कविता एक नए अंदाज़ में Writer Dhaval Raval द्वारा कविता में हिंदी पीडीएफ

Featured Books
श्रेणी
शेयर करे

कविता एक नए अंदाज़ में

बेस्ट मोटीवेशन लेख अभी पढ़े और सबको पढ़ाए भी और हा ऐसे लेख कविता पढ़ने के लिए आज ही हमें मातृभारती पर फॉलो करें टिक टोकमे भी फॉलो करे और हा यू ट्यूब में भी फॉलो करे ताकि आप ऐसे लेख कविता को पढ़ शके।।
टिक टोक आईडी
https://vm.tiktok.com/E2Toat/
यू ट्यूब आईडी
https://www.youtube.com/channel/UCtfFe3OFpQkbYdPgcDMl9jQ

जिंदगी एक जंग है और जंग को हमेशा लड़ा जाता है क्योंकि कहेतहै ना कि जब कोई लड़त नहीं है तो वो हार जाता है लेकिन हारकर बैठने से हम जीत नहीं जाता करते

कभी कभी किसी को छोड़ना होता है तो कभी किसीको अपनाना पड़ता है कभी भी कोई चीज आपको से ही नहीं मिल जाती ना

अपनों का साथ हर कोई को मिलता है पर कभी कभी समायकी वजहसे हमारे दाव सारे उल्टे होने लगते है लेकिन फिरभी हम हार नहीं चाहिए हम जीत चाहिए और इसी जीत कि हम इतिहास ना रचा शेक तो कोई बात नहीं पर किसीको जीवन तो सुधार दे

मुक्तमे ज़िंदगी मिली है तो जी भरके जिलों कहा कोई बार बार आने वाल है..

कविता एक दूसरे अंदाजमे

मोटीवेशन कविता





चला तो था मंज़िल पाने
पर थक कर बैठ गया हूं

चाहा तो था किसी एक को
पर अकेला साथ और मासूम खड़ा हूं

जितने के लिए दौड़ा बहॉत में
पर सबके हाथ देखे खंजर तो चकरा गया हूं

सामने वाले से डर कोन गया था ?
अपनों ने चलाया तीर तो घाव घावसा हो गया हूं

बिखरने वाल हम मारता हुआ देखना चाहते थे
लेकिन में सारे घाव दरदक

जानकर आया हूं



इतनी बड़ी दुनिया बनाई भगवानने
पर अकेला साया देखकर गभरा रहा हूं

मुझे कहा पता कि कोई बीच मनजरमे छोड़ेगा
पर समयकी मारसे में तन्हा तन्हासा हो गया हूं

लड़ाई तो जारी ही है ज़िंदगी से मेरी
पर रखना संबंध किसिके साथ वहां अब थक चुका हूं

दुख दर्दतो ज़िंदगी में आने ही है
पर ईश्वर अब में तेरा बनने को आया हूं

संभाल कर अब तू ही रख लेना मुजको
क्योंकि अपनों का रंग ढंग जानकर आया हुआ हूं

अनुभव की पक्की दिवारको बनाया है मैने
है ईश्वर समयकी पहेचान करके आया हूं

जीना जीना करके कितना जिया अपनों के लिए
पर हुआ उसका बुरा तो नाम अपना रख कर आया हूं

मरही जाते हम लड़ते लड़ते जमाने से
पर अब आशिक में तुम्हारा बनने आया हू

रख लेना शरणमे अपनी है ईश्वर
सिर्फ इश्वरके आगे शीरको जुकाकर आया हूं

पावमे पड़े इतने छाले की देख सब मुस्कुरा बैठे
भरोसा तुमपे करके में सबको छोड़ आया हूं

एकने कितना निभाया मेरा साथ
बस एक शब्दके लिए तरस गया हूं

कुछ नहीं चाहिए अब किसी और से
क्योंकि अपनोका साथ छोड़ कर आया हूं

जीतेजी यहां हम मृत्यु देख रहे थे
आप की बनी छत्र छाया में आया हूं

साथ रहेकर भी साथ नहीं निभाया किसीने
में सबके चेहरे ऑर दिलको समजके आया हूं

जगाने के लिए गया था में दिलामें प्यार को
अपना ही दिल तोड़ कर वापिस में आया हूं

किसिसे भी ना रखना उम्मीद इस दौर में
में दुनिया और अपनोके मुखको देखकर आया हूं

कितना फसा था में किसी एक ख्वाहिश के लिए।
आंसुभी सुका कर में आया हूं

पाव में छाले आंखोंमें आंसू फिरभी हारा नहीं हू में
क्योंकि इश्वरकी कृपा प्राप्त करके वापिस आया हूं में