बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी Missamittal द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

बिज़नेस टाइकून की लव स्टोरी

25 मंजिल की इमारत में एक ऑफिस में 22 साल की मशहूर बिजनेस टाइकून कायरा खन्ना गुस्से में खड़ी है

उसके सामने उसकी पिए कांप रही है
अब बोलोगी "इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई "
2 महीने की मेहनत पर पानी फिर गया
वो इस केबिन में आया था यह बात तुमने क्यों नहीं बताई वह भी इस प्रोजेक्ट में है यह क्यों छुपाया
चुप क्यों हो
"तुम्हारी एक गलती की वजह से इतना बड़ा नुकसान हो गया सारी जिंदगी भी अगर मेरे लिए काम करोगी
तब भी इतना नुकसान पूरा नहीं कर पाओगी"
अब कुछ बोलो भी Kaira गुस्से में आकर अपना हाथ टेबल पर मारते हुए पूछती है
उस लड़की ने डरते हुए धीरे से कहने लगी
"सॉरी मैम "वह
'सॉरी "
माय फुट
तुम्हारी एक sorry से इतना बड़ा नुकसान भर पाएगा
deal मिल जाएगी
शट अप एंड गेट लॉस्ट
वह लड़की रोते हुए केबिन से बाहर निकल जाती है
इधर kaira टेबल पर पड़े अपने फोन को गुस्से से दीवार पर मार देती है और कार की चाबी लेकर ऑफिस से निकल जाती है ,वह गुस्से से गाड़ी चला रही थी जैसे अपने गुस्से की आग को हवा से बुझाने की कोशिश करी रही हो उसके दिमाग में सुबह की मीटिंग की बातें घूम रही थी

#flashback

सुबह के समय में
kk group of industries mn kairaअपने प्रोजेक्ट मैनेजर और बाकी स्टाफ मेंबर से आज बहुत इंपोर्टेंट डील है ।
so be ready एंड आई डोंट वांट एनी प्रॉब्लम और issue
वह अपने स्टाफ को इंस्ट्रक्शन दे रही होती है
कि तभी मैनेजर ने kaira से कहा "
मैम क्लाइंट आ गए हैं"" मैंने उन्हें मीटिंग रूम में बिठा दिया है" वह आपकी वेट कर रहे हैं
"ओके "
उन्हें बोलो मैं 2 मिनट में आती हूं
ओके mam
Introduction [ हमारी नायिका कायरा का]
5 फुट 4 इंच हाइट, किमी करली लोंग हेयर ,ब्राउन आइज कायरा एक इंडिपेंडेंट, कॉन्फिडेंट ,स्टाइलिश बिजनेसवुमन है , वह जिस भी डील को लेती है उसे पूरा करके दिखाती है, दिल की अच्छी है पर गुस्सा उसकी नाक पर रहता है
3 साल में ही [के के ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज] को इंडिया की दूसरी BEST कंपनी बनाया है
मीटिंग रूम में,
हेलो एवरीवन
आई एम कायरा
तभी एक आदमी उससे हाथ मिलाते हुए अपना इंट्रोडक्शन देता है
"मिस कायरा खन्ना आई एम राजवीर सिंह "
"नाइस टू मीट यू सर "
"सेम हेयर मिस खन्ना"
सो लेट स्टार्ट द मीटिंग
करीब 30 मिनट बाद
"दिस इज अवर प्रपोजल एंड प्रोजेक्ट डीटेल्सऔर इस प्रोजेक्ट को मैं पर्सनली हैंडल करूंगी सॉ डोंट वरी
"वह सब तो ठीक है मिस खन्ना "
""लेकिन"
मिस्टर सिंह ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा
लेकिन क्या.
" मिस् खन्ना"
देखिए हम कोई भी बात आपसे छुपाना नहीं चाहते ,हमने सुना है कि एक हफ्ते पहले ही आपकी सगाई टूटी है और आपकी कंपनी के शेयर्स भी कम हो रही हैं . अगर हम यह प्रोजेक्ट को आपको देते हैं तो losses के चांसेस ज ज्यादा होंगे
कायरा को सगाई की बात पर बहुत गुस्सा आया लेकिन उसने खुद को संभालते हुए कहने लगी देखिए सर मैं प्रोफेशनल एंड पर्सनल मैटर्स अलग-अलग रखती हूं मैं इस प्रोजेक्ट को अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी
बिजनेस में रिस्क फैक्टर तो होता ही है लेकिन मेरी कंपनी ने आज तक जितने भी डील साइन किए हैं
आज तक उन्हें सिर्फ प्रॉफिट ही हुआ है
लेकिन फिर भी kaira हम आपको प्रोजेक्ट नहीं दे सकते क्योंकि मैं बताता हूं
""बाहर से आवाज आई . "

#miss@mittal