सात फेरे हम तेरे - भाग 61 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - भाग 61

माया जल्दी उठकर तैयार हो गई थी बार बार सागर का फोन भी आ रहा था।
विक्की ने कहा अरे बाबा फोन तो उठा लो।
माया ने कहा हां फुर्सत नहीं है क्या करूं।
नैना ने कहा ओह दीदी आप भी ना कितना परेशान करोगी।

विक्की ने कहा अरे बाबा अभी तक बिमल और अतुल नहीं आएं बाजार से।
और महाराज तो आकर पुरिया तल रहे हैं।
जलेबी, कचौड़ी, सब्जी सब नाश्ता बन गया है।
नैना ने कहा हां ठीक है तुम खा लो।
विक्की ने कहा मरना है क्या सब साथ साथ खाएंगे।
नैना ने कहा हां मैं समझ सकती हुं भुख ।।

फिर कुछ देर बाद अतुल और बिमल आ गए।
फिर सब साथ बैठ कर नाश्ता करने लगे।
कुछ देर बाद कोकिला और रेखा भी आ गई।
फिर कोकिला और रेखा भी नाश्ता कर लिया।

कोकिला ने एक बहुत ही खूबसूरत सी साड़ी दिया माया को। माया गले लग कर रोने लगी।

फिर नैना ने माया को सुन्दर सा मैक अप कर दिया।
फिर सागर का विडियो कालिंग आ गया।
सागर ने कहा अरे वाह सब खुब इन्जाय करो हां।।
मैं ही अकेला हुं।
एक गिफ्ट आने वाला है तुम्हारे लिए।
नैना ने कहा अरे वाह जीजू।।

सागर हंसने लगा।।
फिर कुछ देर बाद ही वो गिफ्ट आ गया।
माया के पसंद का चाकलेट केक ब्राउनी शेक और फिर कुछ स्पेशल कुल्फी फालूदा और कुछ आइसक्रीम।।
माया ने देखते ही कहा अरे बाबा इतना कुछ।।
फिर सब नैना ने फ्रिज में रख दिया।

कुछ देर बाद ही माया की कुछ सहेलियां आने लगी।सब माया की खुबसूरती बयां कर रही थी और फिर गिफ्ट्स भी दे रही थी।
स्कूल से प्रिंसिपल्स साहिबा और सारे सहकर्मी और कुछ आंटी भी आ गई थी।
सब माया के लिए खुश थे कि अधुरा प्यार पुरा हो रहा है।।
माया और नैना ने सबको बैठने को कहा।
फिर रेखा सबको कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए देने लगी।
फिर सब को नाश्ता करवाया गया।
सभी खाना खाने लगे और फिर बातचीत हंसी मज़ाक शुरू हो गई।
घर का माहौल बहुत ही अच्छा लग रहा था वर्षों के बाद ऐसा दिन आएगा कभी सोचा नहीं।
माया निलेश के फोटो के सामने जाकर रोने लगी तो विक्की ने बहुत समझाया कि निलेश यहां पर ही है।
फिर माया की सहेलियां जिद करने लगी कि सागर जी को देखना है।
नैना ने सागर जीजू को विडियो कालिंग किया।

सागर ने कहा अरे बाबा रे इतने सारी सालियां, और मैं यहां।
सब हंसने लगी।
प्रीति ने कहा जीजू आप नहीं आएं हैं ना।
सागर ने कहा क्या करूं माया ने कुछ बोला नहीं।
फिर सागर ने प्रिंसिपल मैम और सारी सहकर्मी के साथ अभिवादन किया।

विक्की ने कहा अब जीजाजी यहां पर नहीं है तो उनको बुलाना तो बनता है। फिर विडियो कालिंग बन्द हो गया। नेटवर्क ठीक नहीं है।
विक्की ने कहा अब नाच गाना हो जाएं।
प्रीति ने कहा आप डांस करेंगे

विक्की ने कहा हां ज़रूर।।
फिर अतुल ने गाना होम थिएटर चालू कर दिया।।
कब से आएं दुल्हे राजा अब देर ना कर जल्दी आ जा हो हो हो।।
तेरे घर आया आया तुझको लेने।।
फिर नैना देख रही थी कि विक्की ने कहा ।।

अरे बाबा रे ये आंखें।
फिर एक गाना शुरू हो गया कयामत कयामत कयामत।।

ये जुल्फें, ये जुल्फें, ये बौल, ये चुक्या, ये पायल
क़्यामत क़्यामत क़्यामत
क़यामत क़यामत

ये सामने, ये तेवर येतिल
अदाएं

ये प्रिय प्रिय, ये च्यामत, ये मुहब्बत
क़यामत क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत क़यामत


