हास्य का तड़का - 44 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 44

*सुबह-सुबह, एक सीधा-सादा " बिहारी सब्जी वाला " मोहल्लें में घुम-घुम कर सब्जी बेचता हैं...*

*बहुत सी महिलाएं उससे उधार लेती वो चुप चाप दे देता और अपनी कॉपी में लिख लेता हैं...*

*किसने, कितने का उधार लिया...?*
*आश्चर्य की बात यह थी कि वह नाम किसी का नहीं जानता था..*

*फिर भी वो कॉपी छुपकर देखता और बता देता था कि किसका, कितना पैसा बचा है।*

*एक दिन उसकी नजरों से छिपाकर उसकी कॉपी कुछ महिलाओं ने गायब कर ली....*

*देखी तो पसीना आ गया....*
*लिखा था....*

*बिलईया 20 रुपिया*
*नकचिपटी 18 रु*

*चितकबरी 15 रु*
*अप्सरा 90 रु*

*मोटकी 40 रु*
*सँवरकी 20 रु*

*पतरकी 10 रु*
*भैंसिया 22 रु*

*कुकुर वाली 50 रु*
*बन्दर मुँही 35 रु*

*बकबकही 12 रु*
*दंतुलि 10रु*

*मुँहटेंढि 15 रु*
*करियठी 28रु*

*बहिरी 60रु*
*भुअर्की 30रु*
🙉🙉😂😂😂😂🙉🙉




❤️❤️❤️

बहुरिया - इतनी सर्दियन मे तो अम्मा रजाई से निकलवे को ना मन करत है और एक तुम हो की खाना बनाएवो को कह रही हो

अम्मा - कसम खाव, अगर हम तुमावो गर्मी को इंतजाम कर दइहें तब तो तुम खाना बनहिए

बहुरिया - होव अम्मा कसम से हम खाना बनहिए

अम्मा - बो देखन लकड़ी पडी है और वो चूल्हा
जब चूल्हा जलिहन तो गर्मी पूरे घर अपेआप हो जइहें और खाना भी बन जइहें 🤭🤭
बहुरिया - 🙉🙉😵‍💫क्या 😵‍💫🙉🙉

अम्मा - बर्तन तो करिया हो जइहें ठीक बा
पर तुम मुंह न करिया कर लिहों🤣🤣
बो का है न हमारो मौडा देख के डर जात हैं🙀
बहुरिया-😭😭🙉अम्मा 🙉😭😭




❤️❤️


छबिला : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?🤔

टकिला : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था😃😃

छबिला : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?🤔🤔

टकिला : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या ”

🙉🙉🤭🤭🤭



❤️❤️


लड़का लड़की से -

तुम्हें कैसा ससुराल चाहिए ?🤔🤔🤔


लड़की - ससुराल कैसा भी हो, 😏😏

बस वहां मोबाइल का इंटरनेट सही से काम करना चाहिए.🤩🤩🤩


🙉🙉🙀🙀🙉🙉🙉🙉



❤️❤️


एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है...

उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए


उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला - आई लव यू नर्स, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है🥰🥰


नर्स- चल हट झूठे, 🥰🥰🙈🙈

हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है


आदमी बेहोश...अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं

🙉🙉🤯🤯🙉🙉



❤️❤️


टकिला - अरे यार, कितनी सर्दी हैं, ठंड से तो हाथ पांव जमने लगे है


रंगीला - हम्म, तेरे लिए तो लिए तो मेरे पास बेस्टम बेस्ट आइडिया हैं जिससे तेरी सारी ठंडी 2 मिनट में भाग जायगी


टकिला - सही मेंss, तो जल्दी बता


रंगीला - मैं बताता नहीं कर के दिखाता हूँ


टकिला - तो जल्दी दिखा मुझसे ये ठंडी बर्दाश्त नहीं हो रही 😔😔


रंगीला - टाॅमी छूs छूss🐕🐕🐕


आगे आगे टकिला (पसीने से तर बतर) पीछे पीछे टाॅमी 🤐 🤐🤯🤯😜😜😜🤯🤯



❤️❤️


रंगीला - डार्लिंग तुम्हें कॉफी पसंद हैं

लैला - हाँ, बहुत पसंद हैं


रंगीला - तो जाओ बनाकर लाओ


लैला - मुझे तो बनाना नहीं आता पर लगाना बहुत अच्छे से आता है


रंगीला - 🤔मतलब 🤔

लैला - बालों, चेहरे पर लगाकर खूबसूरती निखारने में 😜😜


रंगीला 🙉🙉🙉🙀🙀🙀🙉🙉🙉

(तभी मैं कहूँ कॉफी पाउडर जाता कहां हैं )