Samayra ki Student - 2 - Last Part books and stories free download online pdf in Hindi

समायरा की स्टूडेंट - 2 - अंतिम भाग

समायरा की स्टूडेंट

प्रदीप श्रीवास्तव

भाग-2

‘अरे यार यह तुम्हारी स्टूडेंट है कि कोई तमाशा।’

‘वह है तो स्टूडेंट ही है। एक इनोसेंट स्टूडेंट। जिसे शातिर बनाने वाली, सारी खुराफ़ात की जड़ रिंग मास्टर तो ज्योग्रॉफी की टीचर नासिरा अंजुम है।’

‘नासिरा!’

‘हां, नासिरा। जब तुम आए थे तो तुमसे बड़ा चहक-चहक कर बातें कर रही थी। और तुम भी ऐसे चिपके जा रहे थे, फिदा हुए जा रहे थे कि पूछो मत। घर पहुंच कर बोले अरे यार तुम्हारी नासिरा तो बड़ी पटाखा चीज है।’

‘अरे यार वह तो मैंने मजाक किया था। तुम साल भर बाद भी वहीं खड़ी हो।’

‘मैं भी मजाक ही कर रही हूं। अच्छा सुनो तुम्हारी पटाखा ने क्या-क्या किया।’

‘हां जल्दी सुनाओ, नींद आ रही है।’

‘तो सो जाओ, कल सुनाती हूं।’

‘अरे नहीं, सुनाओ अभी सुनाओ।’

‘असल में नासिरा ने इंस्टाग्राम पर सना खान नाम से अपना फ़ेक अकाउंट बनाया है। रोज तीन-चार फोटो पोस्ट करती है। उसमें ही उसने बाहर की किसी टीवी स्टार, मॉडल किम करदाशियां और अन्य कई सेलिब्रिटीज को, जो इंस्टाग्राम पर हैं, उन्हें देखा। जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। और उनकी फोटो को लाखों लाइक करते हैं। जिससे यह सेलिब्रिटिज करोड़ों रुपए साल में कमा रहे हैं। नासिरा को भी सेलिब्रिटी बनने, पैसा कमाने का भूत सवार हो गया।

उसने देखा यह सेलिब्रिटी बोल्ड, नेकेड पिक्चर्स पोस्ट करते हैं, इसे ही लोग देखने के दीवाने हैं। तो उसने पहले मोबाइल से, फिर जल्दी ही एक बढ़िया कैमरा लखनऊ जाकर ले आई। उसी से बोल्ड पिक्चरें खींचकर डालने लगी। इससे उसके भी फॉलोअर बढ़ने लगे। पहले सैकड़ों, फिर हज़ारों में हो गए। अब वह और ज़्यादा उत्साहित हो गई।

अपनी आयडल किम के प्रति उसकी दिवानगी ऐसी कि उसकी लाइफ हिस्ट्री नेट पर ढूंढ़-ढूंढ़कर पढ़ती है। किम की इस बात ने नासिरा को डीपली इंप्रेस किया कि उसने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अपने हिप्स का करेक्शन करवा कर उन्हें बबल शेप दिया, बड़ा बनवाया। अब इसका दिमाग और खराब हो गया। इसने एक बार तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर हफ्ते भर की छुट्टी ली। लखनऊ गई। वहां बॉडी अल्टर करने वाली किसी क्लीनिक में अपने होंठ और शार्प कराए। अपने ब्रेस्ट को और लिफ्ट करवाया। नाभि को नए सेक्सी लुक टी शेप में कन्वर्ट कराया।’

‘क्या?’

‘चौंकिए नहीं, आपकी प्रिय पटाखा ने आगे और क्या गुल खिलाया वह भी सुनिए। सारी नींद अपने आप दूर ना हो जाए तो कहिएगा।’

‘अच्छा तो सुनाओ, देखें यह कितनी बड़ी पटाखा है।‘

’तुम्हारे अनुमानों से भी ज़्यादा बड़ी पटाखा है। यह अपना बॉडी करेक्शन करा कर आई तो उसके बाद उसे अपनी सुंदरता का भ्रम हो गया। तमाम पिक्चर टू पीस कपड़ों में ही पोस्ट करने लगी। फॉलोवर और तेज़ी से बढ़ने लगे। इससे उसके पर और फैल गए। यह और ऊँची उड़ान भरने को मचलने लगी। इसने फुली नेकेड पिक्चर डालनी शुरू कर दी। पोजेस उन्हीं सेलिब्रिटीज की कॉपी करती। इस ढंग से जिससे प्राइवेट पार्ट एक्सपोज ना हों और इंस्टाग्राम के रूल्स ना टूटें, उसे ब्लॉक ना कर दिया जाए। अपनी प्रोफ़ाइल में खुद को मॉडल बताया। इससे उसके पास कुछ छोटी-मोटी कंपनियों से मैसेज भी आने लगे, उसका प्लान यह है कि ज़्यादा पैसे आने शुरू हो जाएं तो नौकरी छोड़ दे।’

