नीला आईलैंड Roshan Jha द्वारा रोमांचक कहानियाँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

नीला आईलैंड

चलिए दोस्तों आज शुरू करते हैं फिर एक रोमांचक सफर और इस कहानी को चालू करते हैं यह कहानी की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध की है मैं रूसी सेना में एक पायलट था और मैं जर्मनी सेना के खिलाफ युद्ध कर रहा था और मेरा काम था जर्मनी सेना के वायु सेना पर नजर रखना मैं अपने हेलीकॉप्टर से नजर रख रहा था और मेरा हेलीकॉप्टर समुद्र के ऊपर था और मैं अपने हेड क्वार्टर में बात कर रहा था 

हेलो कैप्टन मैं पायलट र डेनियबोल रहा हूं ओवर उधर से आवाज है हां बताओ पहले कैसी वहां की स्थिति है वहां पर ओवर मैंने कहा यहां सब कुछ ठीक है कैप्टन ओवर उधर सब आ जाएं ठीक है क्या प्लान तुम नजर रखे रहना ओवर और यह कहकर मैं अपना हेलीकॉप्टर उस समुद्र से चारों तरफ घुमाने लगा तभी अचानक मेरे हेलीकॉप्टर का सिग्नल जैसे काम करना बंद कर दिया तब मैंने काफी कोशिश किया पर मेरा हेलीकॉप्टर का सिंगल सही से काम नहीं कर रहा था और इस तकनीकी खराबी के कारण मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश होने वाला था मैं काफी घबरा गया था तब मैंने अपने हेड क्वार्टर में संपर्क किया और मैंने बोला कैप्टन लग रहा है मेरी हेलीकॉप्टर का सिग्नल खराब हो गया है और मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश होने वाला है ओवर फिर उधर से आवाज है ठीक है पहले हम तुम्हारी मदद के लिए वहां पर टीम भेज रहे हैं तुम घबराना मत ओवर मैंने कहा कैप्टन लगता है हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाएगा और मैं समुद्र में गिरने वाला हूं ओवर और यह कहते हैं मेरे सिग्नल टूट गया मेरे हेड क्वार्टर से और मेरा हेलीकॉप्टर क्रैश होने लगा मेरे सामने वह स्थिति काफी भयानक लग रही थी और मेरा हेलीकॉप्टर समुद्र में गिर चुका था लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं वहां से निकल गया और समुद्र में तैरने लगा और जो मेरी आंख खुली तो मैं अपने आप को एक आयरलैंड पर पाया  आयरलैंड नीले रंग का था मैं उठा और चारों तरफ नजर घुमा के देखा आस पास दूर दूर तक समुंदर में कोई भी नहीं था बस मेरे हेलीकॉप्टर जो क्रैश हुआ था उसके मलबे समुद्र में तैर रहे थे मैं वहां पर समझ गया कि अब मैं इस आयरलैंड की फस चुका हूं यह सोच कर मैं काफी मायूस हो गया और मुझे काफी घबराहट होने लगी फिर मैंने सोचा देखता हूं और फिर मैं उस आईलैंड के तरफ जाने लगा और वहां पर हर तरफ जंगल थे बड़े-बड़े पेड़ और उस आयरलैंड की अजीब ही खासियत थी यानी कि वहां के पेड़ अलग टाइप के थे जो टेढ़े मेढ़े और बड़े बड़े थे और वहां का रंग मिट्टी का नीला था और मुझे यह काफी अजीब लग रहा था फिर मैं आगे की तरफ बढ़ने लगा और मुझे कभी भूख लग चुकी थी और मुझे इधर उधर खाने की तलाश करने लगा में तभी मुझे पेड़ पर एक फल था मैंने सोचा चलो इसे ही तोड़ा जाए और अपनी भूख मिटाई जाए यह सोच कर मैंने उस फल को थोड़ा और उसे खाने ही वाला था कि तभी मुझे आवाज सुनाई पड़ी उस फल को मत खाना मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो एक बूढ़ा व्यक्ति मुझे दिखाई पड़ा और उसने अजीब से कपड़े और बड़ी सी टोपी पहनी थी और वह मेरी तरफ बढ़ने लगा मैंने पूछा आप कौन है तो उसने मुझसे हाथ मिलाया और बोला मेरा नाम प्रोफेसर रोबोट है और यह फल जो तुम्हारे हाथ में है इसे मत खाना क्योंकि यह काफी जहरीला फल है इसे खाते ही तुम सिर्फ 10 मिनट के अंदर में मर जाओगे तो मैंने उस फल को दूर फेंक दिया और बोला अपना नाम मेरा नाम डेनियल है और फिर उसे मैंने अपनी सारी कहानी बताएं तो उसने बोला यहां का एरिया है कुछ ऐसा है यहां पर एक ऐसी गुरुत्वाकर्षण है जिस के संपर्क में आने पर कोई भी विमान जहाज अगर इस दायरे से गुजरता है तो क्रश हो जाता है शुक्र मनाओ जो तुम बच गए हैं मैं भी आज से 10 साल पहले ऐसे ही यहां पर खोज के लिए आया था मुझे पता था कि ऐसा कोई एक दिव्य है जो यहां की जलवायु यहां के वनस्पति और यहां के हर वह चीज काफी अजीब है जो हम सब के लिए पहेलियां और इसी कारण मैं इसे खोजने के लिए यहां पर आया था और मेरा भी प्लान यहीं पर क्रैश हो गया और मैं भी तुम्हारी तरह बच गया था और तब से मैं इस आईलैंड पर रह रहा हूं चलो मैं तुम्हें इस आईलैंड के कुछ आश्चर्यजनक पहलुओं से रूबरू कराता हूं और फिर प्रोफेसर रोबोट मुझे लेकर आयरलैंड के उस जंगल वाले इलाके की तरफ चल पड़े और फिर हम दोनों चलते गए चलते गए कुछ दूर चलने के बाद एक बड़ा दिखाई परा  फिर मैं और प्रोफेसर रोबोट उस गुफा के अंदर चले गए हैं जब हम गुफा के दूसरे छोर की तरफ पहुंचे तो वहां से जो मैंने नजारा देखा वह आज तक मैंने कभी नहीं देखा था वहां पर हर एक चीज जो हमारी इस दुनिया में छोटी है वह वहां पर काफी बड़ी थी यानी कि यहां के हाथी काफी बड़े होते हैं लेकिन वहां पर मैंने देखा कि हां जी सर बहुत छोटे छोटे थे और वहां पर चीटियां इतनी बड़ी थी जितने के बड़े आदमी और वहां के फूल भी अपने बड़े थे कि उस पर 10 आदमी एक साथ बैठ जाएं और उस फूलों की पत्तियों से अजीब से चमक आ रही थी जैसे कि किसी ने उस पर सोना चढ़ा दिया और वह सब सोने की तरह चमक रहे थे मेरी तरफ देखकर प्रोफेसर रोबोट ने मुझसे कहा 

