Dhak Dhak books and stories free download online pdf in Hindi

Dhak Dhak

सावन अपनी ही धुन में मस्त हो कर जा रहा था, तभी उसके सामने आती हुई एक लड़की उसके साथ टकरा गई।और दोनों के सिर टकरा गए। सावन एकदम से गुस्से हो गया और जैसे ही उस लड़की को कुछ कहने के लिए आगे बढ़ा तब अचानक ही वो लड़की सावन की heart ( chest ) पर हाथ रख कर उसे रोक दिया और अपने ही हाथों से सावन का सिर पकड़कर अपने माथे से लगाया और चली गई , सावन कुछ भी बोल नहीं पाया ।वो बस उस लड़की को जाते हुए देखता रहा। वो ऐसे खड़ा था मानो उसके दिल ने धक-धक करना ही बंद कर दिया।
जैसे ही वो चलने गया, उसके पैर में कुछ गिरा हुआ देखा। उसने वो उठाकर देखा- तो वो उस लड़की का I’d card था ।
सावन :- ohh… Meera , articleship of CA seems interesting … !
अगले दिन सुबह ….
मीरा :- oh. God मेने अपना I’d card कहा रख दिया …?
आज तो पक्का में late हो ही जाऊंगी।
अगले दिन सुबह मीरा अपना I’d card ढूंढ रही थी । तभी वहां सावन उसके कमरे में आ गया ।
सावन :- id card दिखाकर – क्या इसे ढूंढ रही हो …?
मीरा :- ओह… ये तुम्हारे पास कैसे आया ….!? दो मुझे ।
सावन मीरा की तरफ आगे बढ़ रहा था और मीरा पीछे पीछे जा रही थी , देखकर लग रहा था कि सावन के इरादे कुछ ठीक नहीं है।
मीरा पीछे दीवार को छु जाती है।
सावन :- अगर ये इतना किंमती है तो किंमत भी ज्यादा होनी चाहिए ….!
मीरा भी बिना डरे उसके सामने देखती रही।
सावन बुरी तरह से मीरा के सामने देख रहा था ।
मीरा :- मीरा सावन के heart ( chest ) पर हाथ रखकर उसे अपने से दूर करते हुए .. Drama complete हो गया हो तो – can I get my Id card …!😒
सावन :- तुम्हें डर नहीं लगा कि तुम अकेली हो तो में कूछ …
मीरा :- दरवाजे की तरफ इशारा करते हुए – mr. अगर कुछ ग़लत करना हो तो उसे भी बंद करना पड़ता है ।
और हंसने लगी 😄।
सावन :- ohk… let’s have coffee together .
मीरा :- excuse me …! No ways …
सावन :- अरे मैं इतनी सुबह-सुबह जल्दी उठकर तुम्हें ये card देने आया और तुम एक कोफी नहीं पीला सकती …?
This is not fare …!
मीरा :- I’m getting late . So … चलो ….. ( सावन को भी push करके अपने साथ घर से बाहर लेकर जाती है।)

शाम को मीरा को सावन का फोन आता है ।
सावन :- हेलो ..
मीरा :- who are you …?
Savan :- ये अच्छा है – morning में - How are you …? और Night को -- who are you ..?
मीरा :- ohh.. it’s you …!
Savan :- not it’s you … I’m savan …?
Meera :- hmm… वो क्या है ना बिन मौसम सावन not expected …! 😜
Savan :- तो अब इसे अपनी habit बना लो। !
Savan :- I’ll call you later ,, one important call …!
Meera :- ohk.. talk with your love one 😍
Savan :- तुम्हें कैसे पता …!.
मीरा :- ohh.. come on … late night को कोई business call तो नहीं आता ..!?
Savan :- showing smartness 🌝
Meera :- tell me what’s her name …?
Savan :- devotion …
Meera :- ohk… bby .! Bhakti के bhakt

अगली सुबह मीरा garden में jogging कर रही थी ।
तभी वहां से सावन गुजरता है वो मीरा को देखकर उसके पास जाता है ।
सावन :- hey, you …
मीरा :- तुम , ..? In cricket suite …?
Savan :- Yes , now tell me about your love story …!
Meera :- I hate love Stories …
Savan :- movie का नाम नहीं पूछा तुम्हें …!
मीरा :- फालतू बातें के लिए मेरे पास वक्त ही नहीं है …!
मीरा :- बातें करने में time waste मत करो , आपकी bhakti राह देख रही है। So.. just go .. वरना ये good morning bad बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा ...🤗😄😄
सावन :- वो ऐसी नहीं है । she never show possesion ….!

