Unemployment And The Red (Hersh of Society) शिवाय द्वारा पत्र में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

Unemployment And The Red (Hersh of Society)

Unemployment in India & The Red
आपके शब्द और आपका समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है 🙏🙏
देश के विकास में आपकी लिखित रचना काम आ सकती है

हम एक शीर्षक पर काम कर रहे है जिसका नाम "बेरोजगारी" है हम सभी हर क्षेत्र में अपनी बात को रखते है समझते है कोशिश करते है उसे सही करने की तो हमारी वही कोशिश कि आप सब की मदद से आपके विचारों और कविता या कहानी के रूप में हमारे संकलन में प्रकाशित होकर हर घर मे जाए जिससे वह जाने की इस समस्या का समाधान किया जा सकता है अगर आप सब मदद करे तो हम ये कर सकते है हम बस प्रयास कर सकते है पर आप सबकी मदद के बिना ये प्रयास सफल नही हो सकता तो आप सब मदद करे और सहयोग करे🙏

क्या आप संकलन (Anthology) के लिए काम करना चाहेंगे as co-author,,।

और "The Red - The Hersh of our Society" समाज मे फैल रही गंदगी का बयान करता ये संकलन आप सब अपना अपना विचार रख सकते है जिसमे कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बचपन मे की जाने वाली ताना कसी बड़े होते होते अधिकारों का हनन उन्हें घर मे कैद रखना कई शहरों गांव में आज भी चलता आ रहा है जिसमे स्कूल से लेकर कॉलेज तक उनके साथ छेड़छाड़ और छींटाकसी की जाती है और शोषण अथवा बलात्कार जैसी घिनोनी हरकतों को रोका जा सकता है अगर हम सब एक जुट हो जाये पर सब अपने अपने काम मे व्यस्त और हमको क्या पड़ी है ये कहकर निकल जाते है कोई यहां किसी की मदद नही करना चाहता स्वार्थ की वजह से या यहाँ कहीं कोई अपराध हो रहा हो तो कोई भी साथ मिलकर उसे रोकने को तैयार नही होता सब बस तमाशा देखते है आप सबका सहयोग आपके लेख के द्वारा चाहते है,,, 🙏🙏

हम चाहते है इन दोनों संकलन में ऐसे लेख हो जिसे समाज पढ़े और सोचने समझने में जागरूकता मिले और ये हम सब मिल कर ही कर सकते है आपके अपने विचारों से जिस तरह एक सत्संग में एक पुरुष/महिला अपने विचारों को रखता है अपनी कहानियों के द्वारा अपनी उदाहरणों के द्वारा तो आप सब भी वही उसी सत्संगी पुरूष/महिला से कम है क्या,,, आप सभी का आभार रहेगा समाज को बदलती हुई दृष्टि से देखना उसको और निखारना यही हमारा उद्देश्य है अगर आप सभी का सहयोग मिले यो हम इसे सफल बना सकते है लोगो को जागरूक कर सकते है 🙏🙏
If you interested than contact us....
Tathambika Mishra
Insta - tathu895 & Mishratathambika
Please try ....🙏🙏 8289088536(whatsapp)

समय निकाल कर सोचे जरूर भविष्य में इन दोनो का समाधान होना जरूरी है
हम सब चाहे तो सब बदलाव ला सकते है अपने लेख में लिखे गए नई सोच और नई नई कहानियों, प्रेरणादायक कविताओं के द्वारा, वो कहते है ना कि जहाँ ना पहुचे रवि वहाँ सिर्फ एक कवि ही पहुंच सकता है तो आप सबका साथ चाहिए उन छुपी हुई कमियों तक पहुचने के लिए कृपया हमारा साथ दे और सहयोग दे अपना प्रकाश फैलाये🙏🙏🙏🙏