हास्य का तड़का - 2 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 2

🤣🤣 मुंह 🤣🤣

चुलबुल अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने के लिए ले गयी

डॉक्टर - मुह खोलो , दादी

दादी - तुम्हारी बेटी, अपने मुहल्ले के बंटी के साथ पिक्चर देखने जाती है l

बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना
नहीं तो तुम्हें हार्ट अटैक आ जायगा
🥳🥳😜😜🙉🙉🙉😜😜🥳🥳

✍️🌹देवकी सिंह 🌹



😜😜फैसला 😜😜

एक वकील का बेटा रोते हुए उसके पापा के पास गया
और बोला- पापा पापा मम्मी ने आज मुझे मारा
😶😶😶😢😢😢😢😢😶😶

वकील ने उसे एक और थप्पड़ मारा और कहा -
वकील का बेटा होकर
इतना भी नहीं जानता की
सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की अपील
हाई कोर्ट में नहीं हो सकती l
😜😜🙉🙉🥳🥳🙉🙉😜😜




😜😜पति पत्नी 😜😜

पति पत्नी से - भगवान ने तुम्हें दो दो आंखें दी है, तो चावल में से दो चार पत्थर नहीं निकाल सकती l

पत्नी - भगवान ने तुम्हें 32 दांत दिए हैं, दो चार पत्थर तुम चबा कर नहीं खा सकते l

😜😜😜😜🙉🙉🙉😜😜😜😜



😂😂वास्तु शास्त्र 😂😂

रंगीला अपनी चुलबुल से होमवर्क करवाते हुए पूछता है - चुलबुल बेटा vastu-sastra किसे कहते हैं ??

चुलबुल - पापा, वो vastu जो मम्मी sastra की तरह इस्तेमाल करती हैं उसे vastu-sastra कहते हैं l

😜😜😜🙉🙉🙉🙉😜😜😜

✍️🌹देवकी सिंह🌹



😜😜खेल 😜😜

रंगीली छबिला से
तुम्हें कौन सा खेल खेलना पसंद है ?🤔

छबिला - मुझे तो क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है
और तुम्हें ??🤔🤔🤔

रंगीली - मुझे तो लोगों के दिलों से खेलना बहुत पसंद है l
😜😜🙉🙉🙉🙉🙉😜😜

✍️🌹देवकी सिंह🌹



😜😜ड्रामा 😜😜

रंगीला चुलबुल से - चलो बेटा !
आज तुम्हें ड्रामा दिखा कर लाता हूँ

चुलबुल - पप्पा !!
ड्रामा देखने के लिए बाहर जाने की क्या जरूरत है
वो तो मैं घर बैठे भी देख सकती हूँ
वो भी बिल्कुल फ्री 😜😜😜😜

रंगीला - वो कैसे 🤔🤔

चुलबुल - हमारे घर का
आपका मम्मी का दादी का
😁 फॅमिली ड्रामा देखकर 😁
😜😜🙉🙉🥳🥳🙉🙉😜😜

✍️🌹देवकी सिंह🌹



😜😜 कुरियर बॉक्स 😜😜

रंगीला , कुरियर बॉक्स देखकर .....

बॉक्स में क्या है चुलबुल बेटा ???🤔🤔

चुलबुल - पापा ! इसमें आपके खाने की चीज़ है .... मम्मी ने मंगवाया हैं 🤭🤭

रंगीला - चुलबुल के हाथों से बॉक्स लेकर फटाफट खोलता हैं और देखता है ......
🙉🙉🩴🩴😡चप्पल😡🩴🩴🙉🙉

अब चुलबुल आगे आगे और रंगीला चप्पल लेकर पीछे पीछे 🤣🤣🤣🤣🤣

✍️🌹देवकी सिंह🌹



😜😜तोहफा 😜😜

एक लड़का जिस लड़की को पसंद करता था उससे कहने लगा कि मुझे कोई ऐसा तोहफा दो जिसे मैं जिंदगी भर सम्भाल कर रख सकूं l

लड़की ने अपने जूते का तला उतार कर दे दिया l

लड़का तला लेकर सुनार की दुकान में गया और उससे बोला कि इसे चांदी की फ्रेम बनाकर इस तले को उसमें जड़ दो l

सुनार ने कहा कल आकर ले जाना l

अगले दिन लड़का सुनार के पास तला लेने पहुंचा तो सुनार ने पूछा यह कौन से पीर साहब के पैरों का जूता हैं ?

लड़का- यह किसी पीर साहब का नहीं बल्कि मेरी महबूबा का हैं l

सुनार गुस्से में- उठ खबीस की औलाद, कल से मेरा सारा खानदान जूती चूम चूम के पागल हो गया है l🥳🥳🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🥳🥳



😜😜धक्का 😜😜

चुलबुल के पापा खड़े खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा थे

उन्हें गौर से देखते हुए चुलबुल बोली -
पापा ! आप स्टार्ट नहीं हो रहे हो.......
😜 धक्का लगाऊं क्या....😜
🙉🙉 😂😂🙉🙉




-Ďëvåķį §įňğh