इस गाने के साथ क्या अदा दिखाते हुए नैना ने डांस किया और साथ विक्की ने भी।

ये जादू, ये जादू, ये जादू
ये रंगत, ये रंग
ये जलवा, ये जलवा ये रंगी, ये जलवा ये
रंगी।।

फिर सब देखते रह गए नैना और विक्की का डांस। नैना मदहोश हो गई थी डांस में खो गई थी।

फिर माया ने कहा आइए सब लंच लग चुका है।


फिर सब मिलकर टेबल पर बैठ गए।
रेखा ने सबको खाना सर्व कर दिया।
सब बहुत ही चाव से खाना खा रहे थे।

माया ने कहा आप सब अच्छे से खाना खाइएगा।।
प्रिंसिपल ने कहा कि खाना बहुत ही अच्छा बना है।।
माया की सहेलियां अभी तक नहीं खाने बैठी थी।
नैना ने कहा अरे प्रीति सबको लेकर बैठ जाओ।।

किरन ने कहा अरे नहीं नहीं हम सब साथ बैठ जाएंगे।

माया ने कहा शाम को केक कट भी होगा और फिर नाश्ता।
फिर जो लोग खा चुके थे उनको आराम करने को कहा गया।
सब नैना के कमरे में जाकर आराम करने लगे।
फिर अतुल, बिमल, विक्की सोफे की तरफ लगें छोटी सी टेबल पर रख कर खाना खाने लगे। नैना ने उनको खाना सर्व कर दिया।
और डाइनिंग टेबल पर माया की सहेलियां, कोकिला, माया और नैना सब बैठ गई।
फिर बातचीत करते हुए खाना खाने लगी।

विक्की ने कहा कुछ चाहिए तो रेखा को बोलो।
सब हंसने लगी क्योंकि रेखा भी खाने बैठ चुकी थी।
नैना ने कहा कोई बात नहीं मैं हुं ना।
फिर उठ कर जिसे जो चाहिए वो देने लगी।

फिर खाना खाने के बाद सबको मीठा पान दिया गया जो अतुल लेकर आया था।
फिर सब मिलकर हंसी मज़ाक करने लगें।
नैना और विक्की मिलकर महाराज जी को खाना मिठाई और फिर दस हजार रुपए दिए।
महाराज भी खुशी खुशी चले गए।

फिर से सब डांस करने लगे।इस बार अतुल और बिमल की बारी थी।

दोनों पागलों की तरह डांस करने लगे थे।
विक्की ने कहा एक कोरियोग्राफर को बुला लेंगे।
माया ने कहा हां भाई तू तो दिल खोलकर।।
विक्की ने कहा दीदी हो आप मेरी।

नैना ने कहा हां ठीक है।
फिर मजाक मस्ती में शाम हो गई।
सब लोग बैठक में आ कर बैठ गए।
प्रिंसिपल मैम ने कहा थैंक यू सन्डे इतना बनाने के लिए।।
सब चाय पीने लगे और फिर नैना ने फ्रिज में से केक को लेकर टेबल पर रख दिया।
और विक्की ने सागर को विडियो कालिंग किया।
सागर और माया बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।
फिर माया ने केक काटा और उधर सागर भी हंस रहा था।।
माया ने सबसे पहले केक विक्की को खिलाया और फिर रोने लगी।
नैना ने माया को खिलाया और एक टुकड़ा निलेश के फोटो के सामने प्लेट पर रख दिया।

फिर सब मिलकर ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।
फिर माया को सबने मिलकर केक खिलाया।
सागर ने कहा चलो बाद में बात करता हूं।
उसके बाद फिर नैना ने केक ले जाकर काट कर प्लेट में परोस दिया और रेखा ने सबको दे दिया।
उसके बाद फिर सबको समोसा खाने को दिया गया।
फिर सब मिलकर खुब बातचीत करने लगे।

प्रिंसिपल मैम ने कहा माया अब हम चलते हैं बहुत ही अच्छा लगा।
माया ने कहा हां मैम मैं परसों तक आती हूं।
फिर सब सहकर्मी और आंटी सब जाने लगें।
सब रोने लगे थे।
फिर सब चले गए।
माया की सहेलियां भी तक थी।सब विक्की से बहुत ही घुल-मिल गई थी।
प्रीति ने कहा बिल्कुल निलेश की तरह दिखता है पर नेचर अलग है।
विक्की ने कहा हां ये तो होगा ही।

अच्छा फिर सबके लिए आइसक्रीम लाते हैं।
नैना ने कहा।
नैना ने बाउल में आइसक्रीम निकाल कर सबको दिया।
क्रमशः