हास्य का तड़का - 48 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 48

❤️❤️

मारवाड़ी सेठ की पत्नी की तबियत बार बार खराब होती रहती थी

किसी ने उस पर कुछ रूपये वारने की सलाह दी ताकि बला टले

मारवाड़ी ने अपनी पत्नी के सर पर 51/-₹ रुपए वारे और फिर

उन 51 रुपए में 150 रुपए और मिला कर अपने jio मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज करवा लिया

पत्नी : ये क्या किया तुमने ?

मारवाड़ी : तेरे पर वारे 51 में 150 मिलाकर रिचार्ज करवाने पर 150/-₹ रूपये का बैलेंस मेरे पास वापस आ गया और

तेरे ऊपर वारे गए 51 रूपये अम्बानी को चले गए

अब तेरी बला अम्बानी के सर पर वो पैसे वाला है, अपने आप व्यवस्था कर लेगा, इस बला को टालने की ..😜😜😜


❤️❤️

हंसी रोक के दिखाओ तो जाने 33.!!

फेरों के समय पंडित ने ने दूल्हे से इस फेरे में कहा- बेटा दुल्हन आगे चलेगी तू इसके पीछे चलेगा

दुल्हन आगे चली लेकिन चलते-चलते दूल्हा आगे निकल गया

पंडित जी ने दोबारा से दुल्हन को आगे किया मगर फिर दूल्हा आगे निकल गया

तीन-चार बार ऐसे ही हुआ तो पंडित जी ने गुस्से से दूल्हे के पिता से कहा- ये पागल है या इसका दिमाग खराब है

दूल्हे का पिता बोला- पंडित जी न तो ये पागल है और न ही इसका दिमाग खराब है दरअसल ये एक ड्राइवर है और इसे ओवरटेक करने की आदत है

😝😝



❤️❤️


चुलबुल :- मम्मी आपके सिर

में ये दो बाल सफेद क्यू हो गए है


मम्मी :- जो बच्चे अपनी मम्मी को जितना तंग करते हैं उनकी मम्मी के बाल उतने ही सफेद हो जाते हैं

चुलबुल :- तभी मै सोचू नानी के सारे बाल सफेद क्यों हो गए

😜😜😜😜





❤️❤️

पड़ोसन: आज आप फ्री है जी? छोटु के पापा बिजनेस टूर पर है और मेरा मूड फिल्म देखने का है।

चतुरः (लाटरी लग गई हो इस से भी ज्यादा खुशी से) हां हां। बिल्कुल फ्री हुं। आपके लिए तो...

पड़ोसनः ठीक है जी। मेरी सहेली ने दो टिकट बुक करा ली है। मे शाम सात बजे वापस आ जाउंगी। तब तक आप मेरे मुन्ने को संभालिए जी। शुक्रिया।
😜😜😜😜😜




❤️❤️
एक दिन पड़ोस का हरयाणवी छोरा आ के बोल्या-

"रे चाचा, अपनी इस्त्री देदे... "

चाचा ने अपनी जनानी की ओर इसारा करया और बोला- "ले जा, वा बैठी.. "

छोरा चुप चाप देखन लाग्या... बोला- "चाचा यो नहीं, कपडे वाली.."

चाचा बोल्या- "भले मानस, यो तन्ने बगेर कपड़े दिखे है के ??? "

छोरा गुस्से में चीखा- "रा चाचा बावला ना बन, करंट वाली इस्त्री.."

चाचा- "बावले, हाथ ते लगा के देख... जे ना मारे करंट, फेर कहिये..."
😂😂😂😂




❤️❤️

एक ओरत की महिला मित्रः अरे देख ना.. वो लड़की कब से तेरे पति को घूर रही है।

औरत बोली:--

"मुझे पता है, पर मैं तो यह देख रही हूँ कि ..... मेरा पति कितनी देर अपनी तोंद को अंदर खींचे रखे खड़ा रह सकता है।" *

😜😜



❤️❤️

एक महिला कैंसर की बीमारी से मरने वाली थी ! उसकी सहेलियां उसे देखने आई और बोली.. अरे क्या हुआ तुझे...?

महिला बोली ! कुछ नहीं बस मुझे.. A.d.s हो गया है! इतना सुनते ही कमरे में सन्नाटा छा गया..!

जब सहेलियां चली गयी तो पति ने पूछा तुमने ऐसा क्यूं कहा ...?

पत्नी ने कहा ! में माफी चाहती हूँ आपसे.
ताकि मेरे मरने के बाद ये मरजानियां आप पर डोरे न डाले और आपसे दूर रहें...

आप तो बड़े भोले हो जी! मुझे अपनी सहेलियों पर रत्तीभर भी यकीन नहीं है जी......!

पति बेहोश ! करमजली, मरते-मरते भी मेरी ज़िन्दगी में अन्धेरा करे जा रही है..

😝😝😝