सात फेरे हम तेरे - भाग 56 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - भाग 56

फिर काफी देर तक खाने का सिलसिला जारी रहा।।
विक्की ने कहा कल घर में पंडित जी को बुलाकर एक दिन तय कर लेते हैं। सागर ने कहा हां ठीक है ‌
फिर सब घर के लिए निकल पड़े।
विक्की ने कहा आगे कुल्फी फालूदा खाना है क्या?
सबने हामी भर दी।
और फिर सब उतर गए।
और सबके लिए स्पेशल कुल्फी फालूदा आ गया और सब खाने लगे।
नैना ने कहा मुझे एक और लेना है ‌विक्की ।
विक्की ने कहा हां ज़रूर और फिर मन में सोचा कि आज पहली बार नैना ने कुछ तो मांगा है अपना समझ कर।।
फिर अतुल बिमल और नैना के लिए फिर से फालुदा कुल्फी आ गया।
नैना बहुत ही खुश हो कर खा रही थी।
फिर सब एक साथ उठ गए।
गाड़ी में जाकर बैठ गए।
नैना मन में गुनगुना रही थी।
विक्की ने कहा अरे जोर से गाओ ना।
नैना ने मुस्कुराते हुए कहा हां।। गुंज सी है सारी फिजा जैसे बजती है शहनाइयां।सब गाते हैं सब ही मदहोश है हम तुम क्यों ख़ामोश है।।।
फिर इसी तरह सब घर पहुंच गए।
माया ने जल्दी जल्दी सबका बेड लगा दिया। और फिर सब एक जगह बैठ कर बातचीत करने लगे।
माया ने फिर से वो बात छेड़ दी कि जब तक तुम शादी नहीं करोगे तब तक मैं भी।।
विक्की हंसने लगा और बोला क्या दीदी कब बुलावा आ जाएं कोई ठीक नहीं है।।
जिंदगी फिर मिले ना मिले आपकी शादी में इन्जाय तो करने दिजिए।
अगर जिंदगी रही तो शादी भी करेंगे एक हमसफ़र की तलाश जारी है।
नैना इधर उधर देखने लगीं।
सागर ने कहा मुझे तो परसों निकलना होगा वरना शादी की तैयारी नहीं कर पाऊंगा और फिर तुम सबका टिकट बुक करवाना होगा।
विक्की ने कहा अरे जीजू आप भी वो सब मैं कर लूंगा।कल से ही शापिंग शुरू।
सागर ने कहा हां कल तो मैंने किसी को वादा किया है कि शापिंग मॉल में जाएंगे।
कुछ गहने भी लेने है कुछ मेरे पास है।
विक्की ने कहा हां ठीक है यहां की सारी तैयारियां पूरी हो जाएगी मैं और नैना मिलकर सब कर लेंगे। क्यों करोगी ना।
नैना ने कहा हममममम ।
फिर बात करते हुए काफी देर हो गई तो सब सोने चले गए।
दूसरे दिन सुबह जल्दी से विक्की ने एक पंडित जी को घर पर बुला लिया।
पंडित जी एक शुभ मुहूर्त देखकर बताईए।।
शादी के लिए। पंडित जी ने कहा हां ठीक है अभी पंचांग देख लेता हूं।
फिर पंचांग में देख कर बोलें की अगले महीने की दस तारीख को बहुत ही शुभ दिन है।
विक्की ने कहा अरे वाह मिठाई खिलाओ भाई।
नैना ने सबको मुंह मीठा कराया और फिर विक्की ने कहा अरे मुझे खिला दो नैना बिना खिलाएं जा रही थी तो विक्की ने कहा अरे बाबा और फिर नैना के हाथ में जो मिठाई था वो सीधे अपने मुंह में डाल दिया।
नैना ने कहा ये क्या। विक्की ने कहा हां यही है बस।अब जाओ।
नैना भी गुस्से से अन्दर चली गई।
फिर पंडित जी भी चलें गए।
विक्की ने कहा अब एक डांस हो जाएं।
बिमल ने कहा हां ठीक है मैं निलेश का मियुजिक सिस्टम लेकर आ रहा हूं।
फिर निलेश का होम थिएटर चालू कर दिया।
नैना ने शूरू कर दिया बोले चुडिया बोले कंगना
फिर सब नैना के साथ डांस करने लगे।
सागर ने शुरू किया मेहदी लगा के रखना डोली सजाकर रखना।।
फिर माया ने शुरू किया इन्तजार हो चुकी बहुत ही तड़प रही थी।

