काला जंगल : अनसुलझा रहस्य - 1. काले जंगल का रास्ता. Umang Chauhan द्वारा डरावनी कहानी में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • You Are My Choice - 35

    "सर..."  राखी ने रॉनित को रोका। "ही इस माई ब्रदर।""ओह।" रॉनि...

  • सनातन - 3

    ...मैं दिखने में प्रौढ़ और वेशभूषा से पंडित किस्म का आदमी हूँ...

  • My Passionate Hubby - 5

    ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा॥अब आगे –लेकिन...

  • इंटरनेट वाला लव - 91

    हा हा अब जाओ और थोड़ा अच्छे से वक्त बिता लो क्यू की फिर तो त...

  • अपराध ही अपराध - भाग 6

    अध्याय 6   “ ब्रदर फिर भी 3 लाख रुपए ‘टू मच...

श्रेणी
शेयर करे

काला जंगल : अनसुलझा रहस्य - 1. काले जंगल का रास्ता.

1.

बारिश का मौसम था | आर्यन, समर, विकास और राघव चारो दोस्त रामगढ़ नाम के छोटे से गाँव में अपनी छूट्टीया मनाने आए थे | रामगढ़ के पास एक जंगल था | गाँव वाले उस जंगल को काला जंगल कहते थे | क्योंकि उन्हें लगता था कि उस जंगल में एक विधवा की आत्मा भटक रही है |

एक बुजुर्ग आदमी आर्यन, समर, राघव और विकास को ये सारी बातें बता रहा था | उन्होंने ये भी कहा, कि देखो बच्चों आज तक जो भी वहाँ पर गया है जिंदा वापस नहीं आ पाया है | आप सब कभी उस तरफ जाने की गलती मत करना | वरना जान से जाओगे |

आर्यन, राघव, समर और विकास को इन बातों पर यकीन नहीं हो रहा था | और वो मन ही मन में हस रहे थे | कुछ देर बाद वो लोग वहाँ से निकल गए और गांव में एक धरमशाला थी वहाँ जाकर आराम करने लगे |

आर्यन और राघव को नींद नहीं आ रही थी | इसलिए वो दोनों बहार टहलने के लिए चले गए |

आर्यन ने राघव से कहा, राघव तुम्हे क्या लगता है गाँव वाले सच कहे रहे हैं?

राघव ने कहा, नहीं, में इन बातों पर यकीन नहीं करता | क्या तुम एसी बातो पर यकीन रखते हो?

आर्यन ने जवाब देते हुए कहा, नहीं, मुझे भी यकीन नहीं है | क्या हम कल इस जंगल में जा सकते हैं?

राघव ने कहा, हां हमे चलना चाहिए | वैसे भी हमने काफि दिनो से एडवेंचर नहीं किये है | कल रात को जाएंगे इस काले जंगल में |

आर्यन ने कहा, हां, हम भी जाकर देखते हैं, विधवा औरत की आत्मा को | चलो अब हमे वापस चलना चाहिए | काफि देर हो चूकी है |

फिर वो दोनों वापस अपने कमरे में जाकर सो गए |

अगले दिन सुबह आर्यन, समर, विकास और राघव जल्दी से उठ कर तैयार हो गये थे | आर्यन और राघव ने कहा, समर और विकास तुम दोनों जल्दी से नाश्ता कर लो फिर हमें काले जंगल में जाना है |

समर और विकास भी बहुत श्रबहादुर थे | उन्होंने कहा, ठीक है | हम जंगल में जाने के लिए जरूरी सामान भी ले लेते हैं | फिर हम चलते हैं |

राघव ने कहा, ठीक है | लेकिन कम से कम सामान लेना ताकि हमे कोई तकलीफ नही हो |

समर ने कहा, ठीक है मेरे भाई |

कुछ देर बाद चारो दोस्त जंगल में जाने के लिए निकल पड़े | उन्हें जंगल का रास्ता पता नहीं था इसलिए वो लोग उस बुजुर्ग आदमी के पास गए |

बुजुर्ग आदमी के पास जाकर राघव ने कहा, दादा क्या आप हमे काले जंगल तक पहुंचने का रास्ता बता सकते हैं?

उस बुजुर्ग आदमी ने कहा, देखो बच्चों, वहाँ पर जाने की गलती मत करना | बहुत भारी पडेगा |

समर ने कहा, दादा मैंने सुना है कि वहाँ एक शिव का प्राचीन मंदिर है | हमे वहाँ पर जाना है |

बुजुर्ग आदमी ने कहा, ठीक है | आप लोग नहीं सुनेगे ना मेरी बात | फिर उस आदमी ने उन्हें जंगल का रास्ता दिखाया और चारो को एक लोकेट देते हुए कहा, बच्चों ये लोकेट अपने पास ही रखना | ये तुम्हारी रक्षा करेगा और हर मुश्किल से बचायेगा |

चारो ने वो लोकेट लिया और जंगल की ओर निकल पड़े |

जंगल में कौनसी मुसीबतें उनका इंतजार कर रही है? ये जानने के लिए बने रहिये मेरे साथ |