हास्य का तड़का - 38 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 38

सफेद टाइल्स वाले फर्श पर खून देखकर
जानू चिल्लाई मम्मी
😲😲😲😲
खूनsss🩸
खूनss🩸

मम्मी : चुप कर 🤫
मैंने मर्डर कर दिया है
🤫🤫😷😷🤫🤫

जानू : किसका????
मम्मी : चुकंदर का
😂😂😂😜😜😂😂😂




🤑🤑🤑

खूबसूरत सी लड़की
मेरी सामने वाली खिड़की पर रोज़ नज़र आती थीं
एक दिन बड़ी हिम्मत करके मैंने उससे कहा
मुझे "आप" बहुत पसंद हैं

वो बड़ी नासमझ निकली और मुस्कुराते हुए बोली
और मुझे "भाजपा "

😇😇😂😂😂😇😇




🤑🤑🤑

रसीला दुःखी होकर घसीटा से -
यार वेलेंटाइन डे के दिन मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरा गुलाब का फूल accept नहीं किया

घसीटा - तो कोई बात नहीं यार
चार पैरों वाली मेरी फूलझडी🐐 हैं न
इसे दे दे ये जरूर accept कर लेगी
🙉🙉🤣🤣😜😜🤣🤣🙉🙉



🤑🤑🤑

💘वेलेंटाइन डे💘 के दिन

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने
पार्क में बैठे पति पत्नी के जोड़े को
प्रेमी जोड़ा समझकर पीटा 🤩🤩🤩🤩

कार्यकर्ता - आओ हम तुम्हारा प्यार का भूत उतारते हैं 🤨🤨🤨🤨

उसके बाद जनता को पता चला तो
उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को
दौड़ा दौड़ा कर खूब पीटा 🤩🤩🤩🤩

जनता - अब आओ हम तुम्हारी गलतफहमी का भूत उतारते हैं 🤨🤨🤨🤨

🤣🤣🤣अच्छे फंसे 🤣🤣🤣


अगली बार से शादी शुदा जोड़े भी सोचेंगे वेलेंटाइन डे के दिन पार्क में जाये या नहीं जाये 😂😂😂

बजरंग दल वाले सोचेंगे कहीं प्रेमी जोड़ों को पकड़कर पीटने के चक्कर में कहीं फिर से हमारी कुटाई न हो जाये 🤣🤣🤣





🤑🤑🤑

एक पत्नी बड़े शायराना अंदाज में 🥰🥰 -

"पिया के प्रेम में बहकना चाहती हूँ मैं
पिया के प्रेम में महकाना चाहती हूँ मैं
पिया के प्रेम के ऐहसास में जीना चाहती हूँ मैं
पिया के प्रेम में तड़पना चाहती हूँ मैं "

पति गुस्से मे 🤨 - जिसके प्रेम के लिए तुम इतना तड़प रही हो,,,,बताओ वो साला कमिना कौन हैं ,,,,🤔मैं अभी उसके हाथ पांव तोड़ देता हूँ 🤨

पत्नी 🙉🙉🤣🤣🙉🙉




🤑🤑🤑🤑

रेल मंत्रालय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेट्रो ट्रेन की सेवा पर काम कर रही हैं

🤔🤔और 🤔🤔

हमारे देश के चोर रेल्वे ट्रैक चोरी करके अपने घर की अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम कर रहे हैं
🙉🙉😜😜😜😜🙉🙉




🤑🤑🤑

घसीटा :- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं,तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी ?

पोपट : - जरूर ! और हाथ छोड़ दोगे तो,मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी ।

😜😜🙉🙉😜😜





🤑🤑🤑

"दोस्त आए थे कब्र पर दीया
जलाने के लिए"... ...

ज़रा गौर फर्माइए🤗

"दोस्त आए थे कब्र पर दीया
जलाने के लिए"... ...

रखा हुआ गुलाब का फूल भी ले गए
कमीने वेलेंटाइन डे मनाने के लिए
🤦‍♂️🤦‍♂️😂😂😂😂🤦‍♂️🤦‍♂️




🤑🤑🤑

पत्नी - पता हैं तुम्हें आज मैंने उर्फी जावेद का वीडियो देखा उसने गले में नाग वाला नेकलेस पहना था 🐍बड़ा ही खूबसूरत लग रहा था 🤩

पति - तो ,उसका क्या वो तो कुछ भी पहन लेती हैं

पत्नी - वो सब मुझे नहीं पता,,, मुझे तो बिल्कुल वैसा वाला ही🐍 नेकलेस चाहिए

पति - अरे उसके जैसा क्या, मैं तो उससे भी खूबसूरत नेकलेस लाकर दूंगा 🤭🤭

पत्नी - पक्का,, झूठ तो नहीं बोल रहे 🤩

पति - नहीं यार 💯% पक्का 🤗

अगले दिन पति पत्नी से - सरप्राइज 🤩चलो आंखें बंद करो🙈 और शीशे के सामने खड़ी हो जाओ 🤭

पति - उसके गले में नेकलेस पहना देता है,,, और बोलता है चलो अब आंखें खोलो 🤭🤭

पत्नी - डर से चिल्लाते हुए🤯 बचाओ 🤯बचाओ

पति - अरे क्या हुआ क्यों चिल्ला रही हो तुम्हीं ने तो कहा था तुम्हें नाग🐍 वाला नेकलेस चाहिए
😜😜😜😜😜😜