अब आगे
तुम कौन हो बस तुम मेरी लिटिल सिस्टर हो यह बात हमेशा याद रखना रूही संजय की बात सुनकर उसके गले लग गई और होली थैंक यू भाई संजय ने रूहीके सर पर हाथ रखा और मुस्कुराकर दिया रूही संजय से अलग हुई
उसने रुद्र की तरफ देखा रुद्रा जो चुप चाप खड़ा रूही को देख रहा था संजय ने रूद्र रूही को देखा और पीहू को इशारा कर के वहां से चला गया रूही रुद्र के पास आए और बोली क्या तुम मुझे अब वाइफ नहीं मानते
रूही की बात सुनकर रूद्र ने रूही का हाथ पकड़ कर अपने पास खींचा और बोला वैसे मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुम कौन हो रूही लेकिन मैंने तुमसे इतना बड़ा सच छुपाया तुम मुझसे गुस्सा तो जरूर हो गए रुद्रा नहीं मुझे तो पहले से ही तुम पर शक था कि तुम रूही नहीं हो रूही मतलब जब तुम्हें पता था
तुमने मुझसे पूछा क्यों नहीं और तुम्हें पता कैसे चला रुद्र रूही को गोद में उठाया और रूम में आ गया रूम में आकर बेड पर लिटाया और उसको अपने सीने से लगा कर बोला तुम्हें पता है तुम बहुत अलग हो कभी रूही मुझे ऐसी बात नहीं करती थी
जैसे तुम करती हो नहीं वह मुझे डेविल कहती थी वह मेरी हर चीज का ध्यान रखती थी मेरे आगे पीछे रहती थी लेकिन तुम तुम्हारा मुझे डेविल कहना नौकरो के साथ बैठकर हंसी मजाक करना बातें करना रूही यह कभी नहीं करती थी इसलिए मुझे लगता फिर तुम इंडिया आ गई
तुम्हारा रिया नाम से जॉब करना आंटी अंकल सबसे मिलन तुम्हारे उनका व्यवहार इसलिए मुझे तुम पर शक हो गया था कि तुम रूही नहीं कोई और हो इसलिए मुझे तुम पर शक हो गया थ मैंने कभी तुमसे पूछा नहीं क्योंकि मैं चाहता था तुम मुझे खुद बताओ रूही रुद्र के सीने से लग गए और बोली आई लव यू कभी मुझे छोड़कर मत जाना रूद्र आई लव यू टू वाइफी तुम्हें छोड़कर कभी नहीं जाऊंगा
उसे हादसे को काफी दिन हो गए थे अब सब सही चल रहा था रूही भी सब कुछ भूल गई थी और यहां संजय और पीहू दोनों ही बहुत खुश थे क्योंकि आज दोनों की शादी की डेट जो निकल गई है 6 महीने बाद की निकली है
संजय को तो 6 महीने भी बहुत ज्यादा लग रहा थे वह तो जल्द से जल्द शादी करना चाहता था लेकिन सुनीता जी ने कहा कि इसी महीने का मुहूर्त अच्छा है इस वजह से रुका हुआ है चारों हाल में बैठे बातें कर रहे थे इतने मे रूही बोली मैं अभी आई जैसे ही रूही खाड़ी होई
उसकी आंखों के सामने अंधेरा आ गया रूही गिरती रूद्र जो रूही को देख रहा था एकदम से उसको पकड़ लिया रूही गिरते के साथ बेहोश हो गई रूद्र वाइफी आंखें खोलो क्या हुआ वाइफी संजय रूद्र तुम रूही को लेकर रूम में जाओ मैं डॉक्टर को बुलाता हूं
संजय की बात सुनकर रुद्रा रूही को रूम में लेकर आ गया पास बैठकर उसके पेट पर हाथ रख एकदम से उसकी दिल की धड़कन है तेज हो गई इतने में रूही ने आंखें खोली और रुद्र को अपने पेट पर हाथ रख देखकर बोली क्या हुआ तुम्हें क्या कर रहे हो रूही की आवाज सुनकर रूद्र ने रूही को दिखा और एकदम से उसके गले लग गया
और बोला वाइफी आज मैं बहुत खुश हूं तुमने मुझे इतनी बड़ी खुशी दी है कि मैं बाता ही नहीं सकता मुझे अब किसी चीज की जरूरत नहीं है मुझे दुनिया की वह हर चीज मिल गई है जो मैंने कभी सोची नहीं थी रूही रुद्र के रूद्र की बात सुनकर कंफ्यूज थी उसने रूद्र से पूछा एससा भी क्या मिल गया तुम्हें जो तुम इतना खुश हो रुद्र रूही से अलग हुआ
और उसका चेहरा पकड़ कर बोला मुझे नहीं हमें रूही हमें रूद्र हां क्योंकि हम पैरंट्स बनने वाले हैं रुद्र की बात सुनकर रूही एकदम से चुप हो गई उसने अपने पेट पर हाथ रख उसकी आंखों में से आंसू और होठों पर मुस्कुराहट थी रूही ने रूद्र को दिखा और मुस्कुरा कर बोली मैं मम्मा बनने वाली हूं
और तुम पापा हमारा बेबी आएगा तूम सच कह रहे हो ना रूही हां वाइफी रूही रूद्र को गले लगा कर बोली थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए थैंक यू थैंक यू थैंक यू सो मच रुद्र तुम्हें भी बहुत बड़ा वाला थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए
Cantinue