सात फेरे हम तेरे - भाग 74 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - भाग 74

विक्की ने कहा हां ठीक है समझ गया अब फिल्मी हीरो आएं तो।
नैना भी काफी गुस्से में थी और फिर सो गई।
माया भी लेटी हुई थी और फोन पर फोटो देख रही थी।
फिर कुछ देर बाद पार्लर वाली आ गई माया को सजाने के लिए।।
फिर सब भीड़ काफी माया के रूम के बाहर हो गया था।
माया को पहले बनारसी साड़ी पहना दिया गया। गुलाबी रंग की बनारसी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी माया। उसके बालों को सुंदर सा जुड़ा बना दिया गया था।
माया ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई थी।
विक्की ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। निलेश के जो जो सपने थे वो विक्की ही कर रहा था।
निलेश जहां पर भी होगा आज बहुत खुश हो रहा होगा।

कुछ देर बाद माया पुरी तरह से तैयार हो गई थी।
नैना ने कहा सब देखते रह जाएंगे कि ये रानी कहां से आईं।।
माया ने कहा अरे बाबा ये क्या हो रहा है नैना नीचे से ऊपर तक माया को देखती रही और फिर बोली किसी की नजर ना लगे। फिर से अमन हंसते हुए कहा अरे नजर जिसकी लगनी थी लग चुकी।।
नैना ने कहा हां तुम तो बोलोगे ही।
अमन ने कहा नाराज हो क्या? नैना ने कहा हां नाराज होने का हक तो सिर्फ तुम्हारे पास है।
विक्की ने कहा कि दोनों ही बहुत एक दूसरे के साथ कनेक्ट हो रहें हैं शायद ये भगवान की इच्छा हो। मेरे न होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा नैना को।
नैना ने तुरंत विक्की की आंखों में देख कर बोली कि किसे क्या फर्क पड़ेगा ये तो वक़्त बताएगा।।
वैसे तो जो जैसे सोच रहा है वो तो मुझे पता चल रहा है।
अमन ने कहा क्या बात है शायरी करने लगी हो।
नैना ने कहा हां जिंदगी ने बहुत कुछ सिखा दिया। तुम आज पच्चीस साल बाद मिल रहे हो तो ये सब देख रहें हो।
अमन ने कहा हां नैना बदल गई है।
नैना ने कहा हां परिवर्तन ही जीवन है और फिर कोई किसी का साथ छोड़ दें तो मैं क्यों इन्तजार करूं।
अमन ने कहा हां ये ताना तो मेरे लिए था।
नैना ने कहा जैसा समझो।
माया ने कहा हां ठीक है चलो अब।
फिर सब एक, एक गाड़ी में बैठ गए। अमन सागर के साथ दुल्हे की गाड़ी में।
सब होटल में पहुंच गए।
फिर अमन ने गाना बजाना शुरू करवाया।
आए हम बाराती बारात लेकर। जाएंगे तुम्हें भी अपने साथ लेकर।
सब डांस करने लगे।
अमन ने नैना को खींच लिया।
फिर सब गाने के साथ डांस करने लगे।।
उधर विक्की देख रहा था पर कुछ भी नहीं कह पाया और वहां से निकल गए।
नैना को समझ नहीं आया। फिर बारातियों का स्वागत बिमल और अतुल ने किया।।
सब जाकर बैठ गए और दुल्हा दुल्हन भी स्टेज पर बैठ गए।

फिर सब मेहमानों की टोली आने लगी और स्टेज पर पहुंच कर दुल्हन को गिफ्ट्स देने लगें।
माया की आंखें विक्की को ढूंढने लगीं पर विक्की कहीं भी नहीं दिखा।
अतुल और बिमल भी स्टेज पर पहुंच गए फोटो खींचवाने।

माया ने कहा सागर जिस की वजह से आज मैं यहां हूं वो इन्सान कहां है?
सागर ने कहा अरे बाबा रो मत मेकअप खराब हो जाएगा।
माया ने कहा हां ठीक है।
नैना भी अमन के साथ स्टेज पर पहुंच गई और फिर बोली अरे दीदी विक्की कहां गए?
माया ने कहा हां पर तुम्हें नहीं पता कि विक्की कहां गया?

