अधूरी कहानी - 1 Heena katariya द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

अधूरी कहानी - 1

कहानी है विशाल और लता की विशाल एक एसा लडका जो की कभी अपनी लाईफ़ में सीरीयस नहीं था उसे सारी बाते मजाक से ही शुरू होती और उसी पे खत्म होती लेकिन फ़िर भी वह लोगों के दिल का हाल बखूबी समझ लेता था दूसरी ओर लता जो ना चाहते हुये भी हर बात पे सीरीयस हो जाती उसकी लाईफ़ की एसी घटनाओ ने उसे एसा बनने पर मजबूर कर दिया था दोनों का दुनिया देखने का नज़रिया अलग था तो देखते है क्या होता है

लता बस से उतर ने ही वाली होती है की कोई उसे आवाज देता है वह पीछे मूड के नही देखती और जल्दी से बस से उतर कर अपने ओफ़िस की ओर कदम बढाती है तभी फ़िर से उसे लगा कोई आवाज दे रहा है एसा उसे लगा लेकिन वह डर के कारन पीछे मूड के नही देखती यह शहर उसके लिए नया था एक हफ़्ते पहले ही वह यहा आयी है जिस वजह से उसे लगता है कि सब उसे घुर घुर के देख रहे हैं लता को फ़िर से कोई आवाज दे रहा होता हैं लेकिन इस बार वह अनजान इंसान लता के सामने आ जाता है जिससे लता चोक जाती है ओर कहती हैं

लता: क्या एक बार जवाब नहीं दिया तो समज मे नहीं आता की मुझे बात नहीं करनी लडकी देखी नही की पीछा करना शुरू कर दिया अकेली हूँ इसका मतलब ये की तुम मेरा पीछा करोगे फ़िर फ़ोन नबर के लिए कहोगे फ़िर डेट ओर न जाने क्या क्या में तुम जैसे लोगो को अच्छी तरह से जानती हूँ
अनजान आदमी: हो गया आपका अब मैं कुछ बोलु पहली बात ये आपकी फ़ाईल जो आपके बेग में से सीट पर गीर गई थी तो बदकिस्मती से मे वहा है बेठा था तो इसी लिए मैंने सोचा की शायद कोई जरूरी डोक्युमेन्ट होगे इस लिए मैं आपको आवाज दे रहा था आपकी वजह से मेरा स्टेशन निकल गया ओर यहा तक मुझे आना पडा ओर बदले में आप मेरे केरेकटर पर सवाल उठा रही हो क्या बात है
लता: ज्यादा अच्छे ना बनो तो बहतर है सब जानती हूँ मैं तुम जैसे लोगो की चाल पहले मदद का झूठा बहाना बनाते हो ओर फ़िर बिचारी भोली भाली लड़की को फ़साके उसकी जिंदगी से खेलते हो
अनजान आदमी: oh please shut the hell up कैसी लडकी हो तुम मैं कुछ बोल नहीं रहा इसका मतलब ये नहीं तुम कुछ भी बोलती जाओ ये लो अपनी फ़ाईल और हा तुम कोई अपसरा नहीं हो जो दुनिया का हर इंसान तुम पे मरता हो थोडा जमीन पे आओ
लता: किस ने कहाँ है मुझ पे मरे मुझे कोई जरूरत नहीं तुम जैसे आवारा आशिक पालने की समझते क्या हो तुम अपने आप को कही के शहजादे हो क्या तुम
अनजान आदमी: ohhh... please जैसे मुझे कोई शोख है तुम जैसी नकचढी लडकी से बात करने में ओर रही बात आवारा बनने की तो शुक्र मनाओ अभी तक मैं लिमीट मे हूँ तुम जैसी लडकी को में एक सेकन्ड के लिए बर्दाश्त ना करू तो ओर आवारा आशिक कि बात करती हो
लता: हा वो तो दिख ही रहा हैं कितने लिमीट मे है आप मुझे तो आपके आपके परीवार पर तरस आता है जो ईतने बदतमीज इंसान से जो पाला पड़ा है
अनजान आदमी: हाँ हूँ मैं बदतमीज तो अगर तुम खुद को तमीजदार समझती हो तो मैं बदतमीज ही सही हूँ ओर तरस तुम्हारे परीवार पर खाओ जो तुम जैसी पागल इंसान से पाला पड़ा है और लास्ट टाईम कह रहा हूँ तुम आग्रा चली जाओ बहतर जगह है तुम्हारे लिए
लता: आग्रा.... ?
अनजान आदमी: हाँ आग्रा क्योंकि वहाँ पे अपने दिमाग के स्क्रू टाईट करवा लो काफ़ी अच्छे पागलखाने है वहा ओर कभी वापस मत आना
लता: तुम्म्म्म्म..... (तभी उस अनजान आदमी का फ़ोन बजता हैं)
अनजान आदमी : (हा निकेत कुछ नहीं पागल बिल्ली बहोत है शहर में तो उसे सही रास्ता दिखा रहा था yaa I'll be there in five minutes bye...)
तुम अभी भी यही खडी हो लोगो से झगडने के अलावा कोई काम नहीं है तुम्हारे पास पर मैं तुम्हारी तरह फ़्री नहीं रहता तो मिस.झगडालु goodbye and I hope I'll never ever see you again... (यह कहता है तभी ड्राईवर आता हैं ओर एक कार खडी होती है जिसमें वह बैठ जाता है)
लता: गुस्से मै चिल्लाते हुये हा तो मै कोन-सा मरे जा रही हूँ दुबारा मिलने के लिए... (वह भी अपने रास्ते पे निकल जाती है)

