Situation shivani द्वारा प्रेरक कथा में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Situation

एक पुरानी कहानी है जरुर सुनाती हूँ और बड़ी शानदार है !

वो एक कौवा था और कोवै को तकलीफ क्या थी जानते है ! कोवै का रंग क्या होता है ? ( काला ) तो कौवा काला था वहा एक साधु थे , साधु निकले , साधु के गाल पे एक मोती टपका पानी का तो साधु ने चेहरा उठा के उप्पर देखा तो कौवा रो रहा था | साधु ने बोला रोता क्यों है | तो उसने बोला रोऊ नहीं तो क्या करू ये जीवन दिया !

काला बनाया , कोई रंग है ये साधु ने बोला खुश नहीं है ! कौवा बोला बिल्कुल नहीं हूँ |

साधु बोला क्या तकलीफ है | कौवा बोला तकलीफ ही तकलीफ है | जिसके घर पे बैठो काँव काँव करो तो लोग उड़ाते है चिलाते है भगा देते है वहा से , कोई पलता है क्या हमको ? साधु जी आज तक आपने देखा कोई कोवै को पाल कर हमको खाना दे , या दो रोटी दी हो आप ने देखा है क्या साधु जी ? लेकिन श्राद पे काम आता हूँ लोग मुझे झूठा खिलाते है और साधु जी तुम चाहते हो क्या बनाया !

ये क्या बनाया है भगवान ने हमको | तो साधु बोला क्या बनाना चाहता है भाई ?

अगर तुझे दुबरा मौका मिले बनता हूँ चल आज मै ,

कोवा बोला अगर जिंदगी मैं मौका मिले तो मे तो हंस बनना पसंद करूंगा क्या जबर्दस्त सफ़ेद रंग शांति का प्रतीक है हंस | तो साधु ने बोला आज बनाया तुझे हंस

लेकिन एक वादा है फिर तू जा के एक बार हंस से मिल आ , उस से मिल तो आ ! कौवा भागा भागा गया चीला के आवाज दे हंस भाई , हंस भाई !

कौवा हंस को बोला भाई क्या मस्त रहता है न तू क्या रंग तुझे भगवान ने दिया आय हाय हाय , पानी मै पैड़ल मरता हैं | किसी को पता ही नही चलता होगा की तू चल रहा है , क्या सफेद सफेद रंग अपुन का देख काला कितना खुश रहता होगा न तू मेरे भाई !

हंस बोला कौन बोला रे तुझको ?

WE ARE NOT HAPPY

NOT AT ALL

कौवा बोला भाई अब तुझ को क्या तकलीफ है , हंस बोला ये कोई रंग है सफेद , सफ़ेद रंग मौत के बाद का रंग है | लोग तस्वीर खीचते है पानी में मेरी साला पता ही नही चलता पानी की खीच रहे है , या मेरी खीच रहे है सफेद में सफेद मिल जाता हूँ | फोटो में आता ही नही हूँ में किसी की तो ये कोई रंग है बोले खुश नही है बिल्कुल तो दोनों आये बाबा मामला गड़बड़ है |

तो बाबा हंस से पूछे तेरे हिसाब से!

तो हंस बोले महराज एक मौका दे दो बनने का , बाबा ने पूछा क्या बनना चाहता है तो बोलता है

बना दो सर बस , क्या चोंच , क्या रंग , लोग पालते है उस को मिट्टू मिट्टू बुलाते हैं , बोलता है अरे बना दो प्रभु एक बार भगवान ने बोला बनाया एक शर्त है लेकिन जा के एक बार मिल आओ उससे !

अब ये दोनों भागे भागे गए PARROT के पास | अब एक जंगल में एक पेड़ पे बहुत सारे तोते रहते थे | अब वो दोनों तोते ढूंढ रहे है , तोते कहा है , तोते कहाँ हैं ! उस पेड के तीन चार चकर लगाए FINALLY तोता मिला |

तोता भाई ! क्या मस्त जिंदगी रहता है अरे मिट्टू मिया , क्या लाल लाल सुर्ख तेरी चोंच आ हा हा , क्या तेरा जिस्म क्या तेरे पर लोग तुझे पालते हैं | तुझे क्या क्या नहीं खिलाते तेरे को बादाम तक लोग खिलाते है !अरे क्या खुश रहता होगा न तू क्या मस्त है तेरा जिंदगी | तोता बोला कौन बोला रे तुम्हे !

