हास्य का तड़का - 47 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 47

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया, हम आधे घंटे में जमीन पर उतरने वाले हैं

इतना कहने के बाद पायलट माईक बंद करना भूल गया, और साथ वाले पायलट से बोला
अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा

एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई.

बच्चे ने कहा, तुझे बड़ी जल्दी है अंदर जाने की
सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा
😁😁😁


❤️❤️

पत्नी- घर क्यों नहीं अभी तक ?

पति- जाम लगा है

पत्नी - ओह ! कब तक आओगे ?

पति - अभी तो पहला ही लगा हैं
😜😜😜😜😜😜😜



❤️❤️

पत्नी - मार्केट से आना तो ठंडी बियर लेते आना l

पति- दिमाग खराब है क्या ?

पत्नी- गुस्सा क्यों हो रहे हो ?
मुन्नी के खेलने के लिए लाने को तो बोल रही हूं ?

पति - अरे पगली !
वह ठंडी बीयर नहीं टेडी बीयर होता है
😂😂😂😂😂



❤️❤️

*जब Teacher बना doctor :—*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*एक B.Ed.वाले Teacher को जॉब नहीं मिली*
*तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा*

*300 रुपए में इलाज करवाएं*

*इलाज नहीं हुआ तो 1000 रुपए वापिस....*
*एक डॉक्टर ने सोचा कि 1000 रुपए कमाने का अच्छा मौका है*
*वो क्लिनिक पर गया*
*और बोला*
*मुझे किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता।*
Teacher ;

बॉक्स नं.22 से दवा निकालो
और 3 बूंद पिलाओ
नर्स ने पिला दी
डॉक्टर : ये तो पेट्रोल है ।

Teacher : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया
लाओ 300 रुपए
डॉक्टर को गुस्सा आ गया
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने
डॉक्टर :साहब मेरी याददाश्त कमजोर हो गई है ।
Teacher : : बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूंद पिलाओ
डॉक्टर : लेकिन वो दवा तो जुबान
की टेस्ट के लिए है
Teacher : ये लो तुम्हारी याददाश्त भी वापस आ गई
लाओ 300 रुपए।

इस बार डॉक्टर गुस्से में गया
-मेरी नजर कम हो गई है
Teacher:
इसकी दवाई मेरे पास नहीं है।
लो 1000 रुपए।

डॉक्टर -यह तो 500 का नोट है।
*😝Teacher:*
*आ गई नजर।*
*ला 300 रुपये।*
*East or West.. Teachers are the Best...*
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂



❤️❤️
पति :- गुरुजी आधी रात को जब मेरी नींद खुलती है तो देखता हूं कि मेरी पत्नी ऊपर से लेकर नीचे तक चादर से ढकी होती है।।

लेकिन एक "प्रकाश पुंज"

उसके सिर के आसपास फैला रहता है...

गुरुजी :- बेटा वो प्रकाश पुंज नहीं, तुम्हारी पत्नी चादर के अंदर तुम्हारा "मोबाइल" चेक कर रही है...

1.4K

अपना "पासवर्ड" बदल दो नहीं तो भविष्य में शारीरिक कष्ट का योग बन रहा है।।

😝😝😝😝



❤️❤️

पंडित जी : आओ बेटा कुछ दान दे दो ।

लड़का : आपको दान देने से मेरा क्या फायदा ??

पंडित जी : बेटा तुम्हें स्वर्ग मिलेगा ।

लड़का : ठीक है पंडित जी ! दान में मैंने आपको मुंबई दी ।

पंडित जी ( गुस्से में) : मुंबई क्या तुम्हारी है जो मुझे दे रहे हो !!!

लड़का : और स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है जो तू उधर के प्लॉट इधर बेच रहा है !!!
😝😝😝


❤️❤️


एक ढौल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था..

उसके ढोल के दोनों तरफ महिला के फोटो थे...!!

ये देख कर एक बुजुर्ग ने कहा:- तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों...!! ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।



एक तरफ मेरी सास का फोटो है...!! दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे...!!

घर पे तो मौका मिलता नहीं...! इसलिये यहां दे दनादन...!!😜😜😜😜