‘बहुत खूब, यह पटाखा तो वाकई पटाखा है और बड़ी हिम्मती भी। मैं तो कहूंगा कि इस हिम्मती लेडी के परवाज भरते पंखों को कतरने का हक किसी को नहीं है। तुम्हारे प्रिंसिपल को भी नहीं। लेकिन इसने इतनी सारी डिटेल्स क्यों बता दीं।’

‘आप की इस बोल्ड हिम्मती पटाखा ने सब कुछ खुद नहीं बताया। जब सतविंदर चंगुल में आई तो उसने बताया। हुआ यह था कि सतविंदर और उसकी एक सीनियर स्टूडेंट इंस्टाग्राम पर आईं तो उन्हें एक दिन संयोग से नासिरा की फोटो दिख गई। नाम बदला था लेकिन दोनों को यकीन हो गया कि यह सना नहीं नासिरा ही हैं। उन दोनों ने नासिरा को फॉलो करना और मैसेज भेजना शुरू कर दिया। लेकिन नासिरा ने इनके मैसेज रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ही नहीं किया। तो इन दोनों ने उनकी हर पोस्ट पर कमेंट लिखना शुरू कर दिया। जानबूझकर उनको सना मैम यू आर रियली लुकिंग ब्यूटीफुल, यू आर लुकिंग वेरी हॉट, मैम यू आर ए वेरी ब्रेव लेडी। नासिरा ने घबराकर इन दोनों को ब्लॉक कर दिया। मगर इन छोकरियों ने नासिरा की कमजोर नस पकड़ ली थी। स्कूल में बिना किसी संकोच के दोनों नासिरा से मिलीं।’

‘यह दूसरी कौन है?’

‘दूसरी दीक्षा है। दोनों जब नासिरा से मिलीं, उनको बधाई वगैरह दी तो वो पहले तो अनजान बनने का ड्रामा करती रहीं। लेकिन ये नेट युग के बच्चे हैं, कोई संकोच या डर इनमें कहां होता है। दोनों ने तमाम फोटोज का ज़िक्र करके उन्हें निरळत्तर कर दिया। नासिरा परेशान हो गईं, लेकिन हार नहीं मानी, अपना आखिरी दांव चला।

इन दोनों को उल्टा प्रेशर में लेते हुए कहा कि, ‘तुम दोनों ने अंडर एज होते हुए भी क्यों इंस्टा ज्वाइन किया।’ मगर नासिरा का प्रेशर इन दोनों के आगे बेकार हो गया, तो उन्होंने इन दोनों को घर बुलाया। इनका मुंह बंद रखने के लिए इन्हें भी इंस्टा पर सक्सेस के गुरु मंत्र दिए। फोटोग्रॉफी के लिए इन दोनों को घर आते रहने का ऑफर दिया। अब तीनों चोर-चोर मौसेरे भाई नहीं, मौसेरी बहनें बन गईं। गुरु शिष्य का रिश्ता तिरोहित हो गया।

अब तीनों एक दूसरे की फोटो खींचतीं। अब तक नासिरा केवल अपने ही द्वारा किसी तरह खींची गई फोटो से काम चला रही थीं। अब तीनों एक से बढ़कर एक फोटो एक दूसरे की खींचने लगीं। तीनों एक दूसरे की राजदार थीं। नासिरा ने बैंक के अकाउंट के लिए अपना नंबर यूज़ करने को कहा। क्योंकि दीक्षा और सतविंदर के पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था। पैन कार्ड के बिना अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग ऐक्टीवेट नहीं करवा सकती थीं। टीचर स्टूडेंट का रिश्ता इस तरह कलंकित होने लगा। तीनों एक दूसरे की मदद कर आगे बढ़ रही थीं। मैं तो यह सुनकर ही अचंभे में पड़ गई कि तीनों कैसे एक दूसरे की नेकेड फोटो खींचती रहीं। मुझे तो तुम्हें बताते हुए भी शर्म आ रही है।’

‘सिहरन तो मुझे भी हो रही है यार। इमेजिन करके ही कि हमारी पटाखा, मेरी टोंड बॉडी वाली नेकेड पटाखा, कैमरा, फोटोग्रॉफी आहः।’

‘बस-बस ज़्यादा आहें भरने की जरूरत नहीं है। तुम मर्दों की लार ना औरतों का नाम सुनते ही ना जाने क्यों इतनी जल्दी टपकने लगती है।’

