#सावधान
आपने कुछ समय से एक चीज नोट की हो या ना की हो मैंने नोट जरूर की है कि महिलाओं पर खासतौर से शादीशुदा दम्पत्तियों पर तरह-तरह के मजाक से भरे हुए चुटकुले व्हाट्सएप पर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चलाए जा रहे हैं और वह मैसेज इस तरीके से बने होते हैं जो ये दिखाए जैसे शादीशुदा होना अपने आप में कोई त्रासदी हो जैसे जो लोग शादी करते हैं वह मूर्ख होते हैं , इन चुटकुलों में या तो पत्नी पति के सिर में दर्द होती है या पति पत्नी के सिर में दर्द होता है कहीं ना कहीं इस तरीके से यह विचार हमारे दिमाग में फिट किया जा रहा है कि शादीशुदा होना कोई समझदारी का काम नहीं है और जो पुरुष शादी नहीं करते या शादीशुदा होते हुए भी पत्नी को छोड़ कर भाग जाते हैं, सन्यासी (ढोंगी) हो जाते हैं वह काफी समझदार होते हैं तथा वह जीवन में सफल भी होते हैं । हमें इस तरह से ब्रेनवाश करने के तरीकों के प्रति सावधान रहना चाहिए और जो भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर इंफॉर्मेशन आ रही है भले ही हल्के मजाक के रूप में ही क्यों ना हो हमें इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि कहीं इसके पीछे कोई छुपा हुआ मैसेज तो नहीं है जैसे आपने देखा होगा कि किस तरह टीवी पर बार-बार दिखा दिखा कर हमे सम्मोहित कर चीजो को बेचा जाता है , विचारों से खेला जाता है जिससे बाजार में ऑटोमेटिक एक निश्चित ब्रांड का सामान ले लेते है इसी तरीके से इस प्रकार के मैसेज भद्दे जोक जो कि सोशल मीडिया पर आते हैं और लगातार आते रहते हैं हमें उनके प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि किसी भी चीज का आविष्कार होता है तो वह एक कारण से होता है क्यों यह बार-बार हमारे दिमाग में फिट किया जाता है की पत्नी सिर में दर्द है पत्नी से यह हो जाता है पत्नी होने पर ये हो जाता है जैसी तरह तरह की मजाक बनाई जाती है इसके पीछे यही कारण है कि हमारे दिमाग में एक इमेज बना देना कि शादीशुदा लोग मूर्ख होते हैं और जो शादी नहीं करते वह बड़े समझदार होते हैं ।
जीवन एक साइकिल की तरह है जिसके आगे और पीछे दोनों पहिये जरूरी होते हैं इंपॉर्टेंट होते हैं बैलेंस करने के लिए जरूरी है , नहीं तो साइकिल चल ही नहीं पाएगी शादीशुदा दांपत्य जीवन का मजाक बनाना कतई उचित नहीं है याद रखें अगर दुनिया में कोई शादी ना करें तो फिर मनुष्य के पैदा होने का कोई रास्ता नहीं है इस रिश्ते की कदर करें सम्मान बढ़ाएं इस तरह के मैसेज में मजाक का बहिष्कार करें क्योंकि हमारे लिए वह महज मजाक हो सकता है मगर जो लोग इस तरह के मजाको के पीछे हैं उनका उद्देश्य , उनका मकसद बहुत गलत हो सकता है हमारी नई पीढ़ी के बच्चों में भी इस तरह के विचार लगातार फिट किए जा रहे हैं जैसे दांपत्य जीवन जिंदगी में जहर घोल लेना है ऐसा नहीं है हमारे आसपास हमारे माता-पिता और पुरानी पीढ़ियों में कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जो बहुत प्रेम आपसी सम्मान के साथ जुड़े हुए रहे जिन्होंने अपने परिवार का भरण पोषण किया और हर तरह की शिक्षा दी हम भारत की इस महान संस्कृति का इस तरीके से मख़ौल उड़ते हुए नहीं देख सकते जो लोग भी इस तरह के प्रोपेगेंडा चलाते हैं उन से सावधान रहें क्योंकि वे समाज की नजर में दांपत्य जीवन को नीचा दिखाने की फिराक में लगे रहते हैं जैसे कि जो शादी नहीं करते या जिनकी नजर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता जो महिलाओं की कदर नहीं करते वह समझदार प्रतीत हो और महिलाओं को क्षुद्र साबित किया जा सके इस तरह की मानसिकता बहुत खतरनाक है