रॉ एजेंट सीजन 1 - 5 bhagwat singh naruka द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

रॉ एजेंट सीजन 1 - 5

जगह ___ pok 

जाली दस्तावेज बना कर अजय सिंह और विजय डोभाल दोनों pok पहुंच गए , नकली नाम नकली पासपोर्ट नकली नागरिकता प्राप्त करने के बाद दोनो अब पाकिस्तान के pok में आराम कर रहे है दोनो का भेष भी पाकिस्तानी जेसा है ।
अजय सिंह ____क्यू ना कुछ खा लिया जाए ।
विजय ___ हा ,, भूख तो बहुत लगी है , मेरा मन तो फ्लाइट में भी बहुत कर रहा था । ,,लेकिन ये बता यहां तो सब लोग पता नही कोन कोन सा गोस खाते है हमे केसे पता चलेगा कि कोन सा चिकन मटन खिला रहे है ,, वेज वाला कोई होटल , ढाबा हो तो देख वही चलते है ।

चलते चलते दोनो एक होटल में पहुंच जाते है और खाना ऑर्डर देते है वही पाकिस्तानी जुबान में ।।
(दोस्तो यहा मैं आपको बता देता हु ,मुझे उर्दू भाषा नही आती है पाकिस्तान में जो भाषा बोली जाती है वो भी कम आती है ,, जिसका मैं इस में कोई भी वर्ड यूज नहीं कर सकता हु,, हा कुछ शायद बीच बीच में आ जाए ,,,लेकिन सारी कहानी का वर्णन हिंदी भाषण में करुगा)
खाना खाने के बाद दोनो ने वही होटल में रूम बुक किया , कुछ समय बाद बाहर से एक जोर की आवाज आती है , शायद होटल के बाहर कोई झगड़ा हो रहा था ,सभी लोग वहा पर जमा थे एक लड़की जिसे कुछ लडको ने घेर रखा था ,और उसकी सहेलियां उसे बचाने की कोशिश कर रही थी , मदद भी माग रही थी लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था ,,, जिन लोगों ने उस लड़की को पकड़ रहा था उन सब के पास हथियार थे ,देखने में सब बड़े गैंग के आतंकवादी लग रहे थे ,,,।

अजय सिंह और विजय दोनो बाहर आए वहा का नजारा देखा तो सन्न् रह गए ,,
विजय ____ चल अन्दर चलते है यहां मामला बहुत खतरनाक है भाई ,, विजय अजय सिंह का हाथ पकड़ कर कहता है ।

अजय सिंह _____(विजय का हाथ हटाते हुए ) तुझे जाना है जा ,, मैं नही ,,,और हा वो सामने देख हमारा मिशन हमारे सामने है ,,,।
विजय ____क्या बक रहा है ,,ये और हमारा मिशन केसे ??
अजय सिंह ____अबे पागल दोस्त जरा गौर से देख ,वो लड़की जिसे उस बदमाश ने पकड़ रखा है ,,,
विजय _____(देखते हुए ) हा तो 
अजय सिंह _____पता है कोन है ये ?? मै बताता हू ,, ये है अब्बू कासिम की बहन और अबू आजमी कासिम की बहन,,,समझा अब
विजय ____(हैरानी से ) लेकिन तुझे कैसे पता ये उसकी बहन है ,,तूने इसके साथ क्या कभी डीनर किया है क्या ???
अजय सिंह ____डीनर तो नही क्या ,,लेकिन इसके बारे में बहुत रिसर्च करके आया हु । यही हमे अबू कासिम के अड्डे तक पहुंचा सकती है ,,,,।
विजय _____ये ,,,ये भला हमारी क्यू हेल्प करेगी।
अजय सिंह ____ करेगी और इसको करनी पड़ेगी,,उसके लिए सबसे पहले हमे इसकी हेल्प करनी पड़ेगी,,, समझा
विजय ____क्या बक रहा है ,,देख नही रहा कितने हथियार लेके खड़े मोटे काले सांड,,,, देख भाई अभी एक दिन पूरा नहीं हुआ आराम तो करने दे ,,, थक गया हु यार निवेदन है भाई चल अन्दर चलते है ।
अजय सिंह ____ नहीं विजय अगर आज ये मौका हाथ से चला गया ना तो कभी दुबार ऐसा मौका नहीं मिलेगा,, अबू कासिम तक पहुंचने का ,,,, पता नही कितना समय लगे । जब खुद चल कर किस्मत अपने सामने आई है तो क्यों जाने दे,,
विजय ____तो अब तू ही बता केसे इसकी हेल्प करे ,,,,, कोई आइडिया है ,,,,।
अजय सिंह ____एक काम कर ,,,, तू होटल के टॉप पर जा और वहा जो भी सामान हो उसको उठा कर इन सब के बीच में फेकना,,, फिर बाकी मैं संभाल लूंगा,,,और हा हो सके तो जल्दी नीचे आने की कोशिश करना ,,,,,,
विजय _____सुपर दोस्त सुपर,,,,,
अजय सिंह ____सुपर ऊपर छोड़ और अब ऊपर जा ,,, कही ये हाथ से निकल ना जाए ,,,।