लता टाईम देखती हैं वह इनटरव्यु के लिए लेट हो गयी है मन ही मन उस आदमी को भला बुरा कहती हैं ओर इनटरव्यु के लिए दिये गये एड्रेस पर पहुंच जाती है

लता: excuse me आज यहाँ पर मेरा इनटरव्यु था p.a. की पोस्ट पर
रीसेपस्नीसट: आपका नाम क्या है मेम
लता: मिस लता चौधरी
रीसेपस्नीसट: मिस चौधरी I'm sorry but you're late for your interview and Mr. Singhaniya cancelled your appointment
लता: देखिए कुछ प्रोब्लेम की वजह से मैं लेट हो गयी हूँ वर्ना मैं कभी भी एसा नहीं करती प्लीज आप अपने बोस से बात करीए मुझे इस जोब की जरूरत है समझने की कोशिश करे
रीसेपस्नीसट: I'm sorry मिस चौधरी पर मै कुछ नहीं कर सकती
लता: प्लीज आप एक बार अपने बोस से बात तो करके देखिए
रीसेपस्नीसट: मैंने आपसे एक बार कहाँ ना की... (तभी एक आवाज आती है ओर वह पीछे मूड के देखती हैं ओर वह आवाज थी जय की जय इस कंपनी का 50% पार्टनर था)
जय: what's the matter?
रीसेपस्नीसट: Sir यह p.a. के इनटरव्यु के लिए आयी थी और लेट है आप तो सिन्घानिया sir को जानते हैं
जय: इनटरव्यु मैं कोई सीलेक्ट हुआ
रीसेपस्नीसट:( सर को ना कहती हैं )
जय: OK than send her in my cabin
(यह कहकर वह वहां से चला जाता है)
रीसेपस्नीसट: yes sir
लता: तो...?
रीसेपस्नीसट: Wow I mean you're really lucky you know you get another chance and that's a big deal
लता: मतलब?
रीसेपस्नीसट: मतलब ये की वह हमारे बोस है और उनहोने अभी तुम्हें इनटरव्यु के लिए बुलाया है (मुस्कराते हुये)
लता: ohh my godd....thank you so much
रीसेपस्नीसट: तुम्हें उनहे थेन्क्यु कहना चाहिए मुझे नहीं
लता: but still thank you miss Khan ...
रीसेपस्नीसट: don't please.. and call me sana
लता: ओके सना (मुस्कराते हुये)

लता इनटरव्यु के लिए केबीन मैं जाती है ओर करीब दस मीनिट बाद नर्वस बहार आती है तभी सना उससे पुछ्ती है क्या हुआ तो वह कहती हैं की सब कुछ ठीक ही हुआ पर उनहोने कहा दो दिन मे कॉल आयेगा अगर मैं सीलेक्ट हुयी तो तभी सना कहती हैं कोई बात नहीं सीलेक्ट तो तुम ही होगी क्योकी सर पहले ही सारे केन्डीडेट रीजेक्ट कर चुके हैं लता कहती हैं देखते हैं ओर सना को बाय कहके वह वहा से निकल जाती है