हास्य का तड़का - 46 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 46

पति अपनी सोती हुई पत्नी पर पानी डाल देता है

पत्नी - तुमने मुझ पर पानी क्यों डाला?🤔🤔

पति - क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने विदाई के वक़्त कहा था "मेरी बेटी फूल सी नाजुक हैं उसे मुरझाने मत देना "
😜😜😜🤪😜😝😜😜


❤️❤️

🎄🎄क्रिसमस के दिन 🎄🎄
क्रिसमस की पार्टी में शराब पीकर
कुछ लोग तमाशा कर माहौल खराब कर रहे थे
पुलिस बनी सांता 🎅उन्हें रोकने की
कोशिश करती है , समझाती हैं पर वे नहीं मानते
तो वे उन्हें डंडे से पीटने लगते हैं

उस पर एक लड़का - सांता क्लॉस जी 🎅
आप तो सब लोगों को गिफ्ट देते हैं
फिर हमें क्यों पीट रहें हैं 🤔🤔

पुलिस सांता क्लॉस🎅 - यह भी तो एक प्रकार का गिफ्ट ही हैं तुम्हें सही रास्ता दिखाने की
😜😜😜😜😜😜😜😜😜

❤️❤️

घसीटाराम पपीताराम से - अरे यार , 😏😏
शादी से पहले
दिल मे दर्द होता था
और शादी के बाद
सर में दर्द होता है

पपीताराम - अरे चुपकर ,
दीवारों के भी कान होते हैं 🦻👂🦻
गर भाभी ने सुन लिया तो
सरदर्द के साथ तेरे बदन में भी दर्द शुरू हो जायगा
🐒🐒😜😜🙊🙊😜😜🐒🐒





अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नटुरे
का अर्थ क्या होगा?
प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह दिया कि
कल बता दूँगा। उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी, किन्तु उन्हें नटुरे शब्द नहीं मिला।

अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नटुरे
का मतलब क्या होता है? उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी।

अब तो वह रोज़ पूछने लगा, प्रोफेसर साहब उससे
इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल
देते, किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेंशन देकर चला जाता।
अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नटुरे
की स्पेलिंग बताओ, लड़के ने कहा NATURE...

अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया, उन्होंने उस लड़के
से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो, नेचर को नटुरे कह कह
कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था।

मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा, लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा कि सर ऐसा अनर्थ
मत कीजिएगा नहीं तो मेरा " फुटुरे "(Future) ख़राब
हो जाएगा।........

प्रोफेसर बेहोश


❤️❤️

ग्राहक : तुम्हारे भैंस की एक आंख खराब है फिर भी तुम इसके 50,000 मांग रहे हो ?

आदमी : तुम्हें भैंस दूध के लिए या नैन मटक्का के लिए चाहिए ?
😂😂😂




❤️❤️

महिला के कंप्लेंट पर पुलिस उसके घर पहुंची

पुलिस महिला से : कहाँ हैं सीरिअल किलर ?

महिला अपने पति की तरफ इशारा करते हुए : ये है ...सीरिअल किलर... टी 20 के चक्कर में एक भी सीरिअल देखने नहीं दे रहा हैं l

😜😜😜😜


❤️❤️

हद तो तब हो गई जब पति पूछ बैठा ...
आखिर इस घर में मेरी हैसियत क्या है ??

पत्नी ने बड़े नजाकत से कहा ....
मुझसे क्यों पूछते हो ???
अपनी माँ से पूछो ???
जो दिन रात तुम्हें "जोरु का गुलाम" कहती है
😜😜😜😜



❤️❤️

एक बार संता को अकबर के सैनिकों ने पकड़ लिया और दरबार में लेकर गए...

अकबर : कौन हो तुम ??

संता : महाराज मैं संता हूँ..

अकबर : इतनी रात हमारे महल में क्या कर रहे थे ??

संता : घबराते हुए.. कुछ.... कुछ नहीं महाराज...

अकबर : सैनिकों.. इसे ले जाओ और बंदी बना दो....

संता : महाराज रहम करो... मुझे बंदी मत बनाओ.. मुझे बन्दा ही रहने दो...
😝😝😝😝