Meera :- so .. lucky you are .. 🤓
और मीरा वहां से चली गई ।
अगले दिन मीरा अपनी office में काम कर रही थी, तभी सावन का फोन आता है ।
सावन :- में S.G. road पर तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हूं, कोई बहाना नहीं चलेगा , और तुम मुझे यहां आकर मिल रही हो …! और सावन ने फोन काट दिया ।
मीरा :- ( अकेली ही बोलती है ) अजीब है ये यार ये लड़का ,।
अब ऐसा क्या हो गया जो , इतनी बेताबी दिखा रहा है।
Well… अब ये तो जाकर ही पता चलेगा ।

मीरा सावन के बताए हुए उस address पर जाती है ।
सावन वहां पर आकर उसका इंतज़ार कर रहा था । मीरा रोड के उस तरफ थी , वो सावन को देख रही थी ।
जैसे ही वो आगे बढ़ी तभी वो देखती है , कोई लड़की सावन के पास आईं थीं , मीरा के पैर एक पल वही रुक गए।
सावन उसके साथ गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया।
मीरा अब भी वही पर खड़ी थी , रास्ते पर ।
फिर अचानक horn की आवाज़ सुनकर वो रास्ते पर से हट गई।
मीरा सोचती है शायद वो bhakti होगी ।🙄
मीरा :- सच में हद है ये सावन …! फोन उसको करना था और हड़बड़ी में मुझे फोन कर दिया …!
चलो अब यहां तक आ ही गई हूं , तो यहां के beautiful garden की visit कर ही लेती हूं ।
मीरा वहां garden में जाती है ।वहां पर ज्यादा तर couples ही होते है ।
वो बस वहां पर देर रात तक बैठी रही ।
तभी सावन का फोन आया ।
सावन :- Hey look please…. I’m sorry ….!
Meera :- No ..
Savan :- I apologise for that … I’m really sorry …
Meera :- अब किस बात के लिए तुम्हें माफ करूं …?
Savan :- yarr… I called u to meet me and suddenly Bhakti needs my help so I …. Look if that’s not urgent …
मीरा उसकी बात बीच में ही काटते हुए …
Meera :- oyeee… 1 second … u not need to give explanation ….. and also that’s not matter to me ….
Do whatever you want to …..😏😏
I don’t care …!😒
Savan :- what …?😕
Meera :- Yes , we are not even friends …!
Savan :- तो अब तक ….
Meera :- it was an accidental meeting ,,
And casual talks … nothing else …
Savan :- नाराज़ हो मुझसे …?
मीरा :- नाराज़ अपनों से होते है , अजनबियों से नहीं …?
So… bby ..
अगले दो दिन उन दोनों के बीच कुछ भी बातें नहीं हो रही थी ।
फिर एक दिन रात को सावन बालकनी से मीरा के कमरे में आ रहा था ।
उसको देखकर मीरा कहती है …:- oyee…. लगता है घर भूल गए हो .. ये Bhakti का नहीं मेरा घर है …!
सावन आकर सीधे उसके गले लग जाता है , और रोने लगता है ।
मीरा खूद अचंभित हो गई ।
मीरा :- savan …. What happened …?
Savan :- she broke up with me …
Meera :- what …?
मीरा सावन को अपने से दूर करते हुए कहती है :- ऐसा नहीं हो सकता तुम्हें कुछ गलतफहमी हुई होगी।
सावन :- नहीं… उसने मुझसे खूद ये आकर कहा है , कि : all over ….! How can she …..? Yarr…
Meera :- look … सब ठीक हो जाएगा …।
सावन :- नहीं अब कुछ नहीं हो सकता …!
मीरा बस उसे समझाती रही ।

अगली सुबह जब मीरा jogging कर रही थी , तब सावन आता है ‌।
वो अब ठीक लग रहा था । और कुछ ज्यादा ही खुश रहने की कोशिश कर रहा था ।
सावन :- Hii.. good morning ..
Meera :- oh.. इतनी जल्दी सब भुला भी दिया …?
सावन :- अब रात को तुमने कितना lecture दिया था , तो उसे भूलाना ही था ।
मीरा :- हमम।।।
सावन :- सोच रहा हूं कुछ दिन कहीं घुमकर आऊ …?
Meera :- nice idea …!
Savan :- और तुम मेरे साथ चल रही हो …!
मीरा :- no and never .. I can’t take leave ….*
Savan :- hey please …. अपने Friend के लिए इतना भी नहीं कर सकती …और सावन मीरा के हाथ में से उसका फोन लेकर कहता है :- तुम्हारे सर से leave ले लेते है ।
मीरा सावन के हाथ से अपना फोन खींचकर ले लेती है ।
सावन :- अरे पर ….!
मीरा उसके heart ( chest ) पर हाथ रखकर उसे रोकते हुए कहती है :- stop ….!
Savan :- अब हाथ लो वरना बस यही रुक जाऊंगा …!
मीरा :- you .. 😠😡
Savan :- look sorry please ……
Meera :- ohk.. done .. I’ll come …
Savan :- ( hug her ) thanks ….

