मिलन पुर - 2 Mehul Pasaya द्वारा फिक्शन कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

श्रेणी
शेयर करे

मिलन पुर - 2

अरे बेटा इतनी जल्दी कैसे उठ गया वो हर दिन तो वो देर तक सोए रहेता है

हा मालकिन जी वो बहुत जल्दी उठ गया और रेडी हो कर कही पे चला भी गया है लेकिन कहा पे गया है वो पता नहीं है

ठीक है में देखती हूं आखिर कहा गया है वो इतनी जल्दी उठ कर खैर तुम अपना काम करके के नाश्ता करने आजाई ओके

जी अभी आए बस थोड़ा काम है वो करके आता हूं और हा वो ना टॉमी को जरा चोड़ दीजिए गा भुक लगी होगी तो में उसे खाना देदुंगा वरना कुछ बोलेगा तो नहीं पर चिलाए गा जरूर

अरे बेटा वो बोल थोड़ी सकता है अगर वो बोल सकता था तो वो खाना खुद लेलेता खैर में चोड़ती हूं तुम उसे खाना देदे ना

जरूर अब आप जाओ

[कुछ देर बाद]

हेल्लो मिस माया हाउ आर यू

हाय ई एम फाइन एंड यू

येस ऑफ कोर्स फाइन टू मी वैसे सुबह सुबह कहा पे चली हा

हा वो दरअसल ऐसे ही जॉगिंग पे आए थी अब वापस घर जाना है

ओके वैसे ई डोंट नो की मुझे ये बात बतानी चाहिए या जिक्र करनी चाहिए या भी नहीं बट फिर भी में पूछ रहा हूं ओके डोंट माइंड

ओके कोई बात नहीं में हैंडल कर लूंगी तुम बोलो ओके

हा तो ये पूछ रही थी कि क्या वो रिलेशनशिप अभी भी है या फिर नहीं

नहीं अब वो रिलेशनशिप नहीं रही टूट चुकी है क्यू की हमारी रिलेशनशिप बहुत ही डफ थी इस लिए टूट गए

लेकिन अब आगे क्या करोगे कुछ सोचा है तुमने या नहीं

नहीं अभी कुछ नहीं करना बस जैसे ज़िन्दगी कट रही है बस वैसे कटने दो और क्या। क्यू की कुछ कर तो सकते नहीं आगे जो हमे कोई चुने अपने रिश्ते के लिए

अरे ऐसा थोड़ी होता है अगर इंसान ने जन्म लिया है तो फिर वो कामयाब होकर ही मारता है हा मानता हूं कि कुछ लोगो की ज़िंदगियां बहुत कम उम्र में ही ख़तम हो जाती है लेकिन हर किसी की जिंदगी ऐसी नहीं होती ओके सो तुम फिकर ना करो ओके

फिकर तो अब नहीं है नीलम बट बस थोड़ी अलोन सी फील होती है बस और कुछ नहीं

कोई बात नहीं ऊपर वाला भी एक दिन कमाल करेगा बस तुम देखते जाओ अगर ज़िन्दगी रोंग साइड लेती है तो फिर बादमें राइट टर्न भी लेती है

हम्म ठीक है देखते है क्या होता है आगे खैर चलो अभी जाते है घर क्यू की मुझे भी घर पे काम है वो भी ख़तम करना है

ओके ठीक है चलो फिर हम भी आते है थोड़ी देर रह कर वापस आजाऊंगी वापस अपने घर

ठीक है चलो फिर

[कुछ देर बाद]

अरे अनिल भाई सुनो तो ज़रा हमे बाहर जाना है सो क्या तुम अभी हमारे साथ आ सकते हो

अरे बिल्कुल आ सकते है। वैसे जाना कहा है वो नहीं बताओगे

हा कुछ लेने जाना है बाजार में ओके

आगे जानने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे मिलन पुर

पढ़ना जारी रखे...