रॉ एजेंट सीजन 1 - 2 bhagwat singh naruka द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

रॉ एजेंट सीजन 1 - 2


थाने के अन्दर लड़की और उसके मां बाप दोनों बैठे है ,पास में ही अजय सिंह तोमर बैठा है ,और सामने एक पोलिस ऑफिसर खड़ा है जिसके हाथ में एक पिस्टल है जो की अजय सिंह तोमर की है ,,,
पोलिस ऑफिसर ___ हा तो आपके पास इसका लाइसेंस नहीं है ,,मतलब है वो भी घर पर ,,,
तभी अजय सिंह तोमर का फोन बज जाता है वो खड़ा हो कर फोन पर बाते करने लगता है ,,,फिर कुछ बाते करने के बाद वो फोन को पोलिस ऑफिसर की तरफ करता हुआ ,,,, एक मिनट सर आप से बात करना चाहते है बात कीजिए,,,
पोलिस ऑफिसर ____ मुझे किसी से बात नही करनी ,,उनको बोलो पिस्तौल का लाइसेंस लेकर आए फिर बात करते है ,,,,,,
अजय सिंह तोमर ____बात तो कीजिए एक बार ,,, अगर बात नही की तो आपकी नौकरी भी जा सकती है मेरा कुछ नही जायेगा ,आपके भले के लिए ही बोल रहा हु ,,,,, बाकी आपकी मर्जी,,,, हा हल्लो सर ये बता करने के लिए ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, बीच में ही फोन छीन लेता है ,,
पोलिस ऑफिसर ____ हल्लो सर,, कोन साहब बोल रहे हैं,,
दूसरी तरफ से आवाज आती है ___ मैं pmo ऑफिस से बात कर रहा हु,,,क्या मेरी बात थाना प्रभारी अभय सिंह से हो रही है क्या ??
पोलिस ऑफिसर ____ जी सर अभय सिंह ही बोल रहा हू,,,
दूसरी तरफ से आवाज आती है ___ बैच नम्बर __ 1986 ??
पोलिस ऑफिसर ___(चौकते हुए ) जी सर
दूसरी तरफ से आवाज आती ___ इस बच्चे को जाने दो और हा एफआईआर में कहीं इसका नाम नही होना चाहिए समझे ,,और हा जो हुआ उसको एक मुठभेड़ केस बना कर रफा दफा करो ,,,,, तुम्हारा प्रमोशन की मैं बात करता हु ,,,,,,,,,और हा आखरी बात जो काम इस लड़के ने किया है वो काम तुम्हे बहुत पहले ही कर लेना चाहिए ,, केसे ड्यूटी करते हो एक मामूली से गली के गुंडे को तुम्हारी पोलिस कभी पकड़ नही पाई ,,,,,,, सरकारी पैसे भी क्या तुम्हारे खर्चे नही चल रहे तुम्हारे जो ऊपर का खाने भूख लगी हुई है ,,,,
पोलिस ऑफिसर ___(डरते हुए ) वो सर,,,,,,,
दुसरी तरफ से आवाज आती हैं ____ सफाई देने की जरूरत नहीं मुझे समझे ,,मुझे सब पता तुमने क्या क्या कांड किए है ,,,, फोन दो अजय सिंह को ,,,
अजय सिंह को फोन देता है ,, पोलिस ऑफिसर वही खड़ा है उसके अन्दर एक डर अपना घर बना चुका उसके चेहरे पर आ रहा पसीना साफ बया कर रहा है ,,,
अजय सिंह तोमर पोलिस ऑफिसर से अपनी गन लेता है और वहा से निकल जाता है ,, पोलिस ऑफिसर भी उसके साथ साथ बाहर आता है ,, अजय सिंह अपनी गाड़ी मैं बैठ जाता है ,,
पोलिस ऑफिसर ___ सर एक शंका है ,,अगर इजाजत हो तो पूछ सकता हु ,,,,
अजय सिंह ___ हा बोलो ,,क्या पूछना है (गाड़ी स्टार्ट करते हुए )
पोलिस ऑफिसर ____ आप कोन हो ??? किस पद पर हो ,?
अजय सिंह ____ (हस्ते हुए) ये तो मुझे भी नही पता मै कोन हू क्या नाम है और आगे क्या होगा ,, बहुत नाम है मेरे इतने की बताने बैठू ना तो रात से दिन हो जायेगा ,,,,,,,,, ठीक है तो मैं चलता हू सफर लंबा है ,,,और हा जो बात आपको फोन पर बताई गई है उनको हल्के में मत लेना और जो अन्दर बैठी फेमेली उसको उसके घर तक सलामत छोड़ कर आना ,, ,,,,, जय हिन्द,,,,,
पोलिस ऑफिसर ____(डरी सहमी आवाज़ से ) जी सर,, जय हिन्द,, गाड़ी लेकर अजय सिंह निकल जाता है वो पोलिस ऑफिसर वही मूर्ति बना खड़ा उसको जाते देख रहा था उसके पीछे खड़े अन्य पोलिस वाले भी अचंभे में होते है ,,,,,,,,,

CMO आवास जयपुर
सुबह का समय
एक कमरे के अंदर एक भगवाधारी वस्त्र पहने कुर्सी पर कोई बैठा है ,बहुत गहरी सोच में डूबे हुए है ,तभी फोन की रिंग बजती है जिससे उनका ध्यान टूट जाता है ,,और फोन को रिसीव करते है ,,,,, हा अन्दर आने दो
इतना बोल कर फोन रख देते है ,,,
कुछ मिनट बाद एक 55 साल की उम्र वाला आदमी अंदर आता है जिसने खाकी यूनिफॉर्म पहनी हुई है आंखो में चश्मा लगा हुआ है ,।
शुभ प्रभात सीएम साहब ,,, उस आदमी ने अन्दर आते ही कहा

सीएम साहब __ शुभ प्रभात,, आइए 2 बैठिए,,, आपका ही इंतजार कर रहा था ,,,
चंद्रभान सिंह तोमर ___ (कुर्सी पर बैठते हुए) कल रात से ही आप बहुत चिंता में नजर आ रहे है , सर ,, आखिर बात क्या है ??
सीएम साहब ___ बात ही कुछ ऐसी है पीएम साहब का कॉल आया था , उनको और रक्षा मंत्री जी को चिंता है की कही pok में कुछ बड़ी प्लानिंग चल रही है ,,और हमारे देश के अंदर भी ,,हो ना हो कुछ बड़ा होने वाला है ,,
चंद्रभान सिंह ___ लेकिन हमे तो अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं मिली,,,, अगर ऐसा कुछ होता तो हमारे एजेंट खबर जरूर देते ,,,
सीएम साहब ___ आपको नही लगता की देश में जो लव जेहाद और अन्य प्रकार का खेल चल रहा है उसके पीछे के तार pok और पाकिस्तान, कराची से हो,,,,,,,,,
पाकिस्तान में जितने भी हिन्दू रहते है उन पर बहुत जुल्म हो रहा ,,पाकिस्तान के कुछ एजेंट यहां भी सक्रिय है ,, हमारे यहां की पल पल की खबर उनको है ,,,,
चंद्रभान सिंह ____ मैने तो पहले ही आप से कहा था की अब्बू कासिम का खेल खत्म करवा दो ,,लेकिन आपने उस समय जाने दिया ,,आज देख लो ,,हो ना हो ये सब उन दोनो का ही काम है ,, आज हर कोने में उनके आदमी ,धर्म ,नाम बदल कर देश में नफरत का जहर सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे है ,,और वो कामियाब भी हो रहे कुछ हद तक ,,,,,,अब चाहे लव जेहाद हो ,या सर तन से जुदा गैंग हो ,,,,,
सीएम साहब ____ आपकी बात सही है ,, उस समय पीएम साहब धर्म संकट में थे ,अगर वो अनुमति दे भी देते इसको मारने की तो ,,,,, तो पाकिस्तान में हमारे हिन्दू भाईयो को आगे करके हम से बदला लेते ,,,,,,, पीएम साहब अपनी देश की जनता को खतरे में नहीं डाल सकते ,,उनके लिए भारत देश और उसकी जनता पहले है ,,
चंद्रभान सिंह _____मैं आपकी बात से सहमत हु,,, लेकिन अब आगे क्या प्लान है और मुझे क्यू भुलाया गया है ,,,,,
सीएम साहब _____ सॉरी,,आप से माफी चाहता हु की आपकी बिना अनुमति के मैने अजय सिंह को भुला लिया है ,,,,,,,(एक सपाट में बोलते है ) विदेश मंत्री और पीएम साहब की पहली पसंद ही अजय सिंह था ,,,तो हम मना कैसे करते ,,,,
चंद्रभान सिंह ____इस में सॉरी की क्या बात है ,,, पीएम साहब और आप जो भी फैसला लेंगे,,,वो ही मुझे मान्य है ,,,,,मैने तो बेटे को उसी दिन से देश की मातृ भूमि को दान दे दिया जब से उसे रॉ एजेंट बनने का निर्णय लिया ,,,,।
सीएम साहब ____ आप बहुत खुश नसीब हो चंद्रभान जी जो ऐसा काबिल बेटा पाया है ,,धन्य वो मां जिसने अजय सिंह जैसे बेटे को जन्म दिया ,,, ,

,,(उदास हो कर ) और एक मै हू,,जिसके पास सब कुछ है पैसा है ,पावर है रूतबा है ,,लेकिन,,,,,,, औलाद तो है अफसोस उसका होना ना होने के बराबर है ,,,,।
चंद्रभान सिंह ______ आप दिल क्यू छोटा करते है ,,,,वो पहले ऐसा नहीं था ये तो आप भी जानते है ,,,,मेरी राय है ,,,, राय नही विनती है आप विजय को भी अजय के साथ मिशन पर भेज दे ,,,,, थोड़ी बाहर की हवा लगेगी तो उसका जी हल्का हो जायेगा ,,,।

सीएम साहब _____ क्या बोल रहे हो आप ,, विजय और अजय सिंह के साथ नहीं नही ,,ये कभी नही हो सकता है ,,, जो आदमी सारा दिन नशे की हालात में रहता है उसको ना दिन का पता ना रात का ,, उसको अजय सिंह के साथ मिशन पर ,,, इंपोसिबल,,,कभी नही चंद्रभान जी ,,,,,,, ,,मैं नहीं चाहता की अजय सिंह के मिशन में कोई रुकावट पैदा हो ,,,और वैसे भी अजय सिंह को रॉ,,ने चुना है , आपको पता है , खुफिया एजेंसी ने केवल और केवल अजय सिंह का नाम चुना है ,,,वो पहले भी कई कठिन मिशन को अंजाम दे चुका है ,,,,,। अब चाहे, नागालेंड, मणिपुर, आसाम, या पाकिस्तान पंजाब हो ,,उसके मिशन कामियाब हुए है ,,,

चंद्रभान सिंह _____ आप क्यू भूल जाते है की जितने भी मिशन अजय ने किए , उन में साथ विजय डोभाल का भी था ,,,,, क्यों भूल जाते हो की आपके बेटे विजय ने केसे नागालेंड में बड़ी सूझ बूझ से एक संगठन ,ngs को भारी मात्रा में हथियारों के साथ धर दबोचा था ,, उस समय अजय सिंह उसके साथ नही था ,,,,,,,,,, हा मानता हू विजय कुछ साल से एक मानसिक तनाव से है ,,जिसके जिम्मेदार कही हद तक हम और हमारी सरकार है ,,जिसको समय रहते हम ठीक नही कर सके ,,,,,,लेकिन अब समय जिससे हम विजय और अजय सिंह की जोड़ी को फिर से मैदान में उतार कर ,,,, पाकिस्तानी जेहादी सोच को खत्म कर सकते ,,,,,,,,।
सीएम साहब ____ठीक है तो फिर आप , बात कर ले ,,लेकिन जल्दी करना,मिशन के लिए जल्दी ही भेजना ,,समय नही है ,,जेसे ही अजय सिंह आता है हम उसे और बता देगे ,,, दोनों के जाने की व्यवस्था आप करो ,,,
तोमर हाउस,,,, जयपुर

सुबह का समय,,,,👉👉👉

कहानी आगे जारी रहेगी ,,,,,,
इस रचना को लिखने में मैने बहुत लंबा समय लिया है एक साल और चार महीने ,,,,,, बहुत बहुत धन्यवाद🙏 जिसने हमे अपनी कहानियां लिखने का प्लेटफार्म दिया ,,,
कॉमेंट और रेटिंग देना ना भूले ,,,,