नैना भी इधर उधर देखने लगीं। अमन ने कहा नैना एक बात पुछूं? नैना ने कहा कोई जरूरत नहीं है।
फिर कुछ देर बाद ही वर वधू को मंडप पर बुलाया गया। सब लोग वहां पर पहुंच गए पर माया ने कहा जब तक विक्रम सिंह शेखावत नहीं आएगा तो कुछ भी नहीं हो सकता।
सागर भी थोड़ा सा अपसेट हो गया।
बिमल और अतुल ने कहा दीदी हम विक्की को लेकर आ रहे हैं।
कुछ देर बाद विक्की भी आ गया और अतुल, बिमल भी आ गया।
विक्की ने कहा माफी चाहता हूं दीदी।
माया ने कहा कहां चला गया था इतना सब कुछ करने के बाद तुझे तो यहां होना चाहिए भाई। अगर मेरा सगा भाई भी होता तो ऐसा नहीं करता था।
विक्की ने कहा बस अब ठीक है पंडित जी शुरू किजिए।
पंडित जी ने कहा हां पहले जय माल होगा।वर वधू भगवान शिव की आराधना करते हुए कहा कि आप दोनों हाथ जोड़ कर मंत्र पढ़ेंगे।
फिर उसके बाद वर वधू के गले में वरमाला पहना दिया। और फिर दोनों बैठ गए।
आगे वर वधू को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदुर लगा दिया।
इस तरह विवाह सम्पन्न हुआ।
पंडित जी ने कहा सभी गुरुजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उठ जाएं।
इधर विक्की मायूस हो गया था और फिर वहां से जाने लगा।
तों नैना भी पीछे पीछे चल पड़ी।
विक्की ने अपने पीछे नैना को आते देख रुक गया और फिर बोला कि अरे तुम।।
नैना ने कहा हां मैं कोई भूत देख लिया क्या?
विक्की ने कहा हां देखा तो।
नैना ने कहा मारूंगी।
विक्की ने कहा तुम अमन को छोड़ कर मेरे पीछे।
नैना ने कहा हां मैं समझ सकती हुं तुम्हारी तकलीफ़।
विक्की ने कहा हां सच तो बताओ जो हुआ ठीक हुआ।
नैना ने कहा विक्की मैं तो बस एक बार अमन के साथ डांस किया और तब तुम कहां थे।
विक्की ने कहा बेकार की बातें मत करो। रिसेप्शन के बाद मुझे तो जाना था उसके बाद ही कर लेती।
नैना ने कहा विक्की तुम मुझे ग़लत समझ रहे हो मैं तो बस।
विक्की ने कहा हां ठीक है मैं तो बस एक बार तुम्हें छुना चाहता था।
नैना ने कहा तुम क्या जानते हो अमन और मेरे बारे में।
विक्की ने कहा सब कुछ जानता हूं।

नैना ने कहा जरूर बुई ने बताया।
विक्की ने कहा नहीं मैं तुम्हारे घर गया था वहां से तुम्हारी डायरी लेकर आया था।
नैना ने कहा ओह नो। विक्की तुम इतने चालाक हो पता नहीं था।

विक्की ने कहा हां क्या चालाकी दिखाया मैंने बोलो।
नैना ने कहा मुझे बिना बताए मेरे घर गए और फिर मेरे रूम में पहुंच गए।
बहुत ज्यादा हो गया है ना।
विक्की ने कहा हां मैं सिर्फ तुम्हारे घर पर गया था कुछ परेशान थी तुम तो वहीं सब पता करने गया था।।

क्रमशः