Secret Agent - 2 Stylish Aishwarya द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

Secret Agent - 2

अब आगे

दोनो एक दूसरे की बाहों में थे तभी किसी ने आवाज लगाई नेहा कहा हो दोनो को अचानक से होस आया दोनो एक दूसरे से दूर हो गए और वहा से चलने लगे आर्यन अपने रूम में आ गया और सोचने लगा उसको क्या हो जाता है बार बार जब नेहा उसके सामने आती है आज तक कितनी लड़कियों ने आर्यन को सिड्यूस करने की कोशिश की लेकिन सब फेल रही लेकिन इस बार आर्यन खुद नेहा की ओर खींचा जा रहा था । तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया आर्यन खड़ा हुआ और दरवाजा खोला तो देखा की MS खड़ी थी हाथ में कुछ लेके उसके पीछे एक और लड़का था उसके हाथ में नाश्ता था । MS ने आर्यन को बोला सर आप ये नाश्ता कर लीजिए और ये कपड़े पहन के नीचे आ जाइए इतना कह के वो दोनो चले गए

आज शादी का दिन था सभी लोग सज धज के बैठे थे नेहा ने आज लाल कलर की सिल्क की साड़ी पहनी थी वहा बैठे कुछ लडको की नजर तो कबसे नेहा पे ही थी । यहां तक कि उसके आस पास लड़किया भी बैठी थी लेकिन लड़के बार बार नेहा से कुछ कुछ बात करने के बहाने ढूंढ रहे थे और ये सब देख के बाकी लड़किया मुंह चिड़ा रही थी और नेहा सबको प्यार से जवाब दे रही थी लेकिन नेहा किसी का इंतजार कर रही थी कब से उसकी नजर इधर उधर किसी को ढूंढ रही थी । तभी उसकी नजर ऊपर से आते किसी शख्स पे रुक गई उसने रॉयल ब्लू कलर का जोधपुरी शूट पहना हुआ था । एक मिनट के लिए तो सबकी नजरे उस इंसान पे रुक गई वो कोई और नहीं आर्यन था । बहुत सी लड़कियों को MS का आर्यन के पास बैठना खटक रहा था सबको लग रहा था आर्यन उसका बॉयफ्रेंड या पति है। नेहा तो अभी तक आर्यन को ही देख रही थी शादी तो खतम हो गई और वहा सब चले भी गए आर्यन भी निकल रहा था राजस्थान मे सब कुछ ठीक था अब नेहा और उसकी टीम भी निकल चुकी थी ।आर्यन जा रहा था की उसकी नजर रास्ते पे गई वहा पे एक गाड़ी साइड में रुकी थी शायद कोई गड़बड़ थी गाड़ी में आर्यन ने ड्राइवर को रुकने का बोला तभी एक लड़की आके बोली आप लोग कहा तक जा रहे हो थोड़ा आगे तक लिफ्ट दे दो प्लीज वो कोई और नही नेहा थी आर्यन को एक के वो एक पल के लिए तो उसको देखने लगी उसका ध्यान आर्यन की आवाज से टूटा की गाड़ी में जगह नहीं हे एक ही इंसान आ पाएगा सबने मिल के सोचा की नेहा को चले जाना चाहिए ये लोग सुबह होते ही किसी तरह आ जायेंगे । नेहा भी सोच रही थी आर्यन ने झूठ क्यू बोला गाड़ी तो पूरी खाली है। आर्यन और नेहा ने रास्ते में होटल में रुक के खाना खाया और नेहा तो नींद आ गई नेहा नींद में अपने सर को आर्यन के कंधे पे टिका दिया। सुबह एक घर के बाहर आर्यन की गाड़ी रुकी गाड़ी रुकते ही नेहा की आंख खुल गई और वो आर्यन तो थैंक्स बोल के चली गई लेकिन जेसे ही उसने घर में कदम रखा उसको खयाल आया की नेहा के घर का पता आर्यन को केसे मालूम
उनकी तो कभी बात नही हुई ज्यादा यही खयाल के साथ नेहा अपने कमरे में चली गई । उसने फोन को चार्ज करने रखा की उसके फोन एक कागज फंसा हुआ था ।
उसपे लिखा था छोटी बंदरिया तुम्हारे फोन से होम टाउन का एड्रेस मिला था
ये पढ़ के नेहा के चहरे पे अनायश ही एक मुस्कान आ गई

कहानी 2 साल बाद

नेहा बाथरूम मेसे निकली और साडी पहन के माथे पे सिंदूर लगा के तैयार हो गई और किचन में जाके खाना बनाने लगी । तभी उसने आवाज लगाई प्रिंस उठ जाओ अब कोन बोलता है देर रात तक लैपटॉप में लगे रहो तभी एक सख्श आता है किचन मे और नेहा को कमर से पकड़ लेता है उसके सर पे किस करता है वो कोई और नही आर्यन था । आप लोग भी सोच रहें होंगे न क्या हुआ इन सालो में ये दोनो की शादी केसे हुई चलिए फ्लैश बैक मे

शादी का समारोह था बहुत सारे लोग आए थे लेकिन उसी होटल के दूसरे फ्लोर पे कुछ और चल रहा था एक लड़का शराब की बोतल लेके एक लड़की को परेशान कर रहा था उसने उस लड़की को बेड पे धक्का दिया और रूम का दरवाजा बंद किया
वो लड़का इस लड़की के साथ जबरदस्ती करना चाहता था लड़की ने वहा से भागने की बहुत कोसिस की लेकिन वो असफल रही उस लड़के ने उस लड़की की ड्रेस की बाजू को फाड़ दिया लड़की फुट फुट के रोने लगी हाथ पैर मारने लगी । जैसे ही वो लड़का उस लड़की पे झुकने वाला था की रूम का दरवाजा टूटा लड़का हड़बड़ाते हुए खड़ा हुआ और बोला कोन है तेरी हिम्मत कैसे हुई यहां आने की । जिसने दरवाजा तोड़ा उसके चहरे पे एक मास्क लगा था उसकी गुस्से में आग के अंगार जेसी लाल आंख दिख रही थी । उस लड़के ने उस लड़की को अपना कॉट पहनाया और शराबी लड़के की तरह गया उसने उस लड़के को इतना बेरहमी पे पीटा की वो अधमरी हालत में आ गया मास्क वाले लड़के ने उसको इस हालत में लाके छोड़ दिया की जिंदा रहा तो भी बच्चा पैदा नही कर पाता। ये सब देख के वो लड़की बहुत डर गई और सर नीचे झुका लिया वो कोई और नही नेहा थी मास्क वाले लड़के ने मास्क हटाया नेहा उसको देख के देखती रह गई वो कोई और नही आर्यन था ।
सभी लोग बाहर थे सब नेहा को हीन भावना से देख रहे थे यही तो दिक्कत हे हमारे देश की लड़के कुछ भी करे गलत लड़की को बोला जाता है। आर्यन से सबको घूर के देखा और अपने हाथ पे लगी चोट से खून लेके नेहा की मांग में भर दिया और फिर उसको लेके अपने घर आ गया । दोनो के घर वालो ने एक दूसरे को अपना लिया और दोनो की शादी धूमधाम से की । लेकिन किसी वजह से आर्यन और नेहा अलग रहने चले गए आगे की कहानी कल