यहां की हर एक वनस्पतियां दुर्लभ और चमत्कारी है और इससे कई रोगों का इलाज हो सकता है 

फिर हम दोनों आगे बढ़ते गए हैं आगे बढ़ने के बाद एक मैंने ऐसा झरना देखा जो एक नहीं दो नहीं बल्कि सात रंग के पानी गिर रहे थे यह देख कर मुझे ऐसा लगा कि मैं इस दुनिया में है ही नहीं और इसकी कल्पना करना भी काफी अजीब था मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी दूसरी दुनिया में आ चुका हूं वहां का वातावरण वहां के पक्षी वहां के झरने सब कुछ अजीब था मेरे लिए और प्रोफ़ेसर रोबोट भी फिर प्रोफेसर रोबोट मुझे लेकर  एक तरफ गए वहां मुझे एक झोपड़ी जैसा घर दिखाई पड़ा फिर प्रोफेसर रोबोट मुझसे बोले 

डेनियल यही मेरा घर है और हम दोनों यहीं पर भी रहेंगे 

यह कह कर उन्होंने मुझे घर के अंदर ले गए वहां पर वह मुझे बोले 

तुम यहां बैठो मैं कुछ खाने का इंतजाम करता हूं फिर उन्होंने बाहर  चले गए  और मैं वहीं पर उनका इंतजार करने लगा वहां से मैंने बाहर देखा बाहर का नजारा अभी भी मुझे अजीब लग रहा था फिर कुछ देर मैंने आराम किया तभी प्रोफेसर रोबोट वहां पर आया और मुझसे बोले 

