हास्य का तड़का - 3 Devaki Ďěvjěěţ Singh द्वारा हास्य कथाएं में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

हास्य का तड़का - 3

😜😜चुलबुल 😜😜

चुलबुल की मम्मी - चिल्ला चिल्ला कर मेरा मुह दर्द हो गया पर मेरी तो कोई सुनता ही नहीं है l😡

चुलबुल- कैसी बातें करती हो मम्मी 🤔
😏मैं सुनूँ या ना सुनूँ 😏
😁पापा तो आपकी हर बात सुनते हैं😁
🥳🙉🙉🥳🙊🙊🥳🙈🙈🥳
तभी तो दादी उनको जोरु का गुलाम कहतीं हैं 😁😁

✍️🌹देवकी सिंह🌹



😜😜तूफ़ान 😜😜

मौसम विभाग अगले कई दिन तक
आँधी तूफ़ान और बारिश की चेतावनी दे रहा हैं

इसलिए अगर छत पर कोई काम हो
तो पत्नी को भेजें

क्योंकि तूफान का मुकाबला
तूफ़ान ही कर सकता है
🤣🤣🤣🤣🤣🤣


😂😂महिला 😂😂

हवलदार स्कूटी चलाती हुई महिला से -
मैडम आपने बोर्ड नहीं देखा 40 में चलाना मना हैं

महिला - मैं 40 की कहाँ अभी तो मैं 35 की हूँ
🤣🤣🤣🙉🙉🙉🙉🤣🤣🤣


😜😜इच्छा 😜😜

श्रीमती जी की बहुत दिनों से
पहाड़ों पर घूमने की बड़ी इच्छा है
सोच रहा हूँ 🤔🤔
इस बार उनकी यह इच्छा पूरी ही कर दूँ
क्योंकि सावन का लुत्फ़ उठाने
पहाड़ भी घूमने के लिए नीचे ही आ रहें हैं
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

✍️🌹देवकी सिंह🌹


😂😂हमला 😂😂

पाकिस्तानी लड़के का भारतीय स्कूल में एडमिशन होता हैं l

टीचर - तुम्हारा नाम क्या है ?
पाकिस्तानी लड़का - मेरा नाम अशरफ हैं l

टीचर - आज से तुम्हारा नाम सत्यम है और अब तुम भारतीय हो l

माता-पिता - बेटा अशरफ ..

बेटा - मुझे अशरफ मत बोलो...आज से मेरा नाम सत्यम है और मैं भारतीय हूं l

यह सुनकर उसके माता-पिता उसकी खूब पिटाई करते हैं l

अगले दिन टीचर - सत्यम तुम्हें यह चोट कैसे लगी ??

छात्र - मैडम.. कल मुझपर दो पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला कर दिया था l
🙉🙉🙉😂😂😂😂😂🙉🙉🙉🙉


😜😜टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी....

बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी...!.
🙉🙉😂😂😜😂😂🙉🙉



😜😜प्यार के भरोसे जिंदगी नहीं कटती
इसलिए
पहाड़ जैसी जिंदगी जीने के लिए
हमनें चुना दूसरा रास्ता जहाँ
पहाड़ जैसा प्यार हैं मतलब
🥳"शादी (गुलामी की जंजीर )"🥳
खाय वो पछताए न खाए वो भी पछताए
🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳🥳
अब जिंदगी में मनोरंजन ही मनोरंजन हैं
😜😜😜😜😱🙉😱😜😜😜😜

✍️🌹देवकी सिंह🌹


😜😜गुंडा - बुलडोजर बाबा की पुलिस तो बड़ी बेरहम हो गयी हैं l

दूसरा गुंडा - वो तो पहले भी थे

गुंडा - नहीं भाई , पहले तो हम रोते गिड़गिड़ाते थे तो वे थोड़ा रहम दिखा देते थे l

पर अब तो ये लोग
कुत्ते की तरह धोते हैं
कितना भी रो लो
चिल्ला लो , गिड़गिड़ा लो
इनके कानों पर जू नहीं रेंगती
जैसे हेडफोन लगा रखा हो कानों में

दूसरा गुंडा - बुलडोजर बाबा जी कृपा ऐसे ही बरसती रहेगी तो गुंडागर्दी छोड़ मैं तो हेडफोन बेचने का धंधा ही शुरू कर दूंगा
🤣🤣🥳🥳😂😂🥳🥳🤣🤣

✍️🌹देवकी सिंह🌹


😜😜टकिला - भाई कोई लड़की पटेगी मुझसे
रंगीला - शायद नहीं
टकिला - क्यों भाई
रंगीला - क्योंकि प्यार तो अंधा होता है
पर लड़कियां नहीं
😜😜😜😜😜😜


😜😜रंगीली - एक आदमी को देखकर आप तो बिल्कुल मेरे पति जैसे दिख रहे हैं

पंक्चर - सामने खूबसूरत औरत को देखकर
(मन में लड्डू फूटा😁😁 लगता है आज तो मेरी लॉटरी लग गई 🤔🤑🤔)

दिख कहाँ रहा हूँ भाग्यवान मैं ही तुम्हारा पति हूँ l

रंगीली - अब पति बन ही गए हो तो ये सामान जरा स्टेशन तक पहुंचा दो
😜😜😜😁😁😁😜😜😜
कुली कुछ ज्यादा ही पैसे मांग रहा था
🙉🙉🤯🤯🤑🤑🤑🤯🤯🙉🙉

✍️🌹देवकी सिंह🌹