बोले तू खुश नहीं है ! तोता बोला बिल्कुल नहीं , दोनों बोले तुझे क्या तकलीफ है | तोता बोला तकलीफ ये है बेटा कि तुम चार चकर लगा गए | हरे में हरा तुमको दिखता नहीं था में ! ये कोई रंग है साला पेड में मिल जाता हूँ | तो तीनो आये महाराज ! महाराज बोला हा भई तोते , बोले महाराज एक मौका दे दो बस वो बना दो बस !क्या बनना चाहते हो ?

PEACOCK , क्या नेशनल बर्ड है हमारा , क्या मस्त है यार आये होय होय साधु बोला तीनो को बनता हूँ अभी लेकिन शर्त अभी भी वही है | एक बार जा के मिल आओ अब तीनो भागे भागे गए मोर ढूंढ़ने और मोर के पास जा के बोले मोर क्या जिंदगी दिया है ईश्वर ने तुझको देख आ हा हा तेर पर जब खुलते है ना बाबू लोग इंतजार करते है उसका तस्वीरें खीचते है | नेशनल बर्ड है तू होय होय होय तेर नाचने के इंतजार में जब घटा बरसती है और जब तू नाचता है दीवाने हैं लोग तेरे , तस्वीरे लेते है , पढ़ाया जाता है तू CLASS के अंदर कभी खुदा करे मौका मिले तो हम तेरे जैसे ना बन जाए |

बड़ा खुश रहता होगा तू ! मोर बोला कौन बोला रे तुमको , बोला तेरी को भी तकलीफ है , बोला बहुत तकलीफ है | बोला तुझको क्या तकलीफ है , मोर ने बोला ध्यान से एक आवाज सुनो , आवाज कान लगा के तीनो सुनो आवाज आ रहे थी (पैरो ) की। उन्होंने कहा हा कुछ आवाज आ रही है क्या है ये ! मोर बोला और ध्यान से सुनो ये आवाज पास आ रही है ( पैरो की आवाज ) -----------------

हा क्या है ये ?

बोला शिकारी है | माँ को मार डाला , एक एक पँख नोचा गया है उसके जिस्म से और ये पूरे शहर में , पूरे देश में बेचा जाएगा लोग अपने घरो में लगायगे | कोई जीवन है | क्यों बनना है मोर ! उसने बोला खुश नहीं है ! बोला अगले घंटे है ही पता नहीं है कैसे खुश रहू ! उसने बोला तेरे हिसाब से फिर क्या बनना चाहिए और कौन सबसे खुश है !

तो कोवै को मोर ने बोला तू | तो कोवा बोला मै कैसे ! तो मोर जा जवाब सुनिए |

मोर ने कोवै को कहा तूने मटन बिरियानी सुनी है ? कौवा बोला हा , चिकन बिरयानी सुनी है ? कौवा बोला हां

कौवा बिरयानी सुनी है ? बोला नहीं , मोर बोला तुझे जान का खतरा है ! बोला नहीं तुझे कोई मरेगा ! बोला नहीं , तुझे किसी से तकलीफ ! नहीं , किसी को तुझसे तकलीफ ! नहीं तो साले मस्त जी रहा है हमें तो अगले घंटे का ही नहीं पता कुछ | तो तुझ से बढ़िया कौन ?

तो आप जो है , जिस अवस्था में है , जिस रंग के साथ है , मस्त है यार

किसी से अपने तुलना मत करो ,

तुम्हारे जैसा आदमी भगवान ने दूसरा नहीं बनाया | तुम्हारे जैसा आदमी है कही !

नहीं है ना यार

YOU ARE UNIQUE

DON'T COMPARE

YOURSELF

कभी जिंदगी में अपनी तुलना मत करना किसी के साथ COMPARISION में बहुत बड़ी तकलीफ होती है सर !!