दोनों बाहर खूब enjoy. करते है ।
फिर एक दिन शाम को … सावन मीरा को आकर गले लगा कर कहता है :- I love you …
Meera :- यह सुनकर चौंक कर उससे दूर चली जाती है …
सावन :- मीरा …..!
मीरा :- नहीं …. नहीं …
सावन :- I really need you meera …!
Meera :- how can you decide … in this short meeting …?
Sorry …
Savan :- u don’t trust me ….?
Meera :- I just want to go home …!
वो दोनों घर आ जाते है , गाड़ी में कोई कुछ नहीं बोला … सावन मीरा को उसके घर छोड़ता है ।
मीरा तो खुद भी कुछ सोच नहीं पा रही थी ।
सावन :- मीरा के लिए परेशान हो रहा था , क्यूंकि मीरा यह सुनकर एकदम चूप हो गई थी ।
सावन :- मीरा के घर के बाहर ही गाड़ी के पास खड़े रहकर मीरा के कमरे की तरफ देख रहा था .।
मीरा पुरी रात नहीं सोई थी।
सुबह उसका सिर दर्द करने लगा था ।
सावन के कितने फोन आ चुके थे जिसका मीरा ने कोई जवाब नहीं दिया था।
मीरा तैयार हो कर अपने office जाती है ।
पर वहां पर भी काम में उसका मन नहीं लग रहा था ।और tension में वो कुछ entry गलत कर देती है ।
तभी उनके सर आकर यह देख लेते है ।
सर :- Meera … what’s this …?
This is the wrong … are you ok ….?
Meera :- I’m sorry sir …! I’ll correct this ..
Sir :- you look tensed … need to take rest ….

Meera call savan .. but no answer … from him …

मीरा सावन की cricket practice की जगह पर जाती है ।
Savan खुद ही ball throwing machine के साथ अपनी practice कर रहा था ।
मीरा को वहां देखकर उसने मीरा को अनदेखा करते हुए ball throwing machine की speed थोड़ी बढ़ा दी ।
और अपनी practice continue रखी ।
वो मीरा से उसका फोन नं उठाने की वजह से गुस्सा हो गया था ।
मीरा देखती है , सावन उसे ignore कर रहा था ।
वो machine के पास जाकर उसकी speed और बढ़ा दी , जिससे सावन इतना speed में bating नहीं कर सकता ।
और हुआ भी ऐसा ही … सावन को एक बोल उसकी आंख पर लग जाती है ।
यह देखकर मीरा वो ball throwing machine stop करके सावन के पास जाती है । और सावन की आंख में देखने लगी ।
सावन :- go away I’m ok…
Meera फिर भी उसके पास जाकर उसकी आंख में फूंक मारने लगी ।
सावन :- I’m okay … मेरी परवाह करने की तुम्हें कोई जरूरत नहीं है । If u don’t love me ….! So why this caring behaviour ….!

मीरा :- I don’t know …
Savan :- तो अपने दिल से ही पूछ लो ..!
मीरा सावन का हाथ अपने दिल पर रखकर कहती है :-
I don’t know what this DHAK …. DHAK …. Means …
Savan :- ( मस्ती वाले अंदाज में ) अरे ये तो मेरा heart है तो तुम्हें कैसे पता चलेगा ….?
मीरा ::- तुम भी ….
मीरा और सावन दोनों के सिर touch करके खड़े थे ।
सावन :- ( मस्ती में ) हां … पहले दिल ले लिया और अब दिमाग भी …
मीरा ::- तुमसे तो बात ही नहीं करनी है , कहकर चलने लगती है ।
सावन उसे रोकते हुए ।
I don’t love you …. Bt I trust u
Meera :- I trust you too ….

Happy ending ..😋😇✨💫

I hope you all enjoy my writing ... . .... 🙂🙂🙂

अन्य रसप्रद विकल्प