My Devil Hubby Rebirth Love - 64 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 64

अब आगे 


पीयू में रिया को बता दूंगी अगर तुमने मेरे साथ कुछ करा तो राहुल मुस्कुरा कर बोला ठीक है बता देना लेकिन वह तुम्हारी बातों का विश्वास नहीं करेगी क्योंकि तुमसे ज्यादा उसको मुझ पर विश्वास है प्यार जो करती है 



लेकिन तुम उसकी भड़काने  की कोशिश करती हो इसी की वजह से तुम यहां हो आज तुम्हारे साथ वो  करूंगा जो कभी रिया के साथ करने वाला हूं जैसे ही पीहू की तरफ पीहू   मैं तुम्हारे आगे हाथ जोड़ती हूं



प्लीज मुझे जाने दो राहुल पीहू की  बात सुन कर मुस्कुराया और उसका हाथ पकड़ कर रूम में ले जाकर बेड पर फेंक दिया और उसको साथ जबरदस्ती करने लगा इतने में उसका फोन बजा जैसे ही उसने फोन उठाया और बात करने लगा थोड़ी देर बाद फोन काट कर मुस्कुराया और पिहु से बोला तुझे खुशी की बात बताता हूं 




नहीं नहीं खुशी की नहीं दुखी वैसे दुख तो मुझे भी हो रहा है क्योंकि मैंने उसके साथ कुछ कर भी नहीं वह पहले ही मर गई फिर पीहू की तरफ देखकर बोला दुख की बात यह है तेरी चाहती दोस्त प्रिया वो इस दुनिया में नहीं है वह मर गई पीहू तुम झूठ बोल रहे हो वह ठीक है




उसको कुछ नहीं हुआ होगा मुझे पता है तुम झूठ बोल रहे हो राहुल मुस्कुराया और बोला ठीक है मैं झूठ बोल रहा हूं तुझे भी उसके पास भेज देता हूं फिर वही जाकर पूछ लेना लेकिन अभी नहीं अभी मुझे जाना  यह कहकर वहां से चला गया उसकी बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा था इसीलिए मैं वहां से भागने की कोशिश करने लगी उसने जो दरवाजा लॉक करना भूल गया था




जैसे ही मैंने दरवाजा खोला और मैं वहां से सीधा  डॉल के घर पहुंची लेकिन मैं वहां पर डॉल को देखकर मैं बे बेहोश हो गई  रूही जो पीहू की बात सुन‌कर‌ उसकी आंखों में आंसू बह रहे थे उसने अपने आंसू पहुंचे और पीहू के आगे हाथ जोड़कर बोली आई एम रियली सॉरी मुझे माफ कर देना मैं कभी तुम्हारी बातों पर विश्वास नहीं किया तुमने मुझसे कहा था




कि वह राहुल सही नहीं है वह मेरे लिए अच्छा नहीं है लेकिन मैंने कभी तुम्हारी बात पर विश्वास नहीं किया मुझे माफ कर देना यह सब बातें जो रिया के साथ हुई थी वह रूही को कैसे पता रूही किस लिए उसे सॉरी कह रही है पीहू के कुछ समझ में नहीं आ रहा था 




रूही पीहू को ऐसे देखकर बोली मुझे पता है तुम यह सोच रहे होगी यह सब बातें मुझे कैसे पता चले क्योंकि मैं रूही नहीं रिया हूं रुही की बात सुनकर तीनो सुन पड़ गए रूही जब मैं ऑफिस से छुट्टी लेकर राहुल से मिलने उसके घर गई मैंने उसके साथ नेहा को देखा जिसकी वजह से मुझे  बहुत दुख हो रहा था 




क्योंकि जिससे मैंने प्यार किया उसने मुझे धोखा दिया और दूसरा जिसको मैंने अपनी सच्ची दोस्त माना था वह मेरे साथ ऐसा करेगी मैं कभी नहीं सोचा था मुझे बहुत तकलीफ हो रही थी  मैं कार चल रही थी मुझे कोई होश नहीं था सामने से ट्रक आ रहा है लेकिन मैं कुछ सोच समझ पाती इतने  में मेरा एक्सीडेंट हो गया था 




और जब मेरी आंख खुले तो मैं रूही के शरीर में थी रूही की बात सुनकर पीहू की आंखों में आंसू आ गए पीहू  एकदम से रूही के गले लग गई और बोली आई मिस यू डॉल दोबारा मुझे छोड़कर मत जाना हमेशा मेरे साथ ही रहना रूही पीहू की कमर पर हाथ रखकर मुस्कुराई और बाली कभी नहीं जाऊंगी




हमेशा तुम्हारे साथ ही रहूंगी रूही पीहू से अलग हुई इतने में संजय बोल रूही मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता तुम रूही हो या रिया लेकिन तुम रहोगी मेरी बहन तुम यह मत सोचना कि मुझे पता चल गया कि  तुम रिया हो तो तुम्हें अपनी बहन नहीं मानता तो मु

झे इससे फर्क नहीं पड़ता कि




Cantinue