Secret Agent - 3 - अंतिम भाग Stylish Aishwarya द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

Secret Agent - 3 - अंतिम भाग

पिछली कहानी मे अपने देखा की केसे उन दोनो की शादी हुई अब आगे

आर्यन और नेहा दोनो gynecologist के पास गए थे चेकअप के लिए जी हा आप लोगो ने सही अंदाज लगाया नेहा 3 महीने से प्रेगनेंट है वो मां बनने वाली हे। नेहा को ट्विन बेबी होने वाला है ये सुन के आर्यन और नेहा के साथ साथ उनके घर वाले भी बहुत खुश है। एक दिन हुआ ये की आर्यन अपने काम से घर आया तब देखा की नेहा कही भी नही दिखी घर में सब कुछ टूटा फूटा था आर्यन को किसी अनहोनी की आशंका थी । आर्यन ने अपने घर मे बने एक रूम में आया
उसने दरवाजे के पास से एक काला बटन दबाया उसने एक गन को लॉड किया , एक पैर में जापानी चाकू रखा , नाईट विजन गोगल्स पहने और मास्क लगाया चहरे पे उसने एक स्पेशियल जैकेट पहना देखने से वो एक बुलेट प्रूफ जैकेट था । उसने किसी को कॉल किया और बोला की फोर्स रेडी करो और रॉयल ब्लू होटल के पीछे पहुंचो और मेरे ऑर्डर फॉलो करना

आर्यन ने गाड़ी निकाली और उसके गाड़ी मे से एक डिवाइस को निकाला जिसमे से एक रेड और ब्लू लाइट चल रही थी ये कोई नॉर्मल डिवाइस नही
नेहा के गले के नेकलेस में लगा GPS ट्रेकर था । रॉयल ब्लू होटल के पीछे एक रूम में नेहा को एक खुर्सी से बांध के रखा था । तभी वहा ब्लेक शूट पहने आदमी आए एक ने जोर से दरवाजे पे लात मार के तोड़ दिया और सामने 20 गुंडे हथियार लेके खड़े थे । सारे गुंडों ने एक साथ अपनी बंदूक का निशाना नेहा के ऊपर लगाया नेहा अभी तक बेहोश थी उसके आस पास होने वाली किसी चीज की खबर नहीं थी ।
उन पांच ब्लेक शूट वाले आदमियों ने अपना हथियार रख दिया और हाथ ऊपर कर लिए । तभी एक धमाका हुआ बाहर रुकी हुई सारी गाड़ियों में आग लग गई और आने जाने के सब रास्ते बंद हो गया इस धमाके से नेहा की आंख खुल गई वो ये सब देख के बहुत डर गई । तभी चारो तरफ एक धुआं होने लगा सबकी आंखे जलने लगी उस धुएं में एक ब्लेक मास्क में चहेरा दिखा उसकी लाल आंख । वो बीस गुंडे उसको देख के बहुत ज्यादा गभरा गए और ठंडी के दिनों में उनको पसीने छूट गए
। तभी उस ब्लेक मास्क वाले ने कुछ इशारा किया उसके पांच आदमी नेहा के आगे खड़े हो गए और एक लड़की ने पीछे से नेहा को छुड़वा लिया तभी वो पांच आदमी अलग अलग कोने में खड़े हो गए धुएं में एक चमकदार चीज दिखी सबको और वो चीज किसी बिजली की तरह चली और देखते ही देखते वहा खड़े बीस गुंडों मे से किसी का हाथ तो किसी का पैर कटा हुआ था पूरे कमरे मे सिर्फ खून और खून ये सब नेहा देख रही थी और बहुत ज्यादा डर गई थी । MS ने इसको अपने सीने से लगा दिया और नेहा को शांत करने लगी तभी किसी ने उस मास्क वाले आदमी के सर पे बंदूक रखी । मास्क वाले ने MS को इशारा किया सब लोग नेहा को लेके बाहर गए । अब धुआं भी धीरे धीरे गायब हो गया था मास्क वाले ने देखा की उस आदमी के गर्दन पे स्कोरपियन का टैटू था । वो underworld का डॉन था राका
बाहर बैठे लोगो को एक जोरदार धमाके की आवाज आई। मास्क मेन और अंडरवॉल्ड का डॉन राका दोनो एक साथ इस धमाके के मारे गए साथ ही जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह राका और उसका ग्रुप भी खतम । ये सब देख के MS और वो पांच आदमी भागे अंदर देखने लेकिन वो मास्क मेन मर चुका था । जब MS ने मास्क हटाया तो देखा आर्यन का चहेरा बिलकुल खून से सना हुआ था ये देख के नेहा फुट फुट के रोने लगी ।

उसके बाद आर्यन की जेब से एक कार्ड गिरा जिसके लिखा था
Indian secret agent ( NIA ) ये देख के नेहा MS और बाकी लोगो को देखने लगी और सभी ने एक साथ हा में सर हिलाया उसके बाद आर्यन का सम्मान सहित
अंतिमसंस्कार किया और उसकी मौत के बाद सबको मालूम हुआ वो भारत सरकार के लिए खुफिया रूप से काम करता था जिसके बारे में उसके घर वाले तक तो बताने की इजाजत नहीं थी

देखते ही देखते नेहा की डिलीवरी हुई उसने दो लडको को जन्म दिया
एक का नाम आर्यन और एक का नाम प्रिंस रखा । अब नेहा की दुनिया उसके बच्चो तक सीमित थी ।

ये कहानी यही समाप्त