मध्य जनवरी का महीना इस साल पिछली बार की तुलना में सर्दी कम थी 21 साल का एक युवक जिसका नाम मोहित है आइसक्रीम का आनंद लेते हुए अपने कॉलेज की तरफ बढ़ रहा है जो उसके कुछ कदमों की दूरी पर रह गया था तभी एक लड़का जो मोहित के साथ कॉलेज में ही पढ़ता था उसके पीछे से भागता हुआ आगे निकल गया मोहित ने उसे आवाज मारकर पूछा कि तुम क्यों भाग रहे हो तब उसने कहा कि मैंने सुना है कि किसी ने मेघा को प्रपोज किया है इतना कहकर वह कॉलेज में चला गया मोहित भी उसके पीछे भागा क्योंकि वह जानना चाहता था कि वह लड़का कौन है इसलिए उसे अपने आइसक्रीम वही गिरानी पड़ी
कॉलेज के पार्क में कई लड़के लड़कियां का झुंड मेघा को धीरे खड़ा था जिसके कारण मोहित को दिखाई नहीं दे रहााा था कि झुंड के बीचोबीच क्या हो रहा है कई तक के कुछ को निकालने और कुछ पल सांस रुकने के बाद मोहित गिरे के अंदर पहुंचा और उसे वहां कोई लड़का नहीं दिखा वहां एक लेटर पड़ा हुआ था जिसे सब टकटकी लगाकर देख रहे थे मोहित को वहां सब की फोटो साफ साफ सुनाई दे रही थी जो लेटर में क्या लिखा है और लेटर किसने लिखा होगा के बारे में थी जब मोहित ने लेटर कोो अच्छे सेजो लेटर में क्या लिखा है और लेटर किसने लिखा होगा के बारे में थी जब मोहित ने लेटर को अच्छे से देखा तो वह जान गया कि वह किसने लिखा है और उसके चेहरे पर घबराहट का भाव आ गया क्योंकि लैटर उसने लिखाा थाजो लेटर में क्या लिखा है और लेटर किसने लिखा होगा के बारे में थी जब मोहित ने लेटर को अच्छे से देखा तो वह जान गया कि वह किसने लिखा है और उसके चेहरे पर घबराहट का भाव आ गया क्योंकि लैटर उसने लिखा था मोहित के चेहरेे काजो लेटर में क्या लिखा है और लेटर किसने लिखा होगा के बारे में थी जब मोहित ने लेटर को अच्छे से देखा तो वह जान गया कि वह किसने लिखा है और उसके चेहरे पर घबराहट का भाव आ गया क्योंकि लैटर उसने ही लिखा था मोहित के चेहरे का का कोई देखता घंटी बजने के साथ सभीी अपने क्लासों में घंटी बजने के साथ सभी अपने क्लासों में जाने लगे
मोहित ने अपनी क्लास में जाने से पहले लाइब्रेरी में जाकर अपने बैग को मन की तसल्ली के लिए चेक किया वह जानता था कि लेटर उसके पास नहीं है और उसके मन में यह सबसे बड़ा सवाल था कि लेटर मेघाके पास कैसे पहुंचा यही सोचते-सोचते मोहित क्लास रूम में चला गया मेघा वह लड़की है जिसे मोहित कॉलेज के पहले साल से पसंद करता था पर उसने यह बात कभी मेघा को बताई नहीं लेकिन कॉलेज का आखरी साल खत्म होने से पहले वह मेघा को यह बताने वाला था इसलिए कई बार प्रयास करने और उसमें ना कामयाब होने के बाद उसने लेटर लिखा क्योंकि मोहित हर बार उसे यह बताने में असफल रहता था मोहित ने लेटर पर अपना नाम नहीं लिखा था उस पर केवल मेघा का नाम लिखा था इसलिए सब लेटर लिखने वाले के बारे में जानना चाहते थे