अस्पताल में एक घंटा Dhanraj Gamare द्वारा स्वास्थ्य में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

अस्पताल में एक घंटा

एक दिन मेरे एक रिश्तेदार को सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया था । उसका पैर फ्रैक्चर हुआ था मैं अस्पताल में मरीज से मिलने गया था । वह मरीज मेरा बहुत अच्छा रिश्तेदार था । मेरे सुख दुःख में वह मेरा साथ देता था । इसलिए मेरा फर्ज था कि एक बार में उसको मिलने जाऊँ । वह अस्पताल विविध प्रकार के रोगियों से भरा हुआ था । मेरे उस रिश्तेदार को देखते ही मेरी भावनाएँ विचलित हो गयी । वह सरकारी अस्पताल था । इसलिए वहा कई लोगों की भीड़ थी । सभी लोग अपने-अपने मरीज से मिलने आ गए थे । कई लोग मरीज को मिलने आनेवाले , दवाइयाँ लेने वालों की कतार लगी हुई थी । नर्सेस , डॉक्टरों की चहलपहल पुरे अस्पताल में थी । हर नर्सेस और डॉक्टर इस वार्ड से उस वॉर्ड मरीज को जाँच रहे थे । उनकी आपस में मरीज संबंधी चर्चा चल रही थी । मरीज के लिए हर जरुरतमंद चीजे नर्सेस ला रही थी । इस अस्पताल में कई सुविधाएँ थी साथ-साथ अस्वच्छता भी थी ।

सार्वजनिक अस्पताल हो तो कोने-कोने में बैठना सोना तो रहता ही है । उनके साथ- साथ उनके रिश्तेदारों का भी बैठनासोना रहता है । मैं मेरे रिश्तेदार से मिला उसका खयाल पुछा । मैं अस्पताल से बाहर निकल रहा था तभी मुझे एक स्ट्रेचर पर मरीज को देखा । वह मरीज बिमारी से जूझ रहा था । वह वार्ड नहीं होने के कारण उस मरीज को बाहर ही रखा गया था । मेरे मन में अस्पताल के बारे में कई सुधार करने चाहिए यह विचार आया । तभी मेरी नजर एक कोने में गई । वहाँ एक मरीज व्हीलचेअर पर बैठा हुआ था । कई वार्डों में से चीखे सुनाई दे रही थी । कितना भयावह दृश्य था । उन सभी मरीजों की अवस्था देखकर मेरा दिल देहलने लगा । मैं तुरंत उस अस्पताल से बाहर आ गया ।

मेरे मन में भयावह दृश्य घूम रहे थे । मुझे बार-बार वह दृश्य दिखाई दे रहे थे । मेरे साथ और मेरे किसी भी रिश्तेदारों के उपर ऐसी परिस्थिती नहीं आनी चाहिए । यह मैं अपने मन में बोल रहा था । मेरे यह विचार लेकर अपने घर चला गया । घर जाकर अस्पताल में सुविधाएँ होनी चाहिए यह विचार मेरे मन में आया । अस्पताल में ज्यादा वार्ड होने चाहिए । पूरे अस्पताल में स्वच्छता चाहिए । कभी लाईट चली गई तो जनरेटर की सुविधा चाहिए । रुग्णवाहिका २४ घंटे चाहिए । कभी-कभी गरिब लोगों को मुफ्त में इलाज मिलना चाहिए । जिन लोगों का पिला अगर नारंगी रेशनकार्ड हो उस व्यक्ती का उपचार मुफ्त में होना चाहिए । आपत्कालीन स्थिती में आग लग जाए तो फायर इंस्टीग्युशर यंत्र होना चाहिए । आरोग्य शिबिर हर गाँव में आयोजित करने चाहिए । डॉक्टर और नर्सेस की संख्या अधिक चाहिए ।

इस पुरे एक घंटे में मुझे अस्पताल में अनुभव आए । यह सभी सुविधाएँ हर प्रायवेट और सरकारी अस्पताल में होगी तो भारत में बिमारी से मरनेवाले लोगों की संख्या कम होगी ।

© धनराज संदेश गमरे