सात फेरे हम तेरे - भाग 34 RACHNA ROY द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

सात फेरे हम तेरे - भाग 34


सभी जाकर इतना ज्यादा था चुके थे कि जाकर सो गए।

दूसरे दिन सुबह सब नाश्ता करके फिर बस में बैठ गए।
आज हम हुमायूं का मकबरा देखने जाएंगे।
सब सुनकर आश्चर्य हुए और ताली बजाने लगे।

फिर बस निकल पड़ी सरपट।

विशाल काया स्वरूप मकबरा के बारे में गाइड जानकारी देते हुए कहा और सबको एक एक मैगजीन भी पढ़ने को दिया।

हुमायूँ के मकबरा का निर्माण वर्ष 1569 से 70 के बीच हुमायूँ की विधवा बेगम हमीदा बानो ने करवाया था जो दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित है इस शानदार मकबरे का वास्तुकार ‘मीराक मिर्ज़ा घियाथ’ था जो एक फारसी व्यक्ति था

इस मकबरे के आस पास कई बाग बगीचे है जिसके बीचो बीच इसे बनाया गया है यहाँ मुग़ल शासक हुमायूँ के साथ साथ कई अन्य शासको की कब्रे भी मौजूद हैं|


काफी देर तक हम मकबरे में घुमाते रहे फिर हम बस में बैठ गए।

दिल्ली में देखने लायक जगह जंतर । अब हम यहां जा रहें हैं।
वहां पर भी एक गाइड सबकुछ बताने लगा।

दिल्ली का जंतर मंतर एक विशाल खगोलीय वेधशाला है जिसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह दुतिये ने वर्ष 1724 में करवाया था दिल्ली के अलावा देश के अन्य चार जंतर मंतर का निर्माण भी महाराजा जय सिंह द्वारा करवाया गया है

और ये जयपुर, मथुरा, वाराणसी और उज्जैन में स्थित है जयसिंह ने इस वेधशाला का निर्माण समय और ग्रहों की गति का अध्ययन करने के लिए करवाया था|यहाँ कुल 13 आर्किटेक्चरल एटोनामी इंस्ट्रूमेंट है

जिसमे सम्राट यंत्र जो सूर्य की मदद से समय और ग्रहों की जानकारी देता है राम यंत्र जो खगोलीय पिंडो की गति के बारे में जानकारी देता है तथा मिस्र यंत्र जो वर्ष के सबसे छोटे और सबसे बड़े दिन को बताता है

विक्की ने कहा वाह क्या बात है बहुत बढ़िया।।
अतुल ने कहा हां किताबों में पढ़ा था पर आज देख लिया।


फिर बस एक बड़े से रेस्तरां में रूक गई।सब खाना खाने पहुंच गए।

वहां पर सबने दाल, चावल पापड़ दही भाजी ये सब खाना खाएं।

फिर सभी बस में बैठ गए।
विक्की ने कहा अरे वाह अब इस्कोन मंदिर जा रहें हैं।
फिर कुछ घंटे बाद ही हम वहां पहुंचे।बस से सब उतर गए।
देखो एक लड़की गाइड है और सुन्दर भी है। अतुल ने कहा बिमल के लिए।

उस गाइड का नाम चांदनी है वो बहुत प्यारी सी।।

दिल्ली के पूर्व में स्थित प्रसिद्ध इस्कोन मंदिर को “हरे राम हरे कृष्णा मंदिर” भी कहा जाता है जो भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है इसकी स्थापना वर्ष 1998 में अच्युत कनिव्द ने की थी इस मंदिर की वास्तुकला काफी बारीकी से की गई है जो देखने लायक है

मंदिर के परिक्रमा परिसर में भगवान श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ है इस मंदिर में आपको हर समय हरे राम हरे कृष्ण की ध्वनि सुनाई देती है जिसे सुनकर आप पूरी तरह से भगवान की भक्ति में लिन होजाएंगे|