फिर सब एक साथ डांस करने लगे। कभी खुशी कभी ग़म।।।।।
फिर सब थक कर चूर हो गए।
फिर विक्की ने शुरू किया रुक जा वो दिल दिवाने पुछूं तो मैं जरा।।।
नैना ने फिर शुरू किया मेरे ख्यालों में जो आएं।।।।

विक्की ने शुरू किया दिल तो पागल है दिल दिवाना है पहली पहली बार सिखाता है यही।

फिर सब खाना खाने बैठ गए।
सागर ने कहा हम पांच बजे निकल जाएंगे।सब तैयार हो जाना।
नैना ने कहा आप लोग जाइए मैं आज नहीं जाऊंगी। विक्की ने कहा जाना तो पड़ेगा ही।
नैना ने कहा जबरदस्ती है क्या।

माया ने कहा अरे भाई फिर लड़ने लगे।
विक्की ने कहा मैं कहां ये तो ।
नैना ने कहा हां ठीक है मैं जा रही हुं सोने।
विक्की ने कहा देखो दीदी अगर वो नहीं गई तो मैं उसे उठा कर ले जाऊंगा।
फिर सब जाकर आराम करने लगे।
फिर पांच बजे तक तैयार हो गए।पर नैना तैयार नहीं हूं।
विक्की बहुत देर तक इधर-उधर देखा पर नैना नहीं आई तो वो उसके दरवाजे पर दस्तक देने लगा।
नैना ने दरवाजा खोला तो विक्की ने कहा पांच मिनट में तैयार हो जाओ। नैना ने कहा मुझे नहीं जाना है। विक्की ने कहा क्या समझती हो खुद को थोड़ा भाव क्या दे दिया।
नैना ने कहा बेकार की बातें मत करो। विक्की ने कहा माया दी के लिए चलो उनको क्या लगेगा कि तुम जलती हो उनसे वो शादी कर लेगी तो तुम अकेले रह जाओगी।
क्या सोचेंगी वो सोचा है कभी। एक काम के लिए सब जा रहे हैं।

नैना ने कहा ठीक है मैं आती हूं अभी।
विक्की वहां से चला गया।
नैना रोने लगी और फिर बोली विक्की ने आज मुझे तकलीफ़ दी है पर मैं तो उसे।।
फिर नैना तैयार हो कर नीचे आ गई। माया बहुत खुश हो गई।
और फिर सब बैठ गए।

विक्की ने कहा चलो अब चलते हैं।

स्क्वायर शॉपिंग मॉल सबसे पहले वहां चलते हैं।
कुछ देर बाद सब पहुंच गए।
विक्की ने कहा आप लोग जाओ मैं गाड़ी पार्क करने जा रहा हूं।
फिर सब अन्दर पहुंच गए।
नैना एक दम गुमसुम सी थी।
माया और सागर बहुत ही खुश थे।
कुछ देर बाद विक्की भी आ गया।सब एक साथ चलने लगें।
विक्की ने कहा तीसरे माले पर साड़ी मिलेगा।
फिर सब लिफ्ट में चढ़ गए।
विक्की ने कहा माया दी आप खुश हो ना।
माया एक दम से रोने लगी। और विक्की के गले लगा लिया।
सागर ने कहा अरे वाह अब चलें।
फिर सब एक साड़ी की वो रूम में पहुंच गए।
माया के लिए सागर और विक्की साड़ी पसंद कर रहे थे।
अतुल और बिमल ने कहा चलो पहले ऊपर जाकर कुछ खा लेते हैं।
माया ने हंसते हुए कहा हां ठीक है चलो।वो लोग वहां से ऊपर पहुंच गए।

मैकडॉनल्ड्स इंडिया आप सभी का स्वागत करता है कि आप आएं और गैस्ट्रोनॉमिक अनुभव का आनंद लेंयह ब्रांड अपने स्वादिष्ट, बेहतर गुणवत्ता वाले भोजन, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेवा, सुविधा, किफायती और पौष्टिक भोजन और पेय एक ताजा और समकालीन माहौल में लाता है।
पता
प्लॉट नंबर 1 और 1 ए, फर्स्ट फ्लोर, जेड स्क्वायर शॉपिंग मॉल, काकादेव, कानपुर।


फिर सब बैठ गए। विक्की और सागर ने जाकर सब लेकर आ गए।
बर्गर पिज्जा और कोक, पेप्सी, और फिंगर फ्राई।
सब खाने लगे। नैना एक दम चुप हो कर खा रही थी।
विक्की ने धीरे से नैना का दूसरा हाथ पकड़ लिया और फिर मुस्कुराने लगा। नैना को बहुत गुस्सा आ रहा था पर वो कुछ नहीं बोल पा रही थी।
क्रमशः