मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी... Priyanka Kumbhar-Wagh द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी...

तू उजलता सुरज, मैं तेरी किरण
तू सुबह, मैं तेरी पेहली पहर ।
मेरे बिना ना हो तेरा कोई दिन
मैं थम जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं थम जाऊं तुझमे इस कदर ।।१।।

तू चाय, मैं तेरी प्याली
तू दूध, मैं तेरी शक्कर ।
तेरी जिंदगी में हो मधुर मिठास
मैं घुल जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं घुल जाऊं तुझमे इस कदर ।।२।।

तू समंदर, मैं तेरी गेहराई
तू किनारा, मैं तेरी लहर ।
ना मिटा सके कोई फांसला हमे
मैं मिल जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं मिल जाऊं तुझमे इस कदर ।।३।।

तू हवा का झोका, मैं तेरी थंडी मेहक
तू खिला फुल, मैं तेरी इतराती तितली इधर उधर ।
मुझसे मिल के जो सुकुन मिले
मैं बस जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं बस जाऊं तुझमे इस कदर ।।४।।

तू बारीश का मौसम, मैं तेरी भीगी बरसात
तू इंद्रधनुष, मैं तेरे रंगो का उपहार ।
सप्तरंगो से भरी हो तेरी दुनिया
मैं रंग जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं रंग जाऊं तुझमे इस कदर ।।५।।

तू ढलता सुरज, मैं तेरा लाल रंग
तू गुलाबी शाम, मैं तेरी आसमानी चादर ।
हर शाम हो तेरी मस्तानी
मैं ढल जाऊं तुझमे इस कदर ।।
मैं ढल जाऊं तुझमे इस कदर ।।६।।

तू नशैली रात, मैं तेरी चांदणी
तू चांद, मैं तेरी चकोर ।
मेरे सीवा ना तेरे सपने हो
मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी इस कदर ।।
मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी इस कदर ।।
मैं बन जाऊं तेरी जिंदगी इस कदर ।।७।।

- Priyanka Kumbhar

प्यार... पता नही इतना खूबसुरत क्यूँ होता है ।
दिनरात उसीके खायलों में डुबा रेहता है ये दिल, जिससे हम बेइंतहा मोहब्बत करते है ।
बेपनाह प्यार हम उसिसे करते है, जिसे हम खुदसे ज्यादा इश्क करते है ।
और अपनी जिंदगी हम उसिपे लुटाते है, जिसे हम अपनी जिंदगी मानते है ।


******************************************************
(मेरे प्रिय वाचकजनहो, आप सभी को मेरा दिलसे प्रणाम!!! मुझे आशा है , की आप सभी स्वस्थ और अच्छा जीवन व्यतित कर रहे हैं । मेरी कविता पढने के लिए आप सभिका बहोत बहोत आभार । मुझे आशा है , की आपको मेरी कविता जरूर पसंद आयी होगी । अगर आपको सच में मेरी कविता और मेरे दुसरे लीखे हुए साहित्य अच्छे लगे हो तो कृपया करके मेरे प्रोफाईल की लिंक आपके मित्रपरिवार और प्रियजनो में जरूर शेअर करें । और उन्हे भी मेरे साहित्य का आनंद उठाने का अवसर प्राप्त करके दिजीए। और मेरा उत्साह बढाने के लिए कृपया रेटिंगस और कंमेंट्स भी जरूर करें । ताकी मुझे पता चले की आप सभीको मेरी कवितांए कितनी भा रही है । आपके कंमेंट्स मेरे लिए बहोत अनमोल है । आपका प्यार मुझे रेटिंगस और कंमेंट्स के द्वारा भेजना मत भुलना । आपको नये साल की बहोत बहोत शुभकामनाए । आपका नया साल मेरी कवितांओं की तरह हमेशा अलग अलग रंगो से भरा हो । और आपके जीवन में ढेर सारी खुशीया हो । आप सभीको मेरा ढेर सारा प्यार मैं अपने नये नये साहित्य के द्वारा आपको हमेशा भेजती रहुंगी । आप है, तो हम है । धन्यवाद!!!)

*******************************************************


(All rights reserved. No part of this publication may be reproduced, distributed, or transmitted in any from by any means, including photocopying, recording, or other electronic methods without the written permission of the author, except in the case of brief quotations embodied in reviews and certain other non commercial uses permitted by copyright law.)