मंदिर के ठीक सामने बहुत सारी दुकाने उपलब्द है जहाँ से आप पूजा की समाग्री खरीद सकते है इस मंदिर में एक संग्राहलय भी है जहाँ रामायण और महाभारत के ग्रन्थ रखे हुए है

यहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन यानि जन्माष्टमी को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस दिन यहाँ भक्तो की भीड़ उमड़ी रहती है

बहुत ही अच्छे से दर्शन हो गया। बड़ी दिली ख्वाहिश थी वो विक्की ने पुरा किया।।ये माया ने कहा।
फिर वहां से बस एक होटल पर रूक गया। जहां चाय और नाश्ता करने के लिए ।।

समोसे और दही, चटनी खा लेते हैं और साथ में चाय भी।।

फिर बस में सब बैठ गए।। अब राष्ट्रपति भवन जाने के लिए जाना है।
बस में सभी गाना गाने लगे।
बस यहां से वापस।
वहां पर पहुंच कर चार पांच गाइड मौजूद थे और वो सब बहुत ही अच्छे से सारी जानकारी दे रहे थे।

दिल्ली की ऐतिहासिक जगह राष्ट्रपति भवन

दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन एक अदभुत एवं विशाल भवन है जिसे राष्टपति निवास के नाम से भी जाना जाता है ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है करीब 330 एकड़ के विशाल छेत्र में फैली हुई इस ईमारत का निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ और 1929 में ये बनकर त्यार हो गया था

और इसके वास्तुकार ‘सर एडविन लुटियन्स‘ थे इस ईमारत में कुल 340 कमरें है और 700 से भी अधिक कर्मचारी इसमें काम करते है राष्ट्रपति भवन के बैनकवेट हॉल में एक साथ 104 लोग बैठ सकते है

इस भवन में एक रोबर्ट कुत्ता है जो बिलकुल एक असली कुत्ते जैसा दीखता है यहाँ हर शनिवार को सुबह आधे घंटे के लिए चेन्ज ऑफ गार्ड्स कार्यकर्म आयोजित किया जाता है जो पर्यटकों के लिए भी खुला रहता है


अगर आप दिल्ली घूमने आ रहे है तो हम आपको बता दें की दिल्ली एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है और इस बीच यहाँ के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना थोडा मुश्किल हो जाता है

इसलिए यहाँ घूमने का सबसे बढ़िया जो समय है वो अक्टूबर से फ़रवरी महीने के बीच का रहता है और इस समय गर्मी भी नहीं पड़ती जिससे आप बड़े आराम से यहाँ घूम सकते हैं।


माया और नैना काफी थक गई थी। विक्की ने कहा चलिए अब वापस जाना है। वहां जाकर ही कुछ खा लेंगे।

नैना ने कहा नहीं मुझे कुछ भी नहीं खाना है मैं तो सो जाऊंगी।

फिर सब बस में बैठ गए। कुछ देर बाद ही कोकिला का फोन आया और वो कुछ देर नैना से बात करते हुए बोली कि विक्रम सिंह शेखावत से बात करवा दो।
नैना ने इशारे से फोन दिया और विक्की भी समझ गया।
विक्की ने कहा हैलो आंटी। कोकिला ने कहा विक्रम एक जरूरी बात करनी थी कि कल नैना का जन्मदिन है तो।।
विक्की ने कहा अच्छा बहुत ही अच्छा किया जो आपने बताया थैंक यू।।
फिर विक्की ने नैना को फोन वापस कर दिया। और फिर अपनी घड़ी पर नज़र दौड़ाई देखा पांच बज रहे थे।।
अतुल ने कहा क्या बात है। विक्की ने अतुल के कान में सब कुछ बताया। अतुल फिर बिमल को बताया।
विक्की ने कहा बारह बजे हम एक धमाका करते हैं चाकलेट केक पसंद है।।


विक्की मन ही मन मुस्कुरा रहा था।
दो घंटे में हम पहुंच जाएंगे।


कमश;