हास्य का तड़का - 45 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 45

छबिला रंगीला से -
अरे यार, एक ऐसा आइडिया बता जिसके करने से मुझे बिस्तर से उठना भी न पड़े और ठंडी में गर्मी का ऐहसास भी हो जाये l😃😃

रंगीला - बस इतनी सी बात 🤭🤭 तू ऐसा कर, भाभीजी को अपने कॉलेज के समय वाली डायरी दे दे 😜😜😜😜
फिर देख तेरे दोनों काम चुटकी में हो जायेंगे 🤣🤣🤗🤗🤣🤣

छबिला - 🙉🙉😇😇🙉🙉


❤️❤️

एक महाकंजूस पति अपनी पत्नी के साथ कहीं घूमने गया....

पत्नी - सुनो जी, मुझे प्यास लगी है...
पानी की एक बोतल ले लीजिए।

पति - समोसा चाट खाएगी क्या...?

पत्नी - एजी, ऐसे मत बोलिए,मेरे तो मुंह में पानी आ गया।🥰🥰

पति - बस, तो उसी को पी ले...बोतल में क्या डूब के मरना है...!😜😜😜😜



❤️❤️

एक बार एक परिवार अपने घर कथा के लिए किसी महात्मा को बुलाते हैं
कथा समाप्त होने पर महात्मा जी कहते हैं
जिस जिस को स्वर्ग जाना हैं अपने अपने हाथ ऊपर खड़े कर लें
घर के सारे सदस्य हाथ ऊपर खड़े कर लेते हैं
🤷‍♂️🤷‍♀️🤷सिर्फ़ बहु को छोडकर

यह देखकर महात्मा जी पूछते हैं🤔🤔
क्यों बहु तुम्हें स्वर्ग नहीं जाना हैं ?🤗

यह सुनकर घर की बहु बोलती हैं 🙆‍♀️
ये सब स्वर्ग चले जाएंगे 🤭🤭🤭🤭
उसके बाद तो यह धरती ही मेरे लिए स्वर्ग समान हैं
💃💃💃😝😝😜😜😜😜💃💃💃



❤️❤️

शादी में आई
जेठानी और देवरानी के प्रेम को
देखकर सब हतप्रभ थे
क्योंकि
जब जेठानी बैठती तो देवरानी कुर्सी साफ़ कर देती
और देवरानी बैठती तो जेठानी कुर्सी साफ़ कर देती

बाद में पता चला 🤔🤔
दोनों में गहरे प्रेम का कारण
दोनों ने एक दूसरे की साड़ी पहन रखी थी
😜😜🙉🙉🙉🙉🙉😜😜



❤️❤️

छबिली अपने छबिला से फोन पर बातें करते हुए -

डार्लिंग सर्दियों में तो पानी भी जैसे करंट मारता हैं 😏😏

छबिला - डार्लिंग चिंता मत करो 😍😍

जब शादी करके तुम मेरे घर आ जाओगी तो मैं तुम्हारे लिए "डिजिटल टेप हीटर" लगवा दूँगा

जिससे सर्दियों में पानी भी करंट मरना भूल जायगा
😍😍😜😜😜😜😜😍😍

यह सारी बातें छबिला की मां ने सुन ली - 😡😡फिर क्या था दे झाड़ू ,,दे चप्पल
🪄🪄🩴🩴🩴🩴🪠🪠

छबिला ( हडबडाते हुए) -
अरे यार मम्मी , तुम क्यों करंट मार रही हो ?
🤯🤯🤯😰🤔 🤔😰🤯🤯🤯

मम्मी - मन में (जो अभी से आई नहीं उसकी इतनी फिक्र)😏😏😏😡😡😡

बेटा , कल से करंट झेलने की आदत डाल लो या फिरsssss
😝😝😜😜😜😜😜😜😜😝😝



❤️❤️

टकिला अपने दोस्त रंगीला से

अरे यार , मेरी बीबी इतना कांव-कांव करती हैं की ठंडी के मौसम में भी मेरा सरदर्द हो जाता है 😒😒😒

रंगीला - बस इतनी सी बात 😉😉
तू ऐसा कर 🤔🤔
न्यू ईयर पर भाभी को ढेर सारी
आइस -क्रीम गिफ्ट कर दे
🍧🍧🍦🍦🍨🍨🍦🍦🍧🍧
फिर देख वो कांव-कांव की जगह
सांय सांय करेंगी
😝😝😜😜🤭🤭😜😜😝😝



❤️❤️

क्यूबा एक ऐसा देश है
जहां पर गाली देने पर 5 साल की सजा मिलती है

शुक्र है हमारे देश में
कोई ऐसा कानून नहीं है
वर्ना हमारी 95% आबादी तो
कोर्ट और जेल में ही अपना समय व्यतीत करती
😜😜😜😜😜😜😜


❤️❤️

छबिला रंगीला से -

तुझे पता हैं
विज्ञान वाले मास्टरसाब कह रहे थे

"सिर्फ़ मादा मच्छर ही खून चुस्ती हैं
नर मच्छर अक्सर फलों के रस "

रंगीला - सही में,
फिर तो जे बात उनके घर में बतानी पड़ेगी
अब आवेगों मजा 😹😹😹
अब तक वे हमारी कुटाई करते थे
अब उनकी बारी हैं 😜😜😜😜😜😜