Serial Killer The Cases Of Death - 2 Mohd.ahamad Ansari द्वारा जासूसी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

Serial Killer The Cases Of Death - 2

हेलो दोस्तों मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा के आपको मेरी नावेल का पहला एपिसोड पसंद आया मेरी नावेल का दूसरा एपिसोड जरूर पड़ियेगा और मुझे कमेन्ट करके बताऐगा किआपको यह एपिसोड कैसा लगा थैंक यू।

(सिटी कमिश्नर की अचानक की मौत से सभी लोग काफी ज्यादा डर जाते हैं तभी हेड ऑफिस से चीफ कमिश्नर का ऑर्डर आता है की सभी लोग कॉन्फ्रेंस रूम पहुंचे वहां एक जरूरी मीटिंग होनी है।)

चीफ कमिश्नर : आप सभी तो जानते ही होंगे की आजकल कुछ अजीब सी मौतें हो रही है कुछ दिन पहले MLA Jeff rolefson और अब सिटी कमिश्नर हमें इस केस कुछ करना होगा।
सब इंस्पेक्टर : लेकिन सर हार्ट अटैक तो एक नेचुरल डेथ है।
सिटी कमिश्नर : मुझे पता है की यह सब नेचुरल डेथ है लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो पुलिस डिपार्टमेंट ही खत्म हो जाएगा।
सब इंस्पेक्टर : फिर भी सर हम इसमें कर भी क्या सकते हैं।
सिटी कमिश्नर : इसीलिए मैंने एक स्पेशल एजेंट को यह केस दे दिया है वह ऐसी mystery से निपटना अच्छी तरह जानता है अब से यह केस वही हैंडल करेगा।
सब इंस्पेक्टर : लेकिन सर वो है कौन?
सिटी कमिश्नर : उसका नाम है Daniel Alexander कल से सभी उसी के कमांड फॉलो करेंगे। (अगले दिन) (पुलिस हेड क्वार्टर में)
(चीफ कमिश्नर के ऑफिस में)
चीफ कमिश्नर : इंस्पेक्टर ये हैं Daniel Alexander तुम इन्हें सारी केस की फाइल दें दो।
Daniel इस केस का सॉल्व होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
Daniel : आप चिंता ना करें सर यह केस बहुत जल्दी सॉल्व जाएगा।
(Daniel सभी केस की फाइल पड़ता है तभी इंस्पेक्टर George Powell वहां आते हैं।)
इंस्पेक्टर : सर आपको इस केस में कुछ समझ में आया।
Daniel : हां इंस्पेक्टर इस केस में कुछ तो अजीब हैं कई लोगों की मौत हुई अचानक से हार्ट अटैक की वजह से ये थोड़ा अजीब है।
इंस्पेक्टर : सर आपको क्या लगता है यह सारी डेथ नेचुरल डेथ हैं।
Daniel : नहीं यह सारी डेथ नेचुरल डेथ नहीं है।
इंस्पेक्टर : सर आपको ऐसा क्यों लगता है।
(तभी डेनियल अचानक से केस की फाइल में कुछ ढूंढने लगता है।
Daniel : बताऊंगा सभी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को कॉन्फ्रेंस रूम में आने को बोलो मुझे एमरजैंसी मीटिंग करनी है।
इंस्पेक्टर : क्या हुआ सर अचानक से आपको कुछ मिला है क्या?
Daniel : बताऊंगा पहले मैंने जो कहा वो करो।
इंस्पेक्टर : ठीक है सर।
(कॉन्फ्रेंस मीटिंग में)
Daniel : सबसे पहले मैं केस के बारे में आप सभी को पूरी डिटेल देता हूं। सबसे पहले एमएलए फिर वो इंस्पेक्टर जो पहले इस केस को हैंडल कर रहा था और अब सिटी कमिश्नर इन सभी की मौत हार्ट अटैक हुई है सभी को लगता है यह नेचुरल डेथ है लेकिन यह बिल्कुल भी नेचुरल डेथ नहीं है।
एक इंस्पेक्टर : सर आप इतना यकीन से कैसे कह सकते हैं की यहां सब नेचुरल डेथ नहीं हैं।
Daniel : इन केसों में टीवी कनेक्शन पहला जिन जिन की मौत हुई है वह सभी किसी ना किसी तरह
Politics से कनेक्ट है दूसरी बात जिन जिन की मौत हुई है वह सभी हार्ट अटैक से ही मरे हैं तीसरी बात इन सभी की मौतें पब्लिक प्लेस पर हुई है अगर मैं कहूं की यह सब कोई आदमी कर रहा है तो आप सभी मेरी बात मानेंगे।
एक इंस्पेक्टर : मगर सर मौत पर तो किसी का काबू नहीं है सिवाय shinigami के।
(Shinigami का मतलब यमराज होता है।)
Daniel : नहीं मैंने ऐसा कब कहा कि वह आदमी मौत पर काबू कर सकता है वह कुछ ऐसा कर रहा है की सभी को उसके रखें समय पर सभी को हार्ट अटैक आ जाता है।
इंस्पेक्टर : मगर वह ऐसे कैसे कर सकता है।
Daniel : यही तो हमें पता लगाना है और हां एक बात और वह जो कोई भी है वह एक सीरियल किलर है।
इंस्पेक्टर : क्या मतलब सर।
Daniel : मतलब कि वह चाहे तो उन सभी को ऐसी जगह भी मार सकता है जहां कोई भी ना हो ऐसे तो उसके लिए और भी आसान होगा लेकिन वह उन सभी को पब्लिक प्लेस पर ही मारता हैं। एक तरह से लोगों के दिल में अपने नाम का डर बिठाना चाहता है और वह सिर्फ और सिर्फ पॉलीटिशियंस कोही टारगेट कर रहा है इसलिए हमें पल पल चौकन्ना रहना होगा।

(I hope you like this episode please comment and tell me how much you like this episode thank you...