हास्य का तड़का - 37 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 37

टीचर - 1 1 कितने होते हैं ?🤔🤔

छात्र - मैडम, 2 होते हैं।
टीचर - और 3 करने हो तो ?

छात्र - मैडम जी, शादी करवा दो।
😜😜😜🤣🤣🤣😜😜😜




🤑🤑🤑

मुसाफिर - बेटा, आप मुझे थोड़ा सा पानी
पीला देंगे ?

बच्चा - लस्सी हो जाय तो कैसा रहेगा ?

मुसाफिर - तब तो बहुत ही अच्छा रहेगा ....
बच्चा लस्सी ले आया।
मुसाफिर 5 लोटा लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता ?

बच्चा - पीते तो सब हैं, लेकिन! आज...
लस्सी में चूहा गिरकर मर गया था

मुसाफिर ने गुस्से में लोटा जमीन पर दे मारा । ..
.😡😡😡😡😡
बच्चा रोते हुए बोला , - मम्मी,इन्होंने लोटा तोड़ दिया।
अब हम पॉ टी करने क्या लेकर जाएंगे।??
👻👻👻😫😩😩👻👻👻

बच्चा मदहोश
मुसाफिर बेहोश
👻👻😜😜🤮😇🤮👻👻😜😜





🤑🤑🤑

पति रेडियो पर बिजी था।

पत्नी: - क्या सुन रहे हो ?

पति: - मोदी जी के मन की बात।😊

पत्नी:- मेरी तो कभी नहीं सुनते।😏

पति: - तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है। 🤣🤣🤣🤣



🤑🤑🤑

राह चलता लड़का - मैं तुम्हें जन्नत की सैर कराऊंगा चलोगी क्या ? 🤔🤔
लड़की मुस्कुराते हुए अंदाज में - मैं तुझे हवालात की सैर कराऊंगी चलेगा क्या 🤔🤔

🙉🙉😜😜🙉🙉




🤑🤑🤑

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था।

सास: - दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको।दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहाँ।

दामाद:- अरे वाह सासु माँ आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,🤗🤗

सास: - अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे🤭

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है।
कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी।
🙉🙉😜😜😜😜🙉🙉




🤑🤑🤑

लैला - तुम मेरे लिए चांद तारे तोड़ कर ला सकते हैं

रंगीला - हाँ बिल्कुल , अपुन के लिए चाँद तारे तोड़ कर लाना कौन सी बड़ी बात है l

लैला - तो ठीक है, जब चाँद तारे तोड़कर लाना तभी हमारी अगली मुलाकात होगी l

अगले दिन
रंगीला - ये लो अपने चाँद तारे

लैला - ये तो सिर्फ स्टिकर हैं
रंगीला - तो तुम भी कौन सी स्वर्ग की अप्सरा हो

🙉🙉😁😁🙉🙉



🤑🤑🤑

पति - जानेमन ये बताओ मेरी रिटायर्मेंट के बाद तुम क्या करोगी l

पत्नी - तुम्हारी रिटायर्मेंट के बाद तुमसे घर के कामों में मेरा हाथ बंटवाऊंगी l

पति - वो तो तुम पहले भी करवाती थी 😳
पत्नी - अब ज्यादा करवाऊंगी l
🙉🙉😂😂🙉🙉





🤑🤑🤑

जानू - माॅम मुझे एक एक्वेरियम फीश चाहिए

माॅम - उसे कौन देखेगा 🤔
जानूं - मैं देखूँगी🤭🤭

माॅम - कुछ दिन बाद, चलो फिश टैंक साफ करो
जानू - मैं नहीं करूंगी l

माॅम - तुमने तो कहा था मैं देखूँगी

जानू - हाँ, वो मैंने कहा था मैं देखूँगी ये थोड़ी न कहा था की साफ़ सफाई भी करुँगी

🙉🙉😇😇🙉🙉




🤑🤑🤑


कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली लड़की देखी

मैंने पूछा - तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ा करते थे

वह बोली - पढ़ती तो मैं थी तुम तो मुर्गा बनते थे

😂😂🙉🙉🙉🙉😆😆



🤑🤑🤑

घसीटा ने हजामत की दुकान खोली।
एक ग्राहक शेव कराने आया।

घसीटा : - मूंछ रखनी है ?
ग्राहक:- हां

घसीटा ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए,,,,लो रख लो,,,, जहां रखनी है ।
😜😜🤯🤯🙉🙉🤯🤯😜😜