My Devil Hubby Rebirth Love - 50 Naaz Zehra द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

My Devil Hubby Rebirth Love - 50

अब आगे 




रुद्र तुम यह क्या कर रही हो क्या तुम पागल हो गई हों छोड़ो मुझे अर्जेंट जाना है वरना देर हो जाएगी रूही मैंने कहा ना तुम नहीं जा सकते तो नहीं जा सकते हो तुम मुझसे कहते  हो कि तुम मुझसे प्यार करते हो क्या यही तुम्हारा प्यार था मेरे होते हुए किसी और लड़की के चक्कर चलाओ रुद्रा वाइफी शायद तुम भोल गई  


हो मैंने तुमसे क्या कहा था कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं  पर तुमने क्या कहा था कि तुम मुझसे  प्यार नहीं करती  और मैंने बहुत सोच और मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मैं तुम्हें आजाद करता हूं जो चाहे तुम कर सकती हो और वैसे भी मुझे भी अपनी लाइफ में कोई ऐसी लड़की चाहिए




जो मुझसे प्यार करें और तुम तो मुझसे प्यार करती नहीं हो इसलिए मैंने किसी और लड़की को ढूंढ लिया जो मुझसे बहुत प्यार करती है अब तुम चाहो तो जा सकती हो मैं तुम्हें नहीं रोकूंगा यह कहकर रूद्र दरवाजा खोलकर वहां से चला गया रूही जो भूत बने खड़ी थी 



उसके कानों में रुद्रा की आवाज आ रही थी जिसमें रुद्र कहा रहा था कि तुम मुझसे प्यार करती नहीं हो और मैं चाहता हूं कोई मुझसे प्यार करें जो तुम कर नहीं सकती इसलिए मैं तुम्हें आजाद करता हूं रूही ने अपने कानों पर हाथ रखा और जोर से चिल्लाई नहीं तुम ऐसा नहीं कर सकते तुम मुझे छोड़ कर नहीं जा सकते




मैं तुम्हें अपने आप से दूर नहीं होने दूंगी तुमने ऐसा कैसे सोच लिया मैं तुमसे प्यार नहीं करती अगर मैं तुमसे प्यार नहीं करती तो तुम्हारे साथ नहीं रहती ना ही तुम अपने करीब आने देती तो तुम कैसे सोच सकते हो मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मैं तुम्हें अपने आप से दूर नहीं जाने दे सकती नहीं मैं ऐसा नहीं होने दे सकती ‌रूही जल्दी से खड़ी हुई और बाहर निकल गई





जैसे रूही को बाहर  हाल में पीहू दि खी रूही पीहू को पास गई और उसके बोली पीहू तूने अपनी जीजू को देखा है वह किधर गए हैं पिहु हां जीजू कोई फार्म हाउस के बारे में बात कर रहे थे शायद वह वहां गए हैं रूही पीयू की बात सुनकर बोली ठीक है तुम  सो जाना में थोड़ी देर में आती हूं यह कहकर वह जल्दी से वहां से निकल गई 

रूही जल्दी से बाहर आई और ड्राइवर से बोली क्या तुम्हें पता है की फार्म हाउस कहां है ड्राइवर  जी मैम रूही तो जल्दी से बहा चलो यहां कहकर कार में  बैठ गई 





थोड़ी देर बाद





कार आके फार्महाउस बाहर रोकी रूही जल्दी से कार से बाहर निकली और फार्म हाउस के अंदर चली गई रूही जैसे ही अंदर आई पूरे अंधेरा था बस हल्की सी रोशनी हो रही थी जिसमें रूही दिखाई दे रही थी




रूही ने चारों तरफ देखा जब उसको रूद्र नहीं देखा तो उसने रूद्र को आवाज दी रुद्रा तुम कहां हो प्लीज सामने आओ मुझे तुमसे बात करनी है रुद्रा प्लीज बाहर आओ जब रूद्र बाहर नहीं आया रूही की आंखों में आंसू आने लगे वो अपने घुटनों पे बैठकर रोने लगी
इतने में उसको किसी के जूते की आवाज आई जैसे ही रूही ने सर उठाकर ऊपर देखा तो उसको हल्की रोशनी में रुद्र खड़े हुए दिखा रूही जल्दी से खड़ी हुई भाग कर रूद्र के सीने से लग गई रूही रोते हुए बोली तुम कहां चले गए थे




मैं तुम्हें कितनी देर से बुला रही थी लेकिन तुम नहीं आए तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो रूद्र ने रूही को अपने आप से अलग कर और बोला तुम यहां क्या कर रही हो रूही मुझे तुमसे बात करनी है रुद्र हम घर जाकर बात करेंगे अभी तुम घर जाओ


Cantinmue जारी है रेटिंग कमेंट देना ना भूलिए 👍🙏🤗