मिडल क्लास - 1 Jigar Joshi द्वारा सामाजिक कहानियां में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
  • नक़ल या अक्ल - 81 ( Last Part )

    81 अक्ल   कभी कभी वक्त को भी पंछी की तरह पर लग जाते हैं। ऐसे...

  • इश्क दा मारा - 25

    राजीव की हालत देख कर उसे डैड घबरा जाते हैं और बोलते हैं, "तु...

  • द्वारावती - 71

    71संध्या आरती सम्पन्न कर जब गुल लौटी तो उत्सव आ चुका था। गुल...

  • आई कैन सी यू - 39

    अब तक हम ने पढ़ा की सुहागरात को कमेला तो नही आई थी लेकिन जब...

  • आखेट महल - 4

    चारगौरांबर को आज तीसरा दिन था इसी तरह से भटकते हुए। वह रात क...

श्रेणी
शेयर करे

मिडल क्लास - 1

अपने भारत में करीब 50% मिडल क्लास के लोग रहते हे ll
हर समय के चलते इसमें संख्या हर साल बधता चला।
ये। वो? हे जो सपने तो इनके भी बहुत कुछ है मगर अपने जीवन में कभी कभी सफल होते हे और इन्ही के कारण इनके कुछ सपने अधूरे रहे जाते हे।ll
ओर इन्ही के जिंदगी में भगवान हमेशा परीक्षा
लेते रहते हे।।
और ये
हर बाल उसमे अच्छे रहते हे।।
आव आज हम बात
करते हे एक मिडल क्लास बच्चे कि
जिसे अपने मां बाप ने जन्म दिया होता है
और ये बचा अपने जिंदगी में कुछ कर के मां बाप का नाम रोशन करे ये उनके मां बाप का सपना होता है।
और
इनके मां बााप पढ़े लिखे नई होते हे
इसलिए वो अपने बच्चे को अच्छी तरह पढ़ा ते हे ll
और बचे का
भी सपना होता है कि वे अपने मां बाप के लिए कुछ ऐसा करे कि उनके मां बाप के चेहरे पर हमेशा खुशी रहे ll
ओर

यह मिडल क्लास केेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे बच्चे को गलत राह पर ले आते
हैं

आज के फिल्ममी स्त्टा और कु हीरोोोो
आज के फिल्मी हीरो मिडल क्लास के लड़को को प्रेम के नाम पर अपने जिंदगी बरबाद कर दी हे
और ये तो अपने मूवी में अपने प्यार के चक्कर में पूरा जीवन बरबाद कर देते हे ll
पर इन्हे तो ये सिर्फ मूवी दिखाते हे ये कभी ये नई सोच के ये मूवी देखेंगे लोग और उनके बचे किस राह पे भटके के रहे जाएंगे।।
और बिचारे इन्हे के मां बाप का सपना टूट के बिखर जायेगा ll
और इन्हे बस अपने मूवी को अच्छी से trp मिले बस ये तो यही चाहते हे ll।
पर इनकी trp के चक्कर में आज के युवा कितने गलत रास्ते पे जा चुके हे और ये अपने जिंदगी बरबाद करने के चक्कर में हे ओर उनके साथ उनकी जो गल फ्रेंड होती है उनकी तो इन्होंने जिंदगी ही बरबाद करने पर जूते हे l
और ये लोग तो अपने जिंदगी में बहुत सारा पेशा कमा लेते हे ओर ये पैसा हम अपने जिंदगी बरबाद करके लूटा देते हे l
कितने मिडल क्लास के बचे हे जो अपने जिंदगी में कुछ करने के लिए सपने तो देखते ही पर आज के फिल्मी मूवी उन्हे गलत रास्ते पे ला के उनकी जिंदगी बरबाद कर देते हे
इनके बचे अपने जिंदगी में पढ़ाई करते हे ओर उसकी जिंदगी में आगे बढ़ने का सपना होता है पर वे लोग अपने सपने को कभी पूरा नई कर पाते हे । क्युकी ये लोग पढ़ाई तो कर लेते पर जब में अपने जॉब कर रहे हे होते हे तो उनके जो सपने होते इसके कही कम तो उसकी पगार होती हे ओर ये लोग पूरी जिंदगी अपने खर्च उठाते उठाते गलत रास्ते पे भटके रहते हे ये लोग अपने जिंदगी के सपने तो नई पूरा कर पाते हे ओर इन्हे की जीवन कि ये सिर्फ कहानी नई हे
ये आज के हर हर मिडल क्लास के सपने को बरबाद कर
देते हे ये लोग । ओर ये तो अपने जिंदगी में बहुत कुछ खो चुके होते हे ले
बस यही पे रुकते हे अगला पार्ट जल्दी ही मिलेगा
ये पार्ट केशा लगा ये जरूर कहिए गा।।।