विजय भाग कर ऊपर टॉप पर जाता है इधर अजय सिंह अपनी पोजीशन ले चुका है और उसे इंतजार है विजय का ।

आतंकवादी 1____  क्या कहते हो मेरे अजीज दोस्तो,,ले चले इस खातून को ,,
दूसरा कहता है ____ क्या अदा है इस परी की जनाब,,,इसके बदन की एक एक नस केसे चमक रही है ।
लडकी ____तुम जानते नही शायद,,मैं किस की बहन हु,,,,
लीडर _____ हमको उससे क्या ,,, तू है कोन , हमे तो गौर जिस्म से मतलब है ,, बहुत फ्री समय में बनाया अल्लाह ताला ने तुझे । 

तभी ऊपर से पानी का खाली टैंक आकर गिरता है जिससे लडकी उस आतंकवादी के हाथ से छुट जाती है ,,तभी दूसरी पानी की टंकी गिरती है जो बीचो बीच गिरती है ,, अजय सिंह इसका पूरा फायदा उठा लेता है और एक आतंकवादी से गन छीन कर उसके लीडर की कनपटी पर लगा कर कहता है ,,,,।
अजय सिंह ____अगर किसी ने जरा सी भी होशियारी दिखाई तो याद रखना इस टकले तुम्हारे लीडर का भेजा कब्र में भेज दुगा,,,,,अपने अपने हथियार नीचे रखो ( और लड़कियों को तरफ देखता है फिर ऊपर देखता है और आवाज लगाता है ) सलीम भाई जान नीचे आ जाओ,,, इतना कहते ही विजय फायर बुझाने वाले पाइप से नीचे आ जाता है और अजय सिंह के पास खड़ा हो जाता है ,,,,,।

विजय (सलीम) ____क्यू टकले,,तुझे खूबसूरत औरत पसंद है ,,(उसके टकले पर मारते हुए )
अजय सिंह ( जावेद उस्मानी) _____ हसी मजाक हो गया तो गन उठा ले ,,और तुम,,,,,, क्या नाम है ,,,,,, हू,,, हा जो भी हो आप अपनी सहेलियों को गाड़ी में बिठाओ और निकलो यहां से ,,, सलीम तुम सब लड़कियों को गाड़ी में बैठा कर लेकर निकलो मैं आता हु,,,
(विजय यानी सलीम जब एक एक लड़कियों को लेकर गाड़ी में बिठा रहा था तभी पीछे आवाज़ आई एक लड़की की इसने बुरखा हटाया,,,,
बुरखे वाली ____ रुक जाओ,,कोई कही नही जायेगा ( लड़की मुड़ कर कहती है जहां उसके मालिक की बहन खड़ी थी ) नूर जहां,, क्या हुआ इसे ही भाग जायेगी,, शायद तू भूल रही है अगर कोई चीटी भी तुझे काट लेती थी तो उस के साथ साथ सारी चिटियो को मार देती थीं,,, इस आदमी ने तो तेरा हाथ पकड़ लिया , तुझे रखैल बना को बोल दिया ,,,,,,,,,,,(गुस्से से) नहीं मैं ये नहीं सह सकती।
(जब वो लडकी बोली तो विजय यानी सलीम अपनी आंखे फाड़ कर उसे देखे जा रहा था , बुरखे के अन्दर चांद छुपा हुआ बैठा था बहुत सुंदर लडकी एक परी जैसी लग रही थीं यानी नूर जहां और वो लडकी दोनो बहन जेसी लग रही थी गुस्से में तो और भी प्यारी लग रही थी ।
नूर जहां ______तुम सही बोल रही हो ,,,, इसकी इसको सजा मिलेगी जरूर मिलेगी,,जिससे ये आगे चल कर कभी और लड़की या औरत पर नजर ना उठा सके ,,,, इन जैसे लोगो की वजह से हमारा पाकिस्तान इतना नीचे गिर गया है ।
(अजय सिंह उर्फ जावेद उस्मानी के पास जाती और कहती है ) बहुत बहुत आभार आपका , तुम जो भी हो हमे नही पता ,, लेकिन तुम्हें नहीं पता तुमने किसकी जान बचाई है ,,, (जोर से आवाज लगाती हुई) सुनो सब,, इतने लोगो की भीड़ में से दो ही मर्द है ,,, आज मेरे साथ हुआ है कल तू में से किसी की बहन, बीवी के साथ हो सकता है ,, तुम्हारी यही चुप्पी हम औरत जात को जिल्लत की मौत मरने पर मजबूर कर देती है । ,,,
खैर,, तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता है ,,लेकिन इनका हिसाब होगा,,,(अपनी बैग से पिस्टल निकालती है और उस आतकवादी के गुप्त अंग पर गोली दाग देती है वो वही ढेर हो जाता है ) घायय्यय,, धाय,,



कहानी आगे जारी रहेगी _________ कॉमेंट करके जरुर बताए कैसी लगी ,, हालाकि कुछ गलतियां हो जाती उसके लिए हमे माफ जरूर कर दे,,,, 

धन्यवाद ____🙏🙏🙏

लेखक भगवत सिंह नरूका