हास्य का तड़का - 10 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 10

🤑🤑आज और अभी
मेरे दिल में
एक लड़की समाई

उसकी मासूम
अदाओं से
मेरी जान पर
बन आई

पीछा किया उसका
दिलों जान से
करूंगा इजहार
आज और अभी
प्यार के फरमान से

पीछा करते करते
पहुंचा इसी अरमान से
देखा वो मिली
मेरे भाईजान से

भाईजान ने मुझे देखा
और बोले
बड़े ही शुभ
मौके पर पहुँचे हो

आओ " प्रेम "
आज और अभी
मिलो मेरी मोहब्बत
और होने वाली
अपनी प्यारी
" भाभीजान " से 💔💔

😜😜😜😜😜


🤑🤑आज और अभी
😀मिलने को कहकर
😀वो एक घंटा देर से आई

आते ही उल्टा
वो हम पर चिल्लाई
इधर थे हम गर्मी से परेशान
और थे उनके इंतजार में बेहाल
उधर उनका था पारा
सातवें आसमान

🙃बात ये समझ न आयी
🙃उन्होंने क्यों बेरुखी दिखाई


न जाने क्या सोच के
भगवान ने औरतें बनाई
फिर मन में सोचा
मां पार्वती के आगे
कहां शिव जी की चल पाई

😷यही सोच कर
😷हमने भी उस वक़्त चुप्पी लगाई
😷वेटर से कहकर उनकी पसंदीदा
😷आइसक्रीम मंगवाई

होले से बोले
शांत हो जाओ मेरी जान
तुमने तो मेरे दिल में वैसे ही
मोहब्बत की आग है लगाई
और फिर होले से
वो " मुस्कुराइ " 🥰🥰
तब हमारी जान मे जान आई 😝😝😝



🤑🤑
लड़का -
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम 🥰🥰

अब यहाँ से कहां जाएं हम
तेरी बाहों में मर जाएं हम


लड़की -

तुझे देखा जो दुबारा सनम
तेरे प्यार का भूत उतार देंगे हम

तू चलें जा यहाँ से सनम
वर्ना कुटे देंगे तुझको तो हम🥊🥊🩴🩴🥊

ये आखिरी बार समझा रहें हैं सनम🪄🪄🥊

न दिखाना दुबारा तु अपनी शकल 🐵🐵
वर्ना पुलिस को बुलाने से न सोचेंगे हम 🧑‍✈️🧑‍✈️
तुझे देखा जो दुबारा सनम
😜😜😜😜😜😜😜😜



🤑🤑
रैना बीती जाये
हाय

तू क्यों मुझे सताये
हाय

रैना बीत जाये
हायssss

मुझे नींद बहुत आए
हायsss

तू क्यों मुझे सताये
हाय इतना
रैना बीती जाए हायsss

तु कभी मेरे गालों
कभी हाथों
कभी पैरों
हायsss

रैना बीती जाए
हाय

कभी चेहरे
तो कभी होंठों को
काट खाए
हायsss
रैना बीत जाए
.
सजनी
रैना बीती जाए
हायsssd
.
कितनी बार कहा है
😲😲😲😲😲
आजकल ये मच्छर
🦟🦟🦟🦟🦟
ऑलआउट, मार्टिन
की भी नहीं सुनते
🙉🙉🙉🙉🙉
👉इसलिए 👈
मच्छर दानी लगा कर सोया करो
डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से
बच कर रहा करो
😜😜😜😜😜😜😜😜
पर मेरी बात कोई सुने तब ना
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑😲अर्ज़ किया है-

एक छोटी सी कविता
तेरी मुह दिखाई में

जानेमन !
तु बहार बनकर आयी हैं
मेरी तन्हाई में

तेरी झील सी आँखों में
मैं डूब जाना चाहता हूं

तू इजाजत दे तो
यह घूंघट उठाना चाहता हूं
😍😍😍😍😍😍😍😍

उठाया जो अदब से घूंघटा
डर गए देख चुड़ैल का मुखौटा

अरे ! कौन हो तुम
मेरी दुल्हन के लिबास में

क्यों ?डालने आई हो खलल
मेरी सुहागरात में
🤔🤔🤔🤔🤔

छीना झपटी में
हटाया जो मुखौटा
तो निकला वो कमीना यार

जिसकी सुहागरात पर किया था रात भर
हमने
"☕☕चाय पर चर्चा ☕☕"
लगाया था जोरों से
"🐍🐍नागिन डांस 🐍🐍" का तड़का
🤣🤣🤣🤣🤣
जो आज आया है मारने बदला का तड़का
😜😜😜😜😜😜😜

✍🌹देवकी सिंह 🌹