हास्य का तड़का - 11 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 11

🤑🤑नेताजी का कहना
सरकार का हो रहा हैं
बहुत ही पैसा बर्बाद
रिटायरमेंट के बाद
हम नहीं देंगे पेंशन
आप कर लो अपना जुगाड़
जिनको मिल रहा हैं
उनपर भी गिरेगी गाज
क्योंकि इससे हो रहा है
देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही नुकसान

इसी बात पर जनता ने
ठोक दिया सवाल
नेताजी आप लोग भी तो
ले रहे हो पेंशन
एक नहीं दो- दो, तीन- तीन पेंशन
और ऊपर से मुफ्त
हवाई यात्रा, होटल का खर्चा,
विदेश यात्रा और अन्य
उससे नहीं हो रहा
देश की अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान

नेताजी बोले
खामोश गुस्ताख
ये देशहित के ख़र्चे है
इस पर न करो कोई बवाल
हम है सरकार
ये देश हैं हमारे साथ
जनता का कभी न छूटेगा हाथ
और ना ही छूटेगा साथ
क्योंकि वह तो करती हैं
हम पर पूर्ण विश्वास/ अंधविश्वास
😜😜😝😝😜😜


🤑🤑
आजकल जिंदगी कैसी हो गई है
बैल की तरह कमाते हैं
जानवरों की तरह खाते हैं
गधे की तरह सो जाते हैं
तू तू मैं मैं होने पर
कुत्ते की तरह भौंकते हैं
मोबाइल आ गया है
जब से जिंदगी में
रात भर उल्लू की तरह जागते हैं
😜😜🦉🦉😜😜


🤑🤑
पति अपनी पत्नी से - जानू , तुम्हें मेरे
पैसों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है 😏

तुम्हें, ब्यूटी पार्लर जाकर पैसे उड़ाने
की क्या जरूरत है 🤔🤔

मैनीक्योर , पेडीक्योर तो तुम खुद से भी
घर में करके पैसे बचा सकती हो 😜😜

पत्नी पति से - स्वीटहार्ट, तुम खुद
अपने पैसों की कौन सी परवाह करते हो
😏😏

तुम्हें भी, मसल्स और सिक्स पैक बनाने के लिए जीम में पैसे बहाने की क्या जरूरत है 🤔🤔

वो तो आप डंबल की जगह मुझे उठाकर
भी पैसे बचा सकते हो और मसल्स बना
सकते हो 😝😝😝

😜😜पत्नी मस्त🙉 पति ध्वस्त 😜😜



🤑🤑
चाँद सी सुन्दर ल़डकियों
को देखकर
मचला मनचलों का मन
पहुंच गए
छेड़खानी करने
लेकर कुछ दोस्त यार संग

चाँद सी लड़कियाँ भी
ना थी किसी से कम
खूबसूरती के साथ था
उनके बाजुओं में भी दम

भगा भगा कर गलियों में
तोड़ दिया मनचलों को मन
मारा पटक पटक कर
जब सरेआम चौराहे पर
भर गया उन मनचलों को मन 😝😝

कान पकड़ कर बोले -
माफ़ कर दो दीदीयों
अब नहीं करेंगे किसी
अन्य लड़की को तंग 😜

देख कर उनकी दबंगई
सब रह गए दंग
😝😝😝😝😝



🤑🤑एक लड़की को यह गाना बहुत ही पसंद था
इसे अक्सर ही गुनगुनाती रहती थी 🥰🥰
👇👇

तुम आए तो आज मुझे याद
गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद
गली में आज चाँद निकला
😍😍😍😍


शादी के बाद वह गाती हैं
😭😭
👇👇👇👇👇

सुनी रब ने मेरी फ़रियाद
सुनी रब ने मेरी फ़रियाद
घर में रात दिन चाँद निकला
मैं तो हो गई अब आबाद
अब न करूंगी रब से फ़रियाद
घर में रात दिन चाँद निकला
😭😭😝😝😝😝😭😭


🤑🤑
बसंत के आते ही पतझड़ ऐसे भाग गया
बसंत के आते ही पतझड़ ऐसे भाग गया
जैसे लैला के बापू को देखकर मजनू भाग गया
😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑
जब पीले सूट के साथ काला सलवार पहन कर निकलती हो 😻😻😻
जब पीले सूट के साथ काला सलवार पहन कर निकलती हो 😻😻😻

तब कसम से जेसीबी( JCB ) मशीन जैसी
लगती हो 😜😜😜😜😜


Ďěvåķį §įňğh