Meri Shayari books and stories free download online pdf in Hindi

Meri Shayari

मेरे दिल में! तुमसे बात करने के लिए तो बहुत कुछ है...!
पर पता नहीं क्यों जब भी तुम मेरे सामने आती हो दिल और दिमाग में, दिमाग जीत जाता है और दिल की बात दिल में ही दफन हो जाती है!! (Manish Singh)

अपनी आशिकी को इस जमाने से छुपाता हूं डर लगता है इस बात से जमाने को हमारी मोहब्बत रास न आई तोो (Manish Singh)

तुम मेरे बारे में जो सोचते मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि तुम जो सोच सकते हो वह मैं हूं नहीं और जो मैं हूं वह तुम कभी सोच भी नहीं सकते
सुना है तुम्हारी जिंदगी में कोई नया शख्स आ गया है हमें भी जरा मिलवाइए उस शख्स से देखें तो आपकी जिंदगी में वह खास कौन आ गया है (Manish Singh)

वाकई में परिस्थितियां जिंदगी में बहुत कुछ सिखा जाती हैं लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिसमें वह अंदर से टूट जाता है लेकिन जो इंसान इस परिस्थिति में भी अपने आप को संभाल लेता है कभी हार नहीं सकताा (Manish Singh)

अब नहीं चाहत किसी बेहतर की क्योंकि मेरे पास तो अब बेहतरीन है

मुझे तुझ पर बिल्कुल गुस्सा नहीं आता क्योंकि यार तेरी बातें इतनी मीठी


जिंदगी एक बहुत ही सुहाना सफर है जिंदगी में नय नय लोग मिलते जाते हैं और पुराने बिछड़ते जाते हैं कुछ लोग सुख दे जाते हैं और कुछ दुखी भी कर जाते हैं लेकिन याद वही रहते हैं जिनके साथ बिताए कुछ लमहे वक्त को थाम देते हैं

सुनो ना !
मैं तुम्हें अपनी जिंदगी का हमसफर बनाना चाहता हू
दुख दर्द बांटकर तुम्हारे साथ जिंदगी का हर पल जीना चाहता हू !
हां मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं !!


बिखर रहे थे सपने पंन्नो की शक्ल में चाहता था पकड़ लूं किसी को पर शायद लंबी छलांग लगाना मेरे बस में नहीं

मेरे सपनो के पन्नो में जो सपने maine'' लिखें है वो बहुत बड़े है यार ओर में उन्हें ऐसे बिखरने नहीं देना चाहता किसी ने कहा है कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती पर वो कोशिशें बेकार हो जाती हैं तो इन कोशिशों से थका हुआ और भी टूट कर भिखर जाता है


वक्त के साथ यादें धुंधली हो जाती है लेकिन कुछ यादें ऐसी भी होती है जो वक्त के साथ और गहरी हो जाती है

अब लौट कर वापस मत आना धुंधली हो रही हैं वो यादें जिसने कभी तुम बसा करते थे

तुम्हारे सामने आते ही मेरी धड़कने 100 की स्पीड से बढ़ने लगती है ऐसा लगता है कि मानो वक्त थम सा गया है आस पास का शोर सन्नाटे सा लगने लगता है मन करता है कि है कह दू वो सारी बातें जो मेरे दिल में है पर शायद थोड़ा और समय लगेगा

मै वह किताब हूं जिसे तुम समझ तो सकते हो पर पढ़ नहीं सकते क्योंकि जिन किताब के पन्ने रिंग सफेद रंग के हूं उसे पढ़ा कैसे जा सकता है


Waqt ke sath ham bahut aage a gaye hain अब हमारे साथ केवल उनकी यादें हैं वह नहीं

उसके साथ जिंदगी जीने की डोरी बुन रहा था मैं लेकिन उसने तो धागे जला दिए |

जब कमी होने का एहसास खत्म हो जाता है तो उसे पाने की चाहत खत्म हो जाती है ।।

कभी कभी हम उन लम्हों को याद करके खुश हो लिया करते है क्युकी तुम्हारे शाथ बिताए वो लम्हें बड़े हसीन हुआ करते थे

कभी कभी जिंदगी मै अकेलापन जरूरी हो जाता है क्योंकि आखो के दिखा नहीं सकते

तेरे लिए मेरे दिल में जो जज्बात है मैं उन्हें किन शब्दों में बयां करूं क्योंकि मुझे शब्दों के साथ खेलना आता नहीं और तुझे दिल से भुलाया जाता नहीं

जब से उन्हें देखा है मन में बहुत से ख्वाबों ने जन्म ले लिया मन तो करता है की दिल के सारे जज्बात खुलकर बता दे उसको पर यह दिल इजाजत ही नहीं देता क्योंकि एक तो एक बीमारी है जिसने कईयों को बीमार कर दिया


ऑनलाइन की दुनिया में फेसबुक पर मिले थे व्हाट्सएप से चैटिंग भी हुई फिर प्यार भरी बातें करते करते हमें इश्क हो गया उसने खुश रहने लगे थे हम अपनी जिंदगी में लेकिन मेरी जिंदगी में तो खुशी केवल चंद पलों की मेहमान है


कौन कहता है कि आप अकेले हैं आपसे बात करने वाला कोई नहीं, जब आप अकेले होते हो तो आप अकेले नहीं होते !! आप खुद के साथ होते हो कभी खुद से भी बात कर लिया करो

आजकल हमारे सामने बहुत उड़ रहे हो ना तुम कोई बात नहीं अभी वक्त तुम्हारा है लेकिन देख लेना जिस दिन मेरा वक्त आएगा ना उस दिन तेरी उड़ान को वही रोक दूंगा ऊंचाइयों से तुझे नीचे लाकर पटक दूंगा औकात की बात ना करना तू मेरे सामने वरना तेरी औकात दिखा दूंगा


वक्त वक्त की बात है आज वक्त तेरा है कल मेरा भी वक्त आएगा

अपनी मुस्कान को जरा सभाल के रखो कियोंकि जब वो धोखा देते है तो यादें बहुत रुलाती है

में ओर मेरा हर्ट अलग अलग नहीं है मै मै हू ओर तू मेरा हर्ट

मै भविस्य की असाओ ke जिस समुंदर में रहता हूं वह कभी कबी आगाह कर दिया करते है

अन्य रसप्रद विकल्प