यह फल खाओ से तुम्हें काफी अच्छा महसूस होगा 

और फिर उन्होंने मुझे वह फल मेरी तरफ बढ़ा दिया मैंने खाया और उनसे बोला 

क्या आपको यहां से जाने का मन नहीं करता है तो उन्होंने मुझसे कहा

 नहीं अब तो यही मेरी दुनिया है मुझे यहीं पर रहने में अच्छा लगता है हां तुम्हारे जाने का मैं इंतजाम कर दूंगा ठीक मेरे पास एक सेटेलाइट फोन है उससे तुम अपने हेडक्वार्टर को संपर्क करो और उनसे मदद मांगू मैं तुम्हें यहां से दूर पहुंचा दूंगा वहां से तुम्हारे लोग आकर तुम्हें ले जाएंगे फिर मैंने कहा ठीक  है 

फिर मैंने वह फल खाया और फिर मुझसे प्रोफेसर रोबोट वाले 

चलो तुम्हें मैं घुमा के ले आता हूं 

यह कहकर वह मुझे बाहर ले आए और उन्होंने आवाज़ लगाई और एक बड़ी सी मधुमक्खी आई जो काफी बड़ी थी उन्होंने मुझे उस पर बैठने को कहा मैं काफी डर गया और घबरा भी गया और मैंने उससे बोला 

यह आप मुझे क्या कह रहे हैं
 
फिर उन्होंने कहा 

अरे कुछ नहीं होगा फिर वह पहले बैठे और मुझे भी बिठाया और फिर हम दोनों हवा में तैरने लगे और फिर वह  मधुमक्खी एक खास जगह पर जाकर रुक गई  फिर प्रोफेसर रोबोट मुझे लेकर बाहर पहाड़ की तरफ चल पड़े वहां थोड़ी दूर जाने के बाद हम एक कबीले में पहुंचे वहां जाकर प्रोफेसर सरदार से कुछ बात करने लगे फिर उन्होंने मेरी तरफ इशारा करके उनसे कुछ उनकी भाषा में बोला तो उन्होंने अपने आदमी से बोला और उन्होंने मेरा काफी अच्छा स्वागत किया जो उन लोगों की परंपरा होती है कोई भी अगर नया अतिथि आता है उनके कबीले में फिर उसके बाद मैं और  प्रोफेसर रोबोट  और वह कबीले वाले एक खास पेड़ की तरफ बढ़ने लगे और वहां पर जाकर उस सरदार ने वहां पर पूजा चालू कर दिया और भी लोग जोर जोर से किसी देवता को बुला रहे थे मैंने प्रोफेसर रोबोट से बोला 

सर यह क्या है 

उन्होंने कहा कि 

यह पेड़ यहां के लोगों के लोगो के लिए काफी शुभ है कुछ देर बाद मैं और प्रोफेसर रोबोट वहां से चल दिए और फिर मैं और प्रोफेसर रात घर पर आ गए फिर मैं और प्रोफेसर रावत सेटेलाइट फोन को चालू करने की कोशिश करने लगे कुछ देर कोशिशों के बाद और सेटेलाइट फोन चालू हो गया और मैंने अपने हेड क्वार्टर फोन लगाया और अपने कैप्टन से पूछा 

कैप्टन क्या आप मेरी आवाज सुन रहे हो ओवर

 उधर से आवाज आई 

हां पायलट हम तुम्हारी आवाज सुन रहे हैं ओवर

 फिर मैंने उन्हें अपनी सारी बात बताई तो उन्होंने कहा 

ठीक है पायलट हम तुम्हारी मदद करेंगे तुम अपना लोकेशन बताओ ओवर 

तब मैंने अपने कैप्टन को उस जगह का लोकेशन बताया और फिर उन्होंने मुझसे कहा कुछ ही घंटों में मदद आपको मिल जाएगी और फिर मैं वहां से जाने की तैयारी करने लगा प्रोफेसर रोबोट ने मुझसे कहा मैं

 तुम्हें कुछ दूर छोड़ आता हूं 

यह कहकर प्रोफेसर रोबोट और मैं चल दिए वहां पर समुद्र किनारे पहुंच गए उन्होंने एक छोटी सी नाव पर मुझे बैठा दिया और बोला 

यहां से निकलने के बाद इस सेटेलाइट फोन से तुम फिर अपनी सेना को संपर्क करना और अपने कैप्टन से बोलना अपने बारे में वहां से  तुम्हें निकाल लेंगे

मैं उस नाव पर बैठकर आगे बढ़ चला कुछ दूर आगे जाने के बाद मैंने अपने सेटेलाइट से संपर्क किया हेडक्वार्टर को और कुछ ही देर में वहां पर जहाज आ गए और और मैं उस जहाज में चल गया और अपने देश की ओर चल पड़ा और पीछे छूट गया वह खूबसूरत सा अजीब सा और पहेलियों से भरा हुआ आयरलैंड