बेमेल - 11 Shwet Kumar Sinha द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

श्रेणी
शेयर करे

बेमेल - 11

...अधीर स्वभाव वाली कामना ने मनचाहे युवक से प्रेमविवाह तो कर लिया। पर विवाहोपरांत अपने दायित्वों का निर्वहण न कर सकी। पति की अनुपस्थिति में अपने मातापिता तूल्य बीमार और असहाय सास-ससूर को बोझ समझती एवं उनकी सेवा-सुश्रुषा का उसे कोई ख्याल न रहता। एक दिन जब उनके प्राणों पर बन पड़ी, तब जाकर बात खुली। पति ने उसे समझाने की कोशिश क्या की उसने इसे अपने अहं पर ले लिया और जी भरकर खरी-खोटी सुना डाला। यहाँ तक कि पंचों में शिकायत करने की धमकी तक दे डाली। कामना का पति उसके अधीर और चंचल स्वभाव से परिचित हो चुका था। उसने कुछ भी कहना ठीक न समझा और अकेला ही मातापिता की सेवा में जुटा रहा। अब वह तड़के ही उठकर अपने बीमार मातापिता के लिए भोजन तैयार करता फिर उन्हे खिलाकर और वैद्य की बतायी गोलियां देकर काम पर जाता। पर कामना को ये भी गंवारा न था। पत्नी पर प्रेम उड़ेलने के बजाय पति के द्वारा बीमार मातापिता की सेवा करते देख कामना का गुस्सा सातवें आसमान पर जा टिका। हालांकि मुख से उसने कुछ न कहा और सारा गुस्सा पीकर रह गई। अब उसका मन पति से विमुख होता गया जिसका फायदा एक मनचले पड़ोसी ने उठाया। एकदिन मौका पाकर कामना अपना ससुराल त्याग पर पुरुष के साथ किसी अज्ञात स्थल को गमन कर गयी।
***

गाँव में हैजा बड़ी तेजी से अपनी विभीषिका फैला चुका था। शहर से आए डॉक्टर के दल ने गांव में ही कैम्प लगाकर ग्रामीणो का इलाज करना शुरु कर दिया। साथ ही गांववालों को वे जागरुक करने का प्रयास भी करते रहे। पर बीमारी इतनी तेजी से पांव पसारने लगी थी कि इसे महामारी का शक्ल अख्तियार करते ज्यादा समय न लगा। अधिकांश ग्रामीण अशिक्षित थे। लाख समझाने के बावजूद भी उनका खुले में सौच जाना,नदी-नाले का दूषित जल पीना न रुका जिससे बीमारी को अपना दानवीय रुप धारण करते वक्त न लगा। डॉक्टर ने गांव के सभी नवयुवकों से आग्रह किया वे आगे आकर बीमारी की रोकथाम में उनकी मदद करें एवम ग्रामीणों में जागरुकता फैलाएं। पर घरवालों के दबाव में कोई आगे न आया।
धीरे-धीरे हालत बद से बद्तर होने लगी और बीमारी ने गांव के आधे घरों को अपने चपेट में ले लिया। कई घरों में गृहस्वामी के बीमार पड़ने अथवा उनके असामयिक काल के ग्रास बन जाने से खाने तक के लाले पड़ने लगे। परिस्थिति इतनी विकट होने लगी कि गांववाले त्राहिमाम कर उठे। दिवंगत जमींदार राजवीर सिंह अगर इस समय जीवित होते तो संकट की इस घड़ी में समूचे गांववालों को अपने बच्चों की भांति गले से लगा लेते एवम् अन्न-धान्य का दरवाजा खोल देते। पर उनके बाद ग्रामीणों के सिर से जैसे पिता का साया ही उठ गया। अब हवेली से मदद मिलना तो दूर उसके भीतर जाना भी सम्भव न था। दो शहरी मुस्टंडे दिनरात हवेली के दरवाजे पर पहरेदारी दिया करते और रह-रहकर भीतर से विलायती कुत्तों के भौंकने की आवाज आती। आते-जाते गांव के छोटे बच्चे भौंकने की आवाज निकालते तो भीतर से कुत्तों की गर्जना सुन ठठाकर हंस पड़ते। कह सकते हैं कि हवेली के भीतर और बाहर अब इतना ही सम्पर्क बना था।
***

अभिलाषा के ब्याह के महीने भर बीत चुके थे। पति-पत्नि की एक-दूसरे की प्रति आसक्ति उनके प्रेम विवाह के सफल होने का प्रमाण थी। पर विजेंद्र को अपनी जिम्मेदारी का कोई अहसास न था। वह कोई कामधाम न करता। गली-मोहल्ले में यार-दोस्तों संग बैठ दिनभर चौपड़ खेलना, हंसी-ठिठोली करना अभी भी बंद न हुआ था। बाप-दादा की अथाह सम्पत्ति ने उसे जिम्मेदार न बनने दिया। एक दिन अर्धांगिनी के आंखों में अपने मातापिता के वियोग में आंसू बहते दिखे तो उसे जैसे बहाना ही मिल गया। अगले ही दिन पत्नी को संग लेकर ससुराल जा पहुंचा।
पति की अनुरक्ति देख अभिलाषा फुली न समा रही थी। पर प्रेम की पराकाष्ठा पर पहुंची वह स्त्री कहाँ जानती थी कि जिस पति के प्रेम में लोलुप होकर वह परिणयसूत्र में बंधी है, उसके लिए प्रेम का तात्पर्य कामक्रीड़ा से इतर कुछ भी न था और अपनी तृष्णा हेतू परस्त्रीगमन से भी उसे तनिक परहेज न था।
विजेंद्र के सुडौल, गठीले बदन तथा उसके गौरवर्ण पर स्त्रियों मोहित हो जाया करती। फिर अपनी मंडली संग उसके घर के चौराहे पर तबतक चक्कर लगाता जबतक उसकी इच्छापूर्ति न हो जाती। विवाहपूर्व एकबार गांव के चौराहे पर अपने आवारा दोस्तों संग बैठा विजेंद्र जब चौपड़ खेल रहा था तब उसकी बलिष्ठ काया ने कुछ क्षण के लिए गली से गुजरती श्यामा का ध्यान भी अपनी तरफ खींच लिया था। पर नज़रों की चंचलता कभी श्यामा की मर्यादा को भेद नहीं पाए। हालांकि चंठ विजेंद्र की नज़रों ने उसकी मन की बातों को भांप लिया था और उसने उस गली में डेरा ही डाल दिया। हर रोज उस वक्त वह गली में मौजुद होता जब श्यामा गली से गुजरती। उसके देहयष्टि की आसक्ति श्यामा के नेत्रों पर उभरकर संस्कारों की अभेद दूर्ग से टकराती और वही चकनाचूर हो जाती।
विजेंद्र की कोई युक्ति काम न आयी। पर उसी गली में एक घर के मुंडेर से झांकती स्त्री उसकी काया से आकर्षित होकर उसके प्रेम प्रपंच में आ फंसी। विधि का विधान तो देखिए ये स्त्री कोई और नहीं बल्कि श्यामा की मंझली बेटी अभिलाषा ही थी।...