मेरा पुनर्जन्म हुआ लेकिन बन गया कौआ!!! [7P] RAVINDRA द्वारा लघुकथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

मेरा पुनर्जन्म हुआ लेकिन बन गया कौआ!!!

मेरा पुनर्जन्म हुआ लेकिन बन गया कौआ!!!

हम्म््् काश मैंने अपनो की बात मानी होती काश मैंने इस बारे में ठीक से सोचा होता.... मैं एक घोंसले में बैठे बैठे सोच रहा था रुको रुको रुको मैं एक घोंसले में क्या कर रहा हूँ?

हाँ मैं पिछले जन्म में एक करूर निर्दयी सेठ था मैंने कभी किसी का भला नहीं चाहा | शायद इसी से परेशान होकर एक मजदूर ने मौका देखकर मुझे मार डाला |

लेकिन मुझे अब पछतावा है मैं जान गया हूँ कि एक अच्छा इंसान ही सबके द्वारा पसन्द किया जाता है मुझे अब वही बनना है लेकिन.....

शायद अब ये संभव नहीं है एक अच्छा इंसान तो नहीं लेकिन एक अच्छा कौआ तो बन सकता हूँ, हा हा हा |

सबसे पहले मैं एक बात बताना चाहुंगा :(
मुझे खाने के लिए कीङे क्यूँ दिए जा रहे हैं!!!!!!!!!!! 🤢

कुछ दिन बाद अब बारी थी मेरी पहली उङान की!!
अब मुझे कोई बताएगा कि घोंसला इतना उपर बनाने की क्या जरूरत थी 🥲

मेरी यहाँ फटी पड़ी थी लेकिन उङने की चाह भी थी
तो फिर क्या था लगा दी छलांग... कई बार कोशिश की लेकिन हाथ लगी केवल निराशा... फिर भी मैंने हार नहीं मानी नारुटो कहता है ना नेवर गिव अप!

असफलता के आगे सफलता मुंह छुपाए बैठी थी आखिर में मैंने उसे पा ही लिया

अब मैं हवाओं से बातें कर रहा था और तेज और तेज

अलग अलग करतब दिखा रहा था लेकिन ध्यान में आया कुछ बच्चे घूर रहे थे कैसा अजीब कौआ है....

तभी खयाल आया किसी सर्कस वाले ने देख लिया तो शामत आ जायेगी

एक खंभे पर बैठ कर आराम फरमा रहा था पता नहीं उस आदमी को क्या समस्या थी मुझसे, पत्थरबाज बन गया

जान बचाकर भागा मैं आ रहा था गुस्सा😡

बदला लेने का सोचा सूझा एक मजेदार उपाय

वो आदमी जब छत पर खाने बैठा मैंने अपनी खाश मलाई गिरा दी... आदमी गुस्से से बोखला गया... लेकिन आ गया मेरे मन को करार...

अब मैंने कुछ लजीज खाने का निश्चय कर लिया

चारों तरफ तलाश करने के बाद मुझे आखिर मेरा शिकार मिल ही गया एक पिज्जा.. पता नहीं क्युं पर वो मजा नहीं आया जो पहले आया करता था.. शायद इसिलिए क्योंकि यह फेंक दिया गया था🙁

बारिश होने लगी मैं छुपने के लिए जगह ढूंढने लगा लेकिन कोई भी मुझे अपने पास रखने को राजी न था न कोई पक्षी न कोई इंसान!!!

दु:खी मन से मैंने कैसे भी करके समय बिताया, तभी मेरी नजर कुछ लङकियों पर पङी वे इंस्टाग्राम पर रील बना रही थीं

मुझे एक आइडिया आया मैं जा कर एक नल को चालु बंद करने लगा और विचित्र हरकतें करने लगा उनका ध्यान मुझ पर आया

वाव कितना स्मार्ट कौआ है चलो इसकी रील बनाते हैं

कुछ ही समय में मैं बहुत पोपुलर हो गया फिर कुछ प्रोफेशनल लोग मुझे ले गये

वहाँ अनेक पक्षी थे और सबसे स्मार्ट था मैं!!

मुझे वहाँ किसी वी आई पी की तरह ट्रीट किया गया
मेरा पुरा ख्याल रखा गया

अब मेरा जीवन खुशहाल हो गया था

लगता है दयालु ईश्वर ने मुझे क्षमा कर दिया है!!! ❤