंगे |
झुकेंगे नहीं इस तूफान के आगे,
क्योंकि हम किस्मत के नहीं अपने कर्म के भरोसे जीतेंगे |

4.
जानते हम बेवफाई नहीं की है आपने हमसे,
पर हम तो सिर्फ खफा है आपकी खामोशी से|
जानते हैं हम, आपके ना बोलने के पीछे भी कोई वजह है,
पर हमेशा याद रखना,
हमारी मोहब्बत इस आसमान से ऊंची और समुंदर से ज्यादा गहरी है|

5.
बादलों ने आज भले सूरज को घेर लिया हो,
पर कल चारों ओर फैली होगी उसी की किरने|
आज पहले हमें हार स्वीकार करनी पड़ी हो
पर कल के खेल हमारी जीत से खत्म होंगे|

6.मेरे लब्ज़ो से लिखी कहानी है तू,
मेरे दिल में धड़कती धड़कन है तू,
न जाने कैसा रिश्ता है हमारा,
मेरे दर्द की वजह मेरा हमदर्द है तु |

खुदगर्ज बना दिया है इस इश्क ने हमें,
जी रही हूँ अब तो सिर्फ तेरे ही दिल में|
मेरे ख्वाब में आने वाला सच हैं तु,
क्युकी मेरे रूह को क़बूल होने वाला साया हैं तु !

7.

और भी है!

इस जहाँ से आगे कई जन्नत और भी है,
इस आसमान से आगे कई दुनिया और भी है,
इस समुद्र से आगे कई गहराई और भी है,
और मेरे दिल से आगे कहीं तेरी यादें और भी है|
जहां भी ले जाए हमें किस्मत हमारी,
पर तु हमेशा याद रखना,
इस तकदीर से आगे,
इस खुदा से आगे,
हमारी मोहब्बत कुछ और भी हैं|

8.
आसमान से आगे जहां और भी है,
डर के सामने हिम्मत और भी है|
हर दफा जिंदगी चाहे अलग मोड क्यों ना ले, लेकिन रहो से आगे मंजिल और भी है|

9.
गुजारिश!

हर लम्हेे में तेरी याद समाई,
हर राह पर तू ही है मंजिल|
चाहे हम कितने भी दूर क्यों ना हो,
मेरे दिल में सिर्फ है तेरे साथ की गुज़ारिश|

10.

जुनून है कुछ हासिल करने की,
और हिम्मत है कुछ कर दिखाने की|
याद रखेगी दुनिया हमारी हार को भी,
क्योंकि हौसला हैं बुलंद कुछ जीत जाने की|

11.
हमारे बीच मुलाकाते ना सही पर इंतजार जरूर है|
हमारे बीच चाहते ना सही पर कुर्बतें जरूर है|

12.
लोग कहते हैं कि हम कितने कमजोर है,
जो हम अक्सर रोने लगते हैं |
पर उन्हें क्या पता कि हमारे आंसुओं को पोंछने
वाला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है!

13.हमारे प्यार के भरोसे जीती आई हूं,
और आगे तुम्हारी हमसफर बन कर जिऊंगी|
यही दुआ है भगवान से,
कि वह तुम्हे दुनिया की सारी खुशियां दे,
जो आज तक तुम मुझे देते आए हो |

14.
Like a wind,
Once time whispered in my Ears and said me,
" I will give you both-
The bad memories of past
And the peace of present.
It is upon you, What you choose!"

-JIYA VORA