My Devil Hubby Rebirth Love - 55 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • प्रेम और युद्ध - 5

    अध्याय 5: आर्या और अर्जुन की यात्रा में एक नए मोड़ की शुरुआत...

  • Krick और Nakchadi - 2

    " कहानी मे अब क्रिक और नकचडी की दोस्ती प्रेम मे बदल गई थी। क...

  • Devil I Hate You - 21

    जिसे सून मिहींर,,,,,,,,रूही को ऊपर से नीचे देखते हुए,,,,,अपन...

  • शोहरत का घमंड - 102

    अपनी मॉम की बाते सुन कर आर्यन को बहुत ही गुस्सा आता है और वो...

  • मंजिले - भाग 14

     ---------मनहूस " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ कहानी है।...

श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 55

अब आगे 



छिपकली सुन कर उस लड़की ने अपने हाथों की मुट्ठी गुस्से में कस्ली‌ और झूठी हंसी हंसते हुए बोली तुम कैसी बात कर रही हो पीहू मैं तो तुम्हारी दोस्त हूं मैं तुम्हें क्यों परेशान करूंगी मैं तो शॉपिंग करने आई थी 




तुम्हें देखा तो मैंने सोचा तुमसे मिल लो तुम ठीक हो ना पीहू कुछ कहती इतने में रूही की आवाज आई तुम लोगों ने उसको ठीक छोड़ा है जो पूछ रही हो रूही की आवाज सुनकर उसे लड़की ने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी आंखें बड़ी हो गई




रूही को देखकर क्योंकि हमारी रूही थी इतनी खूबसूरत कोई लड़की उसको देखकर जले नहीं  यह हो नहीं सकता उस लड़की ने रूही से  दांत पीसकर बोली तुम होती कौन हो पूछने वाली रूही मुस्कुराई और चलकर रुद्र और पीहू के पास खड़ी हो गई 



और बोली मैं हूं कौन यह जानने की तुम्हारी इतनी औकात नहीं है और रही बात में तुम जैसी लड़कियों को बताना जरूरी नहीं समझते वह लड़की रूही के मुंह से अपने बारे में ऐसा सुनकर गुस्से में रूही को उंगली दिखा कर बोली यू वो  अभी आगे कुछ बोलती इतने में रुद्र की सख्त आवाज मे आई जबान संभाल कर बात करो मेरी वाइफ से मैं उसके बारे में एक लवाज  गलत नहीं सुन सकता




रूद्र की बात सुनकर उसे लड़की‌ने अपनी उंगली नीचे करि और रूद्र से बोली क्या यह आपकी वाइफ है रूद्र ने उसको कोई जवाब नहीं दिया और गुस्से में घूरने लगा लड़की रूद्र को गुस्से में देख कर मुस्कुराई और रूही की तरफ देखकर बोली सॉरी मुझे पता नहीं था 




कि आप उनकी वाइफ मुझे माफ कर देना और अपना हाथ आगे बढ़कर बोली मेरा नाम रूही उसकी बात बीच में काटकर बोली जानती हूं नेहा वह लड़की यानी नेहा रूही को  से देखकर बोली तुम उसने जैसे ही रुद्र की तरफ देखा  मेरा मतलब आप मुझे कैसे जानती हो 




रूही तुम्हें तो मैं इतनी अच्छी तरह से जानती हूं की कोई भी तुम्हें नहीं जानता होगा और बाकी जाने में मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है रूही रूद्र को देखकर बोली घर चलते हैं मुझे बहुत भूख लगी है रूद्र ठीक है 




चलो  जैसे वो तीनों जाने को इतने में पीहू रुकी और नेहा को देखकर बोली छिपकली तुम आंटी की ऐनिवर्सरी पार्टी में मत आना समझी नेहा दांत पीसते हुए बोली यह क्या कह रही हो पीहू किसकी एनिवर्सरी है पीहू और किसकी सुनीता आंटी की एनिवर्सरी है




हम उसी के लिए तो यहां पर शॉपिंग करना आए थे पीहू की बात सुनकर नेहा सच में पड़ गई रूही रुद्रा और पीहू वहां से चले गए नेहा अपने मन में बोली सुनीता आंटी को यह कैसे जानती हैं पता करना होगा यह कहकर उसने जल्दी से सुनीता जी को फोन कर दिया 




शाम के टाइम



आज पूरा मेंशन बहुत अच्छी तरह से सजाया हुआ था बहुत सारे मेहमान जो कुछ आपस में बात कर रहे थे और कुछ सुनीता जी और दीपक जी से बात कर रहे थे और दूसरी तरफ रुद्रा जो फोन पर बात कर रहा था उसकी और बाकी सब की नजर सीडीओ पर गई जहां रूही और पीहू नीचे आ रही थी सब लोगों की रूही और पीहू को ही देखने लगे




रूही 


                              

                                पीहू 



क्योंकि आज लगी  इतनी खूबसूरत  रही थी हर किसी की निगाहें  रूही और पीहू के ऊपर हाट ही नहीं रही थी हर कोई दोनों को ही देख रहा था रूद्र जो फोन पर बात कर रहा था उसने फोन काटा रूही को प्यार भरी नजरों से देखने लगा रूही ने अपनी नजर उठा कर ऊपर देख उसकी निगाहें रुद्र के निगाहों से टकराई  एक पल में तो रूही की निगाहें रूद्र पर टिक गई थी रुद्र ने रूही को देखकर अपने दिल पर हाथ रखा और पीछे गिरने की एक्टिंग की रूही रूद्र को एसा करते देख शर्मा कर अपना सर नीचे कर लिया 





           


रूद्र 


रूही और पीहू रुद्र के पास आई रुद्रा क्या बात है वाइफी आज तो तुम कयामत लग रही हो दिल कर रहा है तुम्हें अपने सीने से छुपा लूं कोई




भी तुम्हें देख ना सके रूही रुद्र की बात सुनकर शर्मा गई पीहू जीजू में कैसी लग रही हूं आपने तो बताया ही नहीं रुद्रा ‌ सॉरी लिटिल सिस्टर तुम भी बिल्कुल एक प्रिंसेस की तरह लग रही हो रुद्र के मुंह से अपने लिए प्रिंस सुनकर पीहू खुश हो गई रूद्र ने रूही की कमर पकड़ कर अपने पास खींच जिससे रूही रुद्र के सीने से लग गई रूद्र रूही के कान में बोला वाइफी क्यों ना हम रूम में चलें पार्टी यहां पर होती रहेगी हम रूम में

अपनी पार्टी करते हैं 





जारी है रेटिंग कमेंट देना ना भूलिए 👍🙏