आदर्श शिक्षक नंदलाल मणि त्रिपाठी द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • क्या खूब कहा है...

    कोई ठहर नहीं जाता किसी के भी जाने से यहां कहां फुरसत है किसी...

  • शोहरत का घमंड - 109

    आलिया के आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है और उसे कुछ भी समझ...

  • वीर साधना

    वीर  बहुत प्रकार के होते हैं।। जैसे की वीर हनुमान , वीर बेता...

  • प्यार तो होना ही था - 2

    डॉक्टर  को आभास हुआ कोई उनकी और मिश्रा  जी की बातें सुन रहा...

  • Devil I Hate You - 24

    जिसे सुन रुही ,,,,,आयुष की तरफ देखते हुए ,,,,,,,ठीक है ,,,,,...

श्रेणी
शेयर करे

आदर्श शिक्षक

आदर्श शिक्षक ---

अक्सर कक्षाओं में अपने विद्यार्थियों को राष्ट्र भक्ति ईमानदारी और सदाचार कि शिक्षा शिक्षक गुरु द्वारा दिया जाता है ।

लेकिन स्वंय भी इन शिक्षाओ को अपने आचरण में जो शिक्षक उतार कर ही शिक्षार्थियों को शिक्षित करते है वह आदर्श शिक्षक हो सम्पूर्ण समय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते है ।

ऐसे ही एक शिक्षक थे केवल तिवारी इंटरमीडिएट कालेज के प्राचार्य थे आचरण सिंद्धान्त के बहुत शक्त व्यक्ति और शिक्षा क्षेत्र में आदर्श व्यक्तित्व के रूप में जाने और पहचाने जाते थे उनकी विशेषता यही थी कि जो वह अपने विद्यार्थियों को शिक्षा सांस्कार देते पहले उसे स्वंय अपने आचरण में उतारते यही उनकी विशेषता विशेष थी ।

एक बार वह देवरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे ट्रेन लेट थी बहुत देर प्रतीक्षा करने के उपरांत ट्रेन आयी और ट्रेन में बैठ गए जितनी देर वह प्रतीक्षा रेलवे स्टेशन पर कर रहे थे उस दौरान वह टिकट हेतु अनेको बार टिकट टिकट खिड़की पर गए किंतु टिकट नही मिल सका टिकट न मिलने में तकनीकी कारण थे विवश होकर केवल तिवारी जी ट्रेन में बैठ गए।

उनका सम्मान प्रभाव या आभा मंडल इतना बृहद था कि कोई भी उनसे टिकट नही मांग सकता था क्योकि सबको पता था कि तिवारी जी किन्ही भी परिस्थितियों में कभी भी ऐसा कार्य कर ही नही सकते तिवारी जी अपने गंतव्य स्टेशन पर उतर गए वहाँ भी टिकट चेक करने वाले टिकट कलेक्टर ने उनसे टिकट नही मांगा तब केवल तिवारी जी स्वंय सहायक स्टेशन मास्टर के पास गए और उन्होंने दण्ड के साथ अपनी बिना टिकट यात्रा के पैसे भुगतान करने का आग्रह किया किंतु स्टेशन मास्टर ने उन्हें बड़े सम्मान आदर के साथ बैठता चाय पिलाई औऱ बोला प्रिंसीपल साहब काहे हमे शर्मिंदा कर रहे है रोज हज़ारों लोग बिना टिकट चलते है कुछ लोग तो पैसा होने के वावजूद बिना टिकट चलते है लेकिन आप जैसे व्यक्ति भूल से किसी कारण से यदि टिकट नही कटा पाते है तो काहे कि पेनाल्टी गुरु जी आप शर्मिंदा कर रहे है केवल तिवारी जी घर पहुंचे लेकिन पूरी रात सो नही सके क्योकि उनके आचरण के विरुद्ध उनके ऊपर एक बोझ था जो उन्हें बहुत भारी लग रहा था ।

उन्होंने सुबह तक किसी तरह करवट बदल बदल कर रात बिताई क्योकि उन्हें अपने वसूलों सिद्धांतो से अनुराग था और वह टूटते नजर आ रहे थे सुबह उठते ही उन्होंने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा ।

अध्यक्ष
रेलवे बोर्ड (नई दिल्ली)
आदरणीय महोदय -

आपको विनम्रता पूर्वक सूचित करना है कि मैं स्वयं कि गलती से देवरिया से नोनापार रेलवे स्टेशनों के बीच बिना टिकट यात्रा कि पत्र में तिवारी जी ने देवरिया रेलवे स्टेशन पर टिकट ना मिलने और नोनापार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर द्वारा पेनाल्टी एव टिकट का पैसा लेने से इन्कार की बात नही लिखी ।

पूरे पत्र में सिर्फ स्वंय कि ही गलती स्वीकार करते हुए पेनाल्टी एव टिकट शुल्क का अनुरोध किया ।

रेलवे बोर्ड ने केवल तिवारी जी के पत्र को अपनी प्रत्येक पत्रिकाओं प्रकाशनों में तो प्रकाशित किया ही उस समय उपलब्ध हर आम खास प्रिंट मीडिया में भी प्रकाशित कराया और उन्हें जबाब प्रेषित किया ।

आदरणीय तिवारी जी -

कोई भी समाज राष्ट्र आप जैसे विद्वान एव प्रेरक व्यक्तित्व के साथ ही विकसित सक्षम सबल सम्मानित हो सकता है साथ ही साथ पेनाल्टी और टिकट शुल्क जोड़ कर जो धनराशि बनती थी उंसे जमा करने हेतु सुझाव दिया।

रेलवे बोर्ड का पत्र मिलते ही रेलवे बोर्ड द्वारा सुझाई गयी धनराशि जमा की ।

केवल तिवारी जी जिस इंटरमीडिएट कालेज प्राचार्य थे कालेज के विद्यार्थी एव उनके गांव के लोग बड़े गर्व से आज भी कहते नही थकते कि हम केवल तिवारी के गांव के है या मैं केवल तिवारी का छात्र रहा हूँ केवल तिवारी जी को दुनियां छोड़े बहुत दिन हो गए है लेकिन उनके जीवन के जिये गए आदर्श आज भी जिंदा है।

नंदलाल मणि त्रिपाठी पीतांबर गोरखपुर उत्तर प्रदेश।।