‘क्यों गुस्सा होती हो यार, मजाक को मजाक रहने दिया करो। अच्छा यह तो बताओ, मर्दों पर तो सेकेंड भर में आरोप लगा दिया। जरा औरतों के बारे में भी सच में सच बताओगी। उनकी भी फीलिंग क्या ऐसी ही नहीं होती।’

‘नहीं-नहीं, नेवर मिस्टर हसबैंड।’

‘मानना पड़ेगा कि तुम झूठ भी इतनी परफेक्टली बोलती हो कि वह सच से भी ज़्यादा बड़ा सच लगता है। खैर क्या सना मतलब कि नासिरा के घर में उसे कोई टोकता नहीं? उसके हस्बैंड कैसे बर्दाश्त करते हैं कि उसकी नेकेड बीवी को दुनिया देखकर आहें भरे।’

‘जब होंगे तब ना कोई देखेगा, टोकेगा।’

‘क्यों, क्या उसका परिवार नहीं है।’

‘नहीं, बताती तो यही है कि जब वह पढ़ रही थी तभी उसका निकाह कर दिया गया। एक लड़का भी हुआ था। कुछ दिन बाद किसी बात पर मियां-बीवी में कुछ अनबन हो गई तो मियां ने एक झटके में तीन तलाक दे दिया। इसको घर से निकाल दिया। लड़के को भी छीन लिया।

जब इसके भाई-बाप ने सुना तो दौड़े-भागे पहुंचे सुलह कराने। फिर से नासिरा को घर में रखने के लिए उसके मियां को मनाने। बड़ी मान-मनौव्वल के बाद मियां तैयार हुआ लेकिन साथ ही हलाला की शर्त भी रख दी। नासिरा को किसी मौलवी से हलाला करना था। नासिरा ने यह शर्त मानने से मना कर दिया।

पढ़ाई कर के आगे बढ़ी। नौकरी मिल गई। बाद में इसके भाइयों का निकाह हो गया तो वह सब अपने परिवार में व्यस्त हो गए। अब तक मां-बाप भी चल बसे थे। उनके ना रहने पर भाइयों-भाभियों ने इसे अपमानित प्रताड़ित करना शुरू कर दिया तो नासिरा ने सबको छोड़ दिया। सारे संबंध खत्म कर दिए।’

‘ओह यह तो बड़ी सैड स्टोरी है नासिरा की। सॉरी मुझे ऐसी परेशान बहादुर महिला के लिए पटाखा नहीं बोलना चाहिए था। वाकई मुझसे अनजाने में ही सही बड़ी गलती हुई। तुमसे उसकी जो मदद हो सके वह जरूर करना। वह वाकई एक बहादुर औरत है।’

‘बस-बस, उसके लिए इतना परेशान ना हो। पहले मेरा ट्रांसफर कराओ। नहीं तो अकेले रहते-रहते मैं भी कहीं पटाखा ना बन जाऊं। समझे। यार समझने की कोशिश करो। तुम सब वहां, मैं यहां अनजान लोगों के बीच अकेले। बहुत डर लगता है। बेटे को देखकर प्यार करने को जी तरस जाता है। बेटे वाली होकर भी बिना बच्चे वाली का सा जीवन जी रही हूं। बच्चा मां के होते हुए भी बिन मां के जैसे जी रहा है। प्लीज यार मैं यहां अब ज़्यादा दिन नहीं रह पाऊंगी।’ समायरा यह कहते-कहते फ़ोन पर ही रो पड़ी। नलिन ने पत्नी को बड़ी मुश्किल से चुप कराया।

क्हा, ‘सुनो, बस यही सेशन पूरा कर लो। कुछ ही महीने रह गए हैं। इस बार ट्रांसफर करा पाया तो ठीक है। नहीं तो स्टडी लीव, बीमारी लीव, आदि किसी भी बहाने पर चली आना। इस बीच कोशिश करता रहूँगा। हो गया तो ठीक है। नहीं तो छोड़ देना नौकरी। अब तुम्हें दोबारा वहां नहीं जाना। वहां छोड़ कर यहीं किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना। इतनी सैलरी न सही आधी तो मिल ही जाएगी ना। तुम्हें क्या लगता है, मैं, बाकी सब लोग यहां तुम्हारे बिना बहुत खुश हैं।

कुछ महीने और, फिर हम सब हमेशा साथ रहेंगे। ऐसे पैसों का भी क्या मोल जिससे पारिवारिक जीवन, सुख ही खत्म हो जाए। परिवार ही बिछुड़ जाए है। ठीक है। अब शांति से सो जाओ। कल जैसा हो नासिरा के मामले में वह बताना। जरूरी हुआ तो मैं कल ही आ जाऊंगा। ठीक है।’ ‘ठीक है।’ ‘गुड नाइट माय स्वीटहार्ट। आई लव यू सो मच।’

‘गुड नाइट डार्लिंग।’

समाप्त

अन्य रसप्रद विकल्प