My Wife is Student ? - 25 zarna parmar द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • You Are My Choice - 41

    श्रेया अपने दोनो हाथों से आकाश का हाथ कसके पकड़कर सो रही थी।...

  • Podcast mein Comedy

    1.       Carryminati podcastकैरी     तो कैसे है आप लोग चलो श...

  • जिंदगी के रंग हजार - 16

    कोई न कोई ऐसा ही कारनामा करता रहता था।और अटक लड़ाई मोल लेना उ...

  • I Hate Love - 7

     जानवी की भी अब उठ कर वहां से जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी,...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 48

    पिछले भाग में हम ने देखा कि लूना के कातिल पिता का किसी ने बह...

श्रेणी
शेयर करे

My Wife is Student ? - 25

वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ... अंडर घर पूरी तरह से बालों से सजा हुआ था....टेबल पर केक भी रखा हुआ था .... पूरा हॉल बैलून से डेकोरेट किया गया था। जैसे ही स्वाति अंडर जाति है! वेस ही उसकी दोस्त मानुषी और माया दोनो ही गुब्बारे को फोड़ती है ... ये देख कर स्वाति अपने मम्मी के पास जाति है .. जो केक से साथ सिर पर happy birthday वाली कैप पहन कर बैठी हुई थी ...... 

मां ये सब क्या हैं...??? स्वाति अपनी मां से पूछते हुए कहती है... 

स्वाति की मां स्वाति के फेस के पास हाथ रखते हुए कहती है: तुम्हे क्या लगता है .... तुम अपने बर्थडे का दिन नहीं याद करोगी तो हम याद नहीं आएगा???? 


ये सुनकर स्वाति हैरान हो जाति है! कर कहती है: क्या??? बर्थडे .... आज कौनिस date hai ????? 

स्वाति की मम्मी 22 December.... 

स्वाति ये सुनकर स्माइल कर देती है! कुछ ओर ज्यादा नहीं कहती .. ये देख कर माया और मानुषी दोनो ही स्वाति के पास आ जाती है! ओर कहती है! वो तो हमको मासी ने कहा इसलिए पता चला .. वरना तुम तो हमे किसी दिन नहीं कहती .... 


स्वाति: ऐसी कोई बात नहीं .. इतना कह कर अपनी मां के पास जाते हुए कहती है: मां आप को पता है .. में अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करती हु .....  

।स्वाति की मम्मी : उस बात को बीते हुए बहुत साल हो गए जाने दे ... 

वह पर खड़ा आदित्य ये सब कुछ देख रह होता है .. आदित्य को स्वाति के साथ दे कर माया मन ही मन में खुश होती है! ... लेकिन तभी मानुषी कहती hn ain: क्या हुआ?? सर आप इधर?? 


आदित्य को सवाल पूछते ही स्वाति ओर स्वाति के मां की नजर भी चली जाती है! स्वाति की मम्मी आदित्य को अंडर आने के लिए कहती है: ओर बैठ ने के लिए भी कहती है; 


आदित्य ये सुनकर कहता है: मुझे पता नहीं था कि आज मिस स्वाति का बर्थडे है .. वरना में पहले ही विष कर देता .... इतना कह कर आदित्य अपने हाथ को आगे बढ़ाते हुए कहता है: हैप्पी बर्थडे मिस स्वाति.. इतना कह कर अपने हाथो को आगे कर देता है! ...... 


ये देख कर स्वाति भी आदित्य के हाथो को लगने लगती है!जैसे ही स्वाति के हाथो आदित्य के हाथो में आते है! वैसे ही आदित्य के अंडर अलग ही भावना पैदा हो जाती है! जैसे कि ये महसूस होना की वो बहुत ही केरिंग है! ओर केयरफुल भी है; ।।।।।।


स्वाति की मम्मी: स्वाति बेटा अपने सर के लिए पानी तो लेकर आओ.. 


स्वाति: जी जरूर मां।।।। 


इतना कह कर स्वाति अंडर चली जाति है! उसके अंडर जाते ही .... आदित्य इधर उधर देखने लगते है ..... ओर स्वाति के आते ही पानी पी लेता है ! तभी आदित्य कहता हैं: चलिए अब में चलता हु! ।।


Swati की मम्मी: नहीं आदित्य बेटा आप को हमारी बेटी का बर्थडे सेबिट करना ही होगा! इतना कह कर वो आदित्य की ओर देखने लगती है ..... 


To be continued 💫 🦋 💙 


अभी तक चेप्टर नहीं आए थे क्योंकि मेरा कॉलेज भी शुरू था! लेकिन अब में कहानी को खत्म